Press "Enter" to skip to content

जवानों के लिए मेडिकल कैंप अयोजित, फ्री में कराया गया इलाज

जहानाबाद । जहानाबाद समादेष्टा -सह- जिला अग्निशाम कार्यालय, जहानाबाद में गृहरक्षकों, अग्निशमन कर्मी तथा उनके परिवार के लिए चिकित्सीय जाँच शिविर मेडरिक हाॅस्पीटल कनौदी के सौजन्य से आयोजित किया गया।

जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, जहानाबाद द्वारा बताया गया कि इस चिकित्सीय जाँच शिविर में बहुत सारे गृहरक्षक एवं उनके परिवार, अग्निशमन के कर्मियों द्वारा अपना स्वास्थ्य जाँच कराकर चिकित्सीय लाभ लिया गया।

इस कार्यक्रम में जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी श्री प्रभा कुमारी मौजूद रहीं।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »