Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के स्थानांतरित जज जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली

आज 20 जून,2022 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के स्थानांतरित जज जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली।उन्हें चीफ जस्टिस संजय करोल पद और गोपनीयता की शपथ शताब्दी भवन के लॉबी में साढ़े नौ बजे दिलाई।

इस अवसर पर जज,अधिवक्ता,अधिवक्ता संघो के पदाधिकारीगण व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

उनके पटना हाईकोर्ट में योगदान देने के बाद चीफ जस्टिस समेत जजों की संख्या 37 हो जाएगी।जस्टिस अमानुल्लाह इससे पूर्व भी पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में कार्य करते रहे थे।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

उनका जन्म 11 मई, 1963 को हुआ था।उनके पिता का नाम नेहालुद्दीन अमानुल्लाह था।
उन्होंने स्नातक की डिग्री रसायन शास्त्र में आनर्स के साथ ली।पटना लॉ कालेज,पटना से उन्होंने लॉ की डिग्री ली।
27 सितम्बर,1991 में कानून की प्रैक्टिस के लिए बिहार राज्य बार कॉउन्सिल में इनरोल हुए।
उन्होंने पटना हाईकोर्ट में मुख्य रूप से प्रैक्टिस की।इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की।

उन्होंने संवैधानिक,सिविल,क्रिमिनल,टैक्स,लेबर व अन्य कई मामलों में वकालत की।उन्होंने स्टैंडिंग कोंसिल के रूप बिहार सरकार का पक्ष पटना हाईकोर्ट में रखा।
पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में उन्होंने जून, 2011में शपथ ग्रहण किया।उसके बाद वे आंध्र प्रदेश में जज के रूप स्थानांतरित होने तक पटना हाईकोर्ट में जज के पद पर कार्य किया।

October, 2021, वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में पटना हाईकोर्ट से स्थानांतरित हुए थे।

20 जून को भारत बंद चक्का जाम को देखते हुए राज सरकार की गृह विभाग पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है

पटना । 20 जून को सोशल मीडिया पर भारत बंद चक्का जाम के वायरल मैसेज को देखते हुए राज सरकार की गृह विभाग पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

सभी जिले के डीएम एसएसपी को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए विभाग ने कहा है कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी जाए । रेलवे स्टेशन बस स्टेशन सरकारी संपत्ति वाली जगहों पर विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जाए।

उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, बक्सर, आरा सहित कई जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

HighAlert

राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक । रविवार को पाचं और जिलों में इंटरनेट बैन ।

अब कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया, शेखपुरा में इंटरनेट सेवा किया गया बंद ।

15 जिलों में पहले से लगी रोक को अगले 24 घंटे के लिए और बढ़ाया गया। यानी अब सोमवार तक 20 जिलों में फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया प्लैटफार्म पर तस्वीरें, वीडियो या संदेश पर रोक। रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य सरकारी सेवाएं प्रभावित नहीं ।

#Agnipath protests Updates: बिहार में अबतक कुल 145 प्राथमिकियाँ दर्ज की गई; 804 अराजक तत्वों को किया गिरफ्तार

पटना समेत विभिन्न जिलों में अबतक कुल 145 प्राथमिकियाँ दर्ज की गई । 804 अराजक तत्वों को किया गिरफ्तार, हिंसा ..आगजनी…सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने तोड़ फोड़ करने के साथ अफवाह फैलाने के आरोप में किया गया गिरफ्तार।

police

जिन व्यक्तियों एवं युवाओं की इन घटनाओं में संलिप्तता पाई जाएगी उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी …. PHQ।

Bihar police पुलिस मुख्यालय ने राज्यवासियो से की अपील:-

अपने बच्चों को किसी के बहकावे में आकर हिंसक गतिविधियों में सम्मिलित होने से रोकें।

कोई भी गलत कदम छात्रों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है अफवाहों पर कृपया नहीं ध्यान दें।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य के 17 जिलों में इन्टरनेट सेवा है निलम्बित।

राज्य में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस मुख्यालय के द्वारा बिहार पुलिस बल के अतिरिक्त अर्ध सैनिक बलों की विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है।

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आम जनता से शान्ति बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।

पटना हाईकोर्ट 21 जून, 2022 को योग का अंतरराष्ट्रीय दिवस मना रहा है

” मानवता के लिए योग ” विषय पर मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम को पटना हाई कोर्ट के परिसर में ही 21 जून को पूर्वाह्न 6 बजे से 7: 45 बजे तक मनाया जाएगा।

इस योग कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के जजों के भी भाग लेने की उम्मीद है। पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्री के अधिकारीगण और कर्मी भी उक्त योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी बार एसोसिएशन के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

देश भर के 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में इस योग के अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पटना हाई कोर्ट में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के स्टेट आयुष सोसाइटी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस बात की जानकारी पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी रजिस्ट्रार जनरल ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है।

स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, जिंदगी और मौत से आधे घंटे तक जुझते रहे यात्री

पटना एयरपोर्ट के पास ही स्पाइसजेट की विमान संख्या एसक्यू725 नंबर की विमान के इंजन में अचानक आग लगी और ब्लास्ट करने के साथ आग और बढ़ती जा रही थी । आग स्पाइसजेट के बाएं साइड में लगे इंजन में आग लगी थी ।

धमाके के साथ लोगों ने भी इस तस्वीर को भरपूर देखा और लोगों में भी इसे देखकर डर का माहौल था । आधे घंटे तक यह माहौल जिंदगी और मौत का स्पाइसजेट के अंदर बैठे यात्रियों का रहा काफी मशक्कत के बाद पटना एयरपोर्ट पर उसे उतारा गया और यात्रियों की जान बची ।

पटना में स्पाइस जेट विमान हादसे पर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने लिया संज्ञान। डीजीसीए ने एक टिक गठित कर मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।

बर्ड हिट के कारण पटना में विमान में टेक्निकल प्रॉब्लम आई थी। पटना एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित लैंडिंग करवा दिया गया।

पटना एयरपोर्ट के पास चिड़ियाघर होने के कारण अक्सर पक्षी आसमान में उड़ती रहती है इस बार इस वजह विमान से टकरा गए जिसके बाद यह हादसा हुई।

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से परिचालित होने वाली 362 ट्रेन आज रद्द रहेंगी।

छात्रों द्वारा अग्निवीर भर्ती के विरोध को लेकर आज पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से परिचालित होने वाली 362 ट्रेन आज रद्द रहेंगी।

IndianRailways

फंसे यात्रियों की सुविधा हेतु झाझा, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं धनबाद से स्पेशल ट्रेन का परिचालन

फंसे यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 19.06.2022 को पूर्व मध्य रेल द्वारा झाझा, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं धनबाद से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

  1. गाड़ी संख्या 02214 झाझा-शालीमार स्पेशल ट्रेन:

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को 23.40 बजे झााझा से प्रस्थान कर 20.06.2022 को 05.45 बजे शालीमार पहुंचेगी ।

  1. गाड़ी संख्या 07609 डीडीयू-पूर्णा स्पेशल ट्रेन:

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 21.00 बजे खुलकर 21.06.2022 को 03.30 बजे पूर्णा पहुंचेगी ।

  1. गाड़ी संख्या 02296 डीडीयू-बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन:

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.25 बजे खुलकर 21.06.2022 को 16.25 बजे बेंगलूरू पहुंचेगी ।

  1. गाड़ी संख्या 02742 डीडीयू-वास्को डी गामा स्पेशल ट्रेन:

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 21.50 बजे खुलकर 21.06.2022 को 10.30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी ।

IndianRailways
  1. गाड़ी संख्या 01034 डीडीयू-पुणे स्पेशल ट्रेन:

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.40 बजे खुलकर 21.06.2022 को 02.15 बजे पुणे पहुंचेगी ।

  1. गाड़ी संख्या 02792 डीडीयू-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन:

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 06.00 बजे खुलकर 21.06.2022 को 11.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

  1. गाड़ी संख्या 08623 धनबाद-हटिया स्पेशल ट्रेन:

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर 20.06.2022 को 04.30 बजे हटिया पहुंचेगी ।

  1. गाड़ी संख्या 08420 धनबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन:

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को धनबाद से 23.30 बजे खुलकर 20.06.2022 को 14.15 बजे पुरी पहुंचेगी ।

जहां-तहां ट्रेन के लिए फंसे यात्रियों के लिए बड़ी खबर,जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की सारणी

गोरखपुर 18 जून, 2022: 18 जून, 2022 को बिहार बन्द एवं चल रहे धरना/प्रदर्शन के कारण 90 गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत है-

निरस्तीकरणः-
एक्सप्रेस गाड़ियां- कुल 32 गाड़ियां
क्र.सं. गाड़ी निरस्तीकरण तिथि

  1. 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  2. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  3. 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  4. 12528 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  5. 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  6. 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  7. 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  8. 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  9. 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  10. 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  11. 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  12. 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  13. 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  14. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  15. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  16. 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  17. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  18. 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  19. 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  20. 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  21. 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  22. 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  23. 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  24. 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  25. 15231 बरौनी-गोड़ियां एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  26. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  27. 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  28. 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  29. 12553 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  30. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  31. 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 18 जून, 2022
  32. 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 18 जून, 2022

(02)
विशेष गाड़ियां- कुल 04 विशेष गाड़ियां

सवारी गाड़ियां- कुल 54 गाड़ियां
क्र.सं. गाड़ी निरस्तीकरण तिथि

  1. 02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  2. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  3. 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  4. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  5. 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  6. 0516़8 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  7. 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  8. 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  9. 05149 भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  10. 05150 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  11. 05151 भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  12. 05152 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  13. 05429 सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  14. 05430 बरहज बाजार-सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  15. 05431 सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  16. 05432 बरहज बाजार-सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  17. 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  18. 01748 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  19. 05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  20. 05174 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  21. 05549 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  22. 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  23. 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  24. 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  25. 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  26. 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  27. 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  28. 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  29. 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  30. 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष 18 जून, 2022
  31. 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष 18 जून, 2022
  32. 05444 मऊ-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  33. 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  34. 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  35. 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  36. 05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  37. 05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  38. 05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  39. 05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  40. 05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  41. 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  42. 05440 थावे-मसरख अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  43. 05441 मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  44. 05439 सीवान-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  45. 05442 थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  46. 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  47. 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  48. 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  49. 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  50. 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  51. 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  52. 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  53. 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  54. 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  55. 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  56. 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  57. 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022
  58. 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून, 2022

बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली संभावित परीक्षाओं की सूची और उसका संभावित समय किया निर्धारित

बीपीएसपी प्रश्न पत्र लीक मामला सुलक्षा भी नहीं है कि बीपीएसपी परीक्षा का कलैडर जारी कर दिया है बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली संभावित परीक्षाओं की सूची और उसका संभावित समय निर्धारित किया है।

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि आयोग के 2022 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी। यह संभावित समय है।

BPSC
BPSC

बता दें कि यह परीक्षा 8 मई को ली गई थी, जिसमें प्रश्न पत्र लीक हो जाने की वजह से सभी केन्द्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले की जांच चल रही है।

ये परीक्षाएं कब ली जाएंगी जानिए

  • सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर- अक्टूबर तक
  • सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर- अक्टूबर तक
  • सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर -अक्टूबर तक
  • सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर अक्टूबर तक
  • बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी
  • सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त में ली जाएगी
  • सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर- अक्टूबर तक ली जाएगी
  • राजकीय पॉलिटेक्निक राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त- नवंबर तक ली जाएगी
  • राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर- नवंबर तक ली जाएगी
  • परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- सितंबर में ली जाएगी
  • केक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) की परीक्षा सितंबर में ली जाएगी
  • हायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- नवंबर में ली जाएगी।

रक्षा मंत्रालय के उपक्रमों और सुरक्षा बलों में अग्निवीरों के लिए 10 फीसद आरक्षण बड़ी पहल – सुशील कुमार मोदी

पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्ससभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के सभी 16 उपकर्मोंं, इंडियन कोस्ट गार्ड, केंद्रीय सुरक्षा बलों और असम रायफल्स में अग्निवीरों को लिए 10 फीसद आरक्षण देने की बड़ी घोषणा कर केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं का भरोसा जीतने की गंभीर पहल की।

  • आरक्षण, उम्र सीमा में छूट और विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता देने से काफी हद तक दूर होगी अग्निवीरों की शिकायतें।
  • छात्र बरतें संयम और सेना भर्ती के अवसर का उठायें लाभ

श्री सुशील मोदी ने कहा कि अग्निवीरों को जो आरक्षण मिलेगा, वह पूर्व सैनिकों को मिलने वाले आरक्षण के अतिरिक्त होगा। अग्निपथ योजना के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में 2, 3 और 5 वर्ष तक की छूट देने का निर्णय भी किया जा चुका है।

SushilKumarModi

उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर सरकार ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण और प्राथमिकता संबंधी जो घोषणाएं कीं, उससे शिकायतें काफी हद तक दूर हुईं।

श्री मोदी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों में 70 हजार से अधिक पद खाली हैं और सेना अग्निवीरों की भर्ती जल्द शुरू करने वाली है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे संयम से काम लें और सामने आये अवसर का लाभ उठाने के लिए भर्ती प्रक्रिया में पूरे मनोयोग से शामिल हों।

बिहारी देश की रक्षा के लिए याद किये जाते हैं

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार में जारी हिंसा को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहां है कि बिहार में पांच दिनों से जो चल रहा है उसके पीछे बिहार के विरोधी दल शामिल है और एक खास एजेंडा के तहत बिहार को तबाह किया जा रहा है।

बिहार में जो भी हो रहा है वह एक सुनियोजित रूप से साजिश का हिस्सा है वही इस दौरान प्रशासन की भूमिका अच्छी नहीं है। उपद्रवी एक रणनीति के तहत बीजेपी के पार्टी दफ्तर और नेता को टारगेट कर रहा है छात्रों को लगता है कि उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो उन्हें हम लोगों से बात करनी चाहिए ।

हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से ना तो उनके सहयोगी जदयू और हम पार्टी इत्तेफाक रखते हैं बात विपक्ष की करे तो पहले से ही इस योजना को लेकर बीजेपी पर हमलावर है । वही बिहार के कई पूर्व सैनिकों ने संजय जायसवाल के इस बयान को बिहार के शहीद सैनिक के प्रति अपमान बताया है और मांग किया है कि सरकार आक्रोशित छात्रों से बात करे क्यों कि जिन इलाकों में हिंसा हो रही है ये वही इलाका है जिन इलाकों से सबसे अधिक युवा भारतीय फौज में है साथ ही इन इलाकों के युवा फौज में जाने को लेकर होश सम्भालते ही तैयारी शुरु कर देते हैं ।

देश को जब भी जरूरत पड़ी बिहारी सबसे आगे रहा है

कारगिल युद्ध में बिहार के 16 सैनिक शहीद हुए थे । वही हाल ही में लद्दाख के गलवान घाटी में LAC पर चीनी सैनिकों के साथ जो हिंसक झड़प हुई थी उसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए। इनमें से 5 जवान बिहार के थे, जिसमें से 4 सिपाही और एक हवलदार थे।

आज जिस मसौढ़ी में सबसे ज्यादा बवाल हुआ है वो वही मसौढ़ी है जहां सेना के शहादत की लम्बी फेहरिस्त रही है ऐसा एक भी गांव नहीं है जिस घर में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स का जवान ना हो हाल ही में गलवान घाटी में भारत-चीन झड़प में शहीद हुए जवान इसी इलाके के तारानगर सिकरिया गांव के सुनील कुमार थे जो चीनी सैनिक से लड़ते हुए शहीद हो गये थे ।याद है पुलवामा की घटना उस घटना में भी तारेगना मठ निवासी सीआरपीएफ के हवलदार संजय कुमार सिन्हा शहीद हो गये थे इसी तरह कारगिल युद्ध में शहीद हुए नायक गणेश प्रसाद यादव इसी इलाके से थे ।

इसी तरह बक्सर,आरा ,नवादा .समस्तीपुर,सहरसा,मधेपुर,वैशाली छपरा ,सिवान सहित जिन जिलों में सबसे अधिक हिंसा हुई है उन जिलों में देश के लिए शहीद हुए जवानों में कई नाम दर्ज है। कारगिल युद्ध में बिहार के जो 16 जवान शहीद हुए थे वे सभी इन्हीं उपद्रव ग्रस्त इलाके से आते है और आज भी इन इलाकों का युवा होश संभालते ही सेना बनने के लिए दौर शुरु कर देता है ।

कारगिल में शहीद बिहारी जवान मेजर चन्द्र भूषण द्विवेदी (शिवहर), नायक गणेश प्रसाद यादव (पटना), नायक विशुनी राय (सारण) नायक नीरज कुमार (लखीसराय),नायक सुनील कुमार (मुजफ्फरपुर),लांस नायक विद्यानंद सिंह (आरा)लांस नायक राम वचन राय (वैशाली), हवलदार रतन कुमार सिंह (भागलपुर),अरविंद कुमार पाण्डेय (पूर्वी चम्पारण),प्रमोद कुमार (मुजफ्फरपुर),शिव शंकर गुप्ता (औरंगाबाद),हरदेव प्रसाद सिंह (नालंदा)एम्बू सिंह (सीवान),रमन कुमार झा (सहरसा) हरिकृष्ण राम (सीवान), प्रभाकर कुमार सिंह (भागलपुर)

गलवान घाटी में LAC पर चीनी सैनिकों के साथ जो हिंसक झड़प में शहीद हुए जवान कुंदन कुमार सहरसा, अमन कुमार समस्तीपुर, चंदन यादव भोजपुर,कुंदन ओझा भोजपुर जय किशोर सिंह वैशाली और सुनील कुमार पटना से थे। कल सुबह मोहिउद्दीननगर में जहां ट्रेनों में आग लगायी गयी थी अमन कुमार सिंह उसी स्टेशन से बॉर्डर पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ते थे।

हाल ही में लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई थी. इस सड़क हादसे में सात जान शहीद हो गए थे. इसमें पटना के पालीगंज के रहने वाले लाल रामानुज प्रसाद (Ladakh Accident Ramanuj Yadav Martyred) भी शामिल थे।

पुलवामा हमले में बिहार के दो जवान शहीद हुए थे रतन कुमार ठाकुर कहलगांव भागलपुर के रहने वाला था और पटना मसौढ़ी का संजय कुमार सिन्हा थे । बक्सर के विक्रम सिंह की शहादत को कौन भूल सकता है ऐसे में अग्निवीर को लेकर बिहार में जारी हिंसा को जाति और राजनीति के चश्मे से ना देखे बिहार ने देश की सरहद की हिफाजत में बहुत कुछ खोया है और ये जो हिंसा पर उतारु जो युवा है उसमें बहुत सारे ऐसे हैं जिनमें देश के लिए लड़ने और शहीद होने का जजवा है ।ऐसे में इस हिंसा को एक खास जाति ,राजनीति और उपद्रवी तत्वों से जोड़ कर देखना सत्य से मुंह चुड़ाने जैसा होगा।

जहानाबाद के भेवड़ गांव में एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई

बड़ी खबर जहानाबाद से है, जहां कड़ौना ओपी क्षेत्र के भेवड़ गांव में एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल 15 जून को शाम 3:00 बजे के बाद बच्चा अपनी मां के साथ निकला था उसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चल पा रहा था।

परिजनों ने इसको लेकर थाने में शिकायत भी की थी आज सुबह गांव के पास स्थित एक आहार से बच्चे का शव बरामद किया गया । जिसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए सूचना के बाद कड़ौना ओपी पुलिस के साथी एसडीपीओ अशोक पांडे खुद घटनास्थल पर पहुंचे।

लेकिन आक्रोशित लोगों को समझाना मुश्किल हो रहा था सूत्रों की माने तो गुस्साए लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की।

हत्या या आत्महत्या को लेकर पूछे गए सवाल पर एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

अग्निपथ को लेकर आज चौथे दिन भी विरोध प्रर्दशन जारी

अग्निपथ को लेकर आज चौथे दिन भी पूरे देश में हंगामा जारी है वही बिहार में सुबह से ही छात्र अपने अंदाज में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली से खबर ये आ रही है की केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तमाम सीनियर अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया है और उनसे अग्निपथ योजना को लेकर उत्पन्न हालात पर चर्चा कर रहे हैं ।वही मीडिया इस मसले को ऐसे दिखा रहा है कि यह समस्या सिर्फ बिहार का है जबकि इसको लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा है । 

BJP office

1—मोदी से देश की जनता लड़ रही है                                

2014 में जब से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से मोदी ने देश,जनता और संविधान की विरुद्ध जितने भी फैसले लिए हैं उस फैसले साथ लोकतंत्र का स्तम्भ कहे जाने वाला मीडिया ,न्यायपालिका और ब्यूरोक्रेसी पूरी तौर पर मोदी के फैसला के साथ खड़ा रहा है वही इस देश में मोदी के साथ साथ जो एक नया वर्ग पैदा लिया है जिसे हम लोग गोबर वीर कहते हैं ये वीर ऐसा है जो मोदी फैसला लिए नहीं कि उनके फैसले के पक्ष में पहले राजा के दरबार में जो भाट रहा करता था उसी भाट के तरीके से गुन गुन करना शुरू कर देता है।विपंक्ष का हाल यह है कि वो अभी भी इसी उम्मीद में बैठा है कि जनता तस्तरी लाकर उसे सत्ता दे दे।               

इतनी प्रतिकूल परिस्थिति के बावजूद इस देश की जनता में आज भी इतनी ताकत बची हुई है जिसके सहारे मोदी जैसे मजबूत प्रधानमंत्री को नोटबंदी,जीएसटी ,सीसीए एनआरसी और किसान बिल जैसे नीतिगत फैसलों में सुधार लाने को मजबूर किया है जिसके अच्छाई को लेकर मीडिया ,ब्यूरोक्रेसी और गोबर वीर 24 घंटे स्तुतिगान  कर रह थे ।

2—अग्निवीर योजना में भी सुधार का सिलसिला शुरु हो गया है         

मोदी के आठ वर्षो के शासनकाल पर गौर करिएगा तो यह महसूस होगा कि नीतिगत फैसले ऐसे लेते हैं जैसे कोई इभेन्ट हो ।कोई चर्चा नहीं कोई विचार नहीं बस अचानक घोषणा कर देना है नोटबंदी से शुरू करिए और अग्निवीर तक पहुंच जाइए ,घोषणा पहले हुआ और जैसे ही हंगामा हुआ सरकार निर्णय में बदलाव लाना शुरु कर दिया ये सरकार के कामकाज का तरीका नहीं है क्यों कि किसी भी नीतिगत निर्णय लेने से पहले सरकार को संसद या फिर संसदीय कार्य समिति है जिसमें चर्चा करनी चाहिए इससे बहुत सारी बाते पब्लिक डोमेन आनी शुरु हो जाती है लेकिन मोदी को इस लोकतांत्रिक तरीके पर भरोसा ही नहीं है और यही समस्या है जिसके कारण मोदी को कई फैसले वापस लेना पड़ा है ।योजना की घोषणा के बाद से अभी तक दो सुधार हो चुके हैं और जिस तरीके से देश की राज्य सरकार मोदी के इस फैसले पर सवाल खड़े करने लगे हैं इससे लग रहा है कि आने वाले समय में कई और सुधार हो सकते हैं ।

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अभी भी भारत सरकार के नौकरी में 10 प्रतिशत सेना को आरक्षण है लेकिन 2014 के बाद केन्द्र सरकार जिस तरीके से लगातार वैकेंसी में कभी कर रहा है ऐसे में पूर्व सैनिकों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ कहा मिल रहा है, लाखों सैनिक अभी बेरोजगार है जो पेंशन के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर है वही नौकरी को लेकर सरकार की जो नीति है उसमें आने वाले समय में सरकारी नौकरी पुलिस और अर्धसैनिक बल को छोड़ दे तो अधिकांश सेक्टर का तो निजीकरण होने जा रहा है ऐसे में जो कहां जा रहा है कि  पूर्व सैनिकों को नौकरी मिलेगा वो कहां सम्भव है बात निजी सेक्टर की करे तो सेना को ऐसा क्या पढ़ाया जाएगा जिनके सहारे वो निजी सेक्टर में नौकरी लेने में कामयाब हो सकते हैं वहां तो और भी प्रतियोगिता है मोदी भक्त एक पूर्व सैनिक के शब्दों में कहे तो यह फैसला देशद्रोह के समान है ।

3—अग्निवीर सिर्फ बिहार का मसला नहीं है

पूरा देश का यूथ इस फैसले के खिलाफ है ये बात सही है कि अग्निवीर के खिलाफ सबसे उग्र प्रतिक्रिया बिहार से ही शुरु हुआ है और आज भी जारी है लेकिन इस योजना के खिलाफ सिर्फ बिहार के ही बच्चे हैं ऐसा कतई नहीं है ,यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी विरोध हो रहा है वहां के बच्चे सबसे अधिक सेना में, हां विरोध का तरीका अलग अलग है जरूर है ।

जहानाबाद के टेहटा में अग्नीपथ योजना को लेकर बंद के दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया

थाने के सामने खड़ी बस और ट्रक में आग लगा दी। सूचना मिलते ही एसपी और डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन उसके बाद शहर के अलग-अलग दो तीन जगह पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

पत्थरबाजी की घटना के बाद शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बाजार और घरों से ढूंढ ढूंढ कर पुलिस ने लोगों को निकाला।

अभी जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार लगभग 25 लोगों को पत्थरबाजी के आरोप में और आगजनी की घटना के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसपी और डीएम दोनों घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।

बिहार बंद को देखते हुए राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू

अग्निपथ योजना का विरोध और बिहार बंद को देखते हुए राज्य के कई जिलों में 144 धारा लागू कर दी गई है। और किसी भी तरीके के धरना प्रदर्शन जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । सरकार ने हिंसक वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है ।

पटना के साथ-साथ 9 जिलों में अर्धसैनिक बल की टुकड़ी तैनात की गई है जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विशेष पुलिस बल के साथ बीएमपी के जवान को तैनात किया है और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश देर रात गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है। इस संबंध में सभी जिला अधिकारी एसपी एसएसपी को पूरी सख्ती बरतने और कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

बिहार के हिंसाग्रस्त इलाको का इटरनेट सेवा बंद कर दिया गया

जन सुराज की सोच को लेकर प्रशांत किशोर का तूफानी दौरा जारी; जहानाबाद में युवाओं, महिलाओं और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ किया संवाद

प्रशांत किशोर जन सुराज की सोच को लेकर बिहार के अलग अलग जिलों में जा रहे हैं। इसी क्रम में आज वे जहानाबाद पहुंचे। यहां पहुंचने से पहले पटना जिले के धनरुआ में युवाओं द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके बाद जहानाबाद में अलग अलग कई कार्यक्रमों में उन्होंने प्रबुद्ध नागरिकों, महिलाओं और युवाओं से जन सुराज की सोच को लेकर संवाद किया और लोगों के सभी सवालों के जवाब दिए।

जन सुराज का अगर कोई दल बनेगा तो, वो बिहार के सभी सही लोगों का दल होगा
प्रशांत किशोर ने जन सुराज के विचार को रेखांकित करते हुए बताया कि जन सुराज के माध्यम से वह लोगों के साथ संवाद स्थापित करना चाहते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा, “उद्देश्य है बिहार में एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना। सत्ता परिवर्तन हमारा मकसद नहीं है। अगर पदयात्रा के बाद सब लोगों की सहमति से कोई दल बनता भी है तो वो बिहार के सभी सही लोगों का दल होगा, प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा। सब मिलकर अगर तय करेंगे तो दल बनाया जाएगा। मैं अभी लोगों से बात करने, उनकी समस्याओं को समझने में अपना पूरा वक्त लगा रहा हूं।”

बिहार को विकसित बनाना है तो यहां के लोगों को साथ मिलकर प्रयास करना होगा
बिहार की बदहाली पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग विकास का दावा कर रहे हैं अगर उनको सच मान भी लिया जाए तो भी देश में सबसे ज्यादा अशिक्षित लोग, बेरोजगार लोग, गरीब लोग बिहार में रहते हैं। बिहार के विकास के लिए सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास पर बल देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि देश के अग्रणी राज्यों में अगर बिहार को खड़ा करना है तो बिहार के लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा।

समाज में रहेंगे, समाज को समझने का प्रयास करेंगे
प्रशांत किशोर ने कहा की वह 2 अक्तूबर से पाश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम से पदयात्रा शुरू करेंगे। इस पदयात्रा के माध्यम से वो बिहार के हर गली-गांव, शहर-कस्बों के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। उनसे समझेंगे कि कैसे बिहार को बेहतर बनाया जा सकता है। पदयात्रा में जब तक पूरा बिहार पैदल न चल लें तब तक वापस पटना नहीं जाएंगे, समाज में रहेंगे, समाज को समझने का प्रयास करेंगे। इसका एक ही मकसद है कि समाज को मथ कर सही लोगों को एक साथ एक मंच पर लाना।

प्रशांत किशोर की अपील – हिंसा नहीं करें आंदोलनकारी छात्र
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे आंदोलनकारी युवाओं से प्रशांत किशोर ने अपील करते हुए कहा कि अगर आंदोलन को सफल बनाना है तो विरोध प्रदर्शन का अहिंसात्मक तरीका अपनाएं और मजबूती से अपनी बात रखें।

संजय जायसवाल के आवास पर भीड़ ने बोला हमला, जमकर किया तोड़फोड़

बेतिया। अस्पताल रोड स्थित प्रदेश अध्यक्ष के आवास को बनाया गया निशाना जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है।मौके पर एसपी पहुंचे और भीड़ को खदेड़ दिया गया है।

वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि मेरे घर को उड़ाने की साजिश थी,और पेट्रोल डीजल फेंक कर आग लगाने का प्रयास किया गया है ।

हमले के वक्त घर मे ही मौजूद थे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल वही प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल कहा कि जैसी कार्रवाई होनी चाहिए वैसी कार्रवाई प्रशासन ने नहीं कि है

जवानों के लिए मेडिकल कैंप अयोजित, फ्री में कराया गया इलाज

जहानाबाद । जहानाबाद समादेष्टा -सह- जिला अग्निशाम कार्यालय, जहानाबाद में गृहरक्षकों, अग्निशमन कर्मी तथा उनके परिवार के लिए चिकित्सीय जाँच शिविर मेडरिक हाॅस्पीटल कनौदी के सौजन्य से आयोजित किया गया।

जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, जहानाबाद द्वारा बताया गया कि इस चिकित्सीय जाँच शिविर में बहुत सारे गृहरक्षक एवं उनके परिवार, अग्निशमन के कर्मियों द्वारा अपना स्वास्थ्य जाँच कराकर चिकित्सीय लाभ लिया गया।

इस कार्यक्रम में जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी श्री प्रभा कुमारी मौजूद रहीं।

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 20 जगहों से ज्यादा जगहों पर ट्रेनों को रोका गया है, 79 ट्रेन रद्द किया गया, 40 ट्रेन शार्ट टर्मिनेट किया गया

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी जानकारी. 3 ट्रेनों का समय बदला गया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से 124 ट्रेनों को नियंत्रित किया गया भारत की सुरक्षा में आरपीएफ जीआरपी के अलावा स्थानीय प्रशासन को भी लगाया गया.

आज आरक्षित या अनारक्षित दोनों ट्रेनों के टिकट कैंसिलेशन का कोई चार्ज नहीं कटेगा..

यात्रियों के लिए ट्रेनों में भोजन पानी की व्यवस्था की गई है.

हंगामा खत्म होने पर लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.

रेलवे से संबंधित सूचनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रत्येक आधे घंटे पर बुलेटिन के माध्यम से अपडेट भी किया जा रहा है..

इसके अलावा अलग अलग स्टेशनों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है

trainfire

बेकाबू हुआ बिहार

जिसका डर था वही हुआ अग्निपथ को लेकर जारी आंदोलन बिहार के 30 जिला मुख्यालय होते हुए अब छोटे छोटे कस्बों में पहुंच गया है ।सुबह के 11 बजे तक जो खबरें आ रही है उसके अनुसार बिहार में अभी तक छह जगहों पर ट्रेनों में आग लगने की घटना घट चुकी है रेलवे प्रशासन के अनुसार बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर सुबह चार बजे से ही 50 से अधिक ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी है ।पटना -मुगलसराय,समस्तीपुर -गोरखपुर और बरौनी हाजीपुर रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह के प्रभावित है वही एक दर्जन से अधिक एनएच पर सुबह से ही छात्र डटे हुए हैं वही इस बीच पुलिस मुख्यालय ने हालात को देखते हुए पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

आज सुबह से जहां अभी तक सबसे अधिक हिंसा हुई है वो वह इलाका है जहां बिहार से सबसे अधिक बच्चे सेना में जाते हैं मोहिउद्दीन नगर जहां हर घर में कोई ना कोई सेना में जरूर है वहां आज सुबह सुबह सेना की तैयारी कर रहे छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दिया ऐसा ही कुछ आरा के कुल्हड़िया ,लखीसराय, सुपौल और बेतिया में भी देखने को मिला है ।

इस बीच पटना स्थित बीजेपी दफ्तर सहित राज्य के तमाम जिले में स्थित बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया ।

1—आरा —आक्रोशित सैन्य अभ्यर्थियो ने कुल्हड़िया में पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दिया है जिस वजह से सासाराम पैसेंजर ट्रेन की 2 बोगी जलकर राख हो गया है ।

2—समस्तीपुर — बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई आग । दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी ट्रेन । ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक उपद्रवियों ने ट्रेन में जमकर की तोड़फोड़ और लूटपाट । समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास की घटना।

3—समस्तीपुर— जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में छात्रों ने लगाई आग । ट्रेन की दो बोगी जलकर खाक ।अग्निपथ योजना को लेकर कल से जारी है छात्रों का प्रदर्शन । हाजीपुर बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीन नगर स्टेशन की घटना ।

4—आरा—-दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी हजारों की संख्या में जुटे युवाओं ने मुगलसराय पटना रेल खंड के बिहिया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को किया जाम कर रहे हैं प्रदर्शन रेल परिचालन बाधित

5—-वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है।

6—नालंदा में रेलवे ट्रैक पर आग लगाई, हाईवे जाम
नालंदा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी। राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी फाटक पर सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने ट्रैक को जाम किया। NH- 20 पर जाम लगा दिया। इसके चलते दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।

7—-बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर आगजनी
बेगूसराय के लखमीनिया स्टेशन पर अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर की आगजनी कर रहे हैं। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी जारी है।

8—औरंगाबाद में NH-2 के जसोईया मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी। जिसके चलते 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

9—बक्सर – आज तीसरे दिन भी सुबह 5 बजे से दिल्ली पटना कोलकाता रेलवे ट्रैक को छात्रों ने किया जाम , अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोका , डुमरांव स्टेशन के पास हजारो युवा सुबह 5 बजे से ही जुट कर रेलवे ट्रैक पर कर रहे है नारेबाजी ।

10–औरंगाबाद–युवा अभ्यर्थियों ने जाखिम के समीप रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को किया जाम जिससे लगभग तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा और विभिन्न स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण गाड़ियां खड़ी रही।सबसे बड़ी घटना दाउदनगर में घटी जहां प्रदर्शनकारियों ने भखरुआ मोड़ को जमकर जमकर आगजनी की और दाउदनगर हसपुरा पथ स्थित एक निजी स्कूल को अपना निशाना बनाया है ।

11—बेतिया छात्रों ने बेतिया रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़ फोड़ कर दिया है लगभग 3 घंटे रणभूमि बना है बेतिया रेलवे स्टेशन

12—समस्तीपुर —छात्रों का हंगामा जारी कई पुलिस वाहन को बनाया निशाना दोनों तरफ से जमकर चला रोड़ा पत्थर एसपी ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग

13—लखीसराय — सेना में अग्निपथ योजना का लखीसराय में भारी विरोध
विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में लगायी आग

14—-अरवल: अग्नीपथ योजना को लेकर छात्रों का आक्रोश प्रदर्शन

NH-139 को कई जगह पर किया जाम

जाम से कई जगह पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार
15—नवादा में बवाल जारी ।
नवादा में तीसरा दिन भी छात्रों का बवाल जारी है. जिले के हिसुआ के विश्व शांति चौक पर आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर की आगजनी और तोड़फोड़ जमकर बबाल काटा। उग्र छात्र तिलैया जंक्शन पहुंच कर रेलवे ट्रैक को किया जाम

16—सुपौल – आक्रोशित युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में किया प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग।
सुपौल सदर बाजार में आज युवाओं ने अग्निपथ का विरोध करते हुए सड़क जाम और प्रदर्शन किया, इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने ट्रेन में भी आग लगा दिया।

यह मामला सदर बाजार के लोहिया नगर चौक ढाला के समीप का है जहां आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर बबाल काटा, इस दौरान ट्रेन को रोककर उसमे आग भी लगा दिया।

17–सासाराम –छात्रों ने पुरानी जीटी रोड पर जमकर तोड़फोड़ किया है। कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया है इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई है ।

18—बाढ़ ।बख्तियारपुर के बाईपास रोड में छात्रों ने सेना के अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क जाम कर दिया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने इस योजना को अ लोकतांत्रिक बताते हुए वापस लेने की मांग की है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है ।छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

19—लखीसराय–छात्रों का उपद्रव जारी विक्रमशिला के बाद छात्रों ने जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में भी लगाई आग
लखीसराय में दो ट्रेनों में लगाई आग पुलिस और छात्रों में हिंसक झड़प जारी कई पुलिस वाले हुए घायल
स्थिति हुआ बेकाबू।

20—बेतिया– प्रदर्शनकारियों छात्रों ने स्टेशन पर तोड़-फोड़ करने के बाद ट्रेन में लगायी आग पूरे स्टेशन परिसर में मचा कोहराम।

21—खगड़िया –छात्रों कोसी एक्सप्रेस को रोका,रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित….
NH-31 पर टायर जलाकर कर रहे हैं प्रदर्शन,वाहनों की लगी लंबी लाइन….
मानसी -सहरसा और मानसी कटिहार- रेलखंड हुआ बाधित..
मानसी थाना इलाके में हो रहा प्रदर्शन.