Press "Enter" to skip to content

डीजल,पेट्रोल,CNG, रसोई गैस एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में कल पटना के ऑटो चालक विरोध प्रदर्शन करेंगें

पटना । बिहार समेत पूरे भारत में डीजल,पेट्रोल,CNG, रसोई गैस एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में कल पटना के ऑटो चालक विरोध प्रदर्शन करेंगें।

आज शनिवार पटना जंक्शन पर टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में कार्यरत ऑटो यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक राजकुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

Auto

बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय हुआ कि कल रविवार को पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में दिन के 11 बजे एक अनोखे जुलूस के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौराहा तक जाएगा।

More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »