Press "Enter" to skip to content

#Agnipath protests Updates: बिहार में अबतक कुल 145 प्राथमिकियाँ दर्ज की गई; 804 अराजक तत्वों को किया गिरफ्तार

पटना समेत विभिन्न जिलों में अबतक कुल 145 प्राथमिकियाँ दर्ज की गई । 804 अराजक तत्वों को किया गिरफ्तार, हिंसा ..आगजनी…सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने तोड़ फोड़ करने के साथ अफवाह फैलाने के आरोप में किया गया गिरफ्तार।

police

जिन व्यक्तियों एवं युवाओं की इन घटनाओं में संलिप्तता पाई जाएगी उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी …. PHQ।

Bihar police पुलिस मुख्यालय ने राज्यवासियो से की अपील:-

अपने बच्चों को किसी के बहकावे में आकर हिंसक गतिविधियों में सम्मिलित होने से रोकें।

कोई भी गलत कदम छात्रों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है अफवाहों पर कृपया नहीं ध्यान दें।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य के 17 जिलों में इन्टरनेट सेवा है निलम्बित।

राज्य में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस मुख्यालय के द्वारा बिहार पुलिस बल के अतिरिक्त अर्ध सैनिक बलों की विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है।

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आम जनता से शान्ति बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »