बड़ी खबर जहानाबाद से है, जहां कड़ौना ओपी क्षेत्र के भेवड़ गांव में एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल 15 जून को शाम 3:00 बजे के बाद बच्चा अपनी मां के साथ निकला था उसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चल पा रहा था।
परिजनों ने इसको लेकर थाने में शिकायत भी की थी आज सुबह गांव के पास स्थित एक आहार से बच्चे का शव बरामद किया गया । जिसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए सूचना के बाद कड़ौना ओपी पुलिस के साथी एसडीपीओ अशोक पांडे खुद घटनास्थल पर पहुंचे।
लेकिन आक्रोशित लोगों को समझाना मुश्किल हो रहा था सूत्रों की माने तो गुस्साए लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की।
हत्या या आत्महत्या को लेकर पूछे गए सवाल पर एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।