Press "Enter" to skip to content

पटना हाई कोर्ट में नेपाली नगर/ राजीवनगर से संबंधित मामले पर सुनवाई अब 2 अगस्त,2022 को की जाएगी

इस मामलें पर आज जस्टिस संदीप कुमार के कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन एडवोकेट जनरल के चीफ जस्टिस के कोर्ट में व्यस्त रहने के कारण सुनवाई नही हो सकी।

इस मामले पर सुनवाई शुरू होते ही एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कोर्ट को कहा कि यह मामला नेपाली नगर /राजीव नगर के 400 एकड़ जमीन का चल रहा है।600 एकड़ जमीन का मामला यह नही है ,इसके बाद भी इसके अगर कोई व्यक्ति राजीव नगर में अपने बने हुए मकान में कुछ काम करवाता है, तो पुलिस आकर उसे रोक दे रही है ।

इस पर कोर्ट ने कहा कि जो भी बात कहनी है उसे रिट याचिका दायर कर कहा जाय, ताकि कोर्ट उचित निर्देश दे सके। कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के वकील को कहा कि वह बोर्ड के एमडी से इस संबंध में बात करे और उस इलाके में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहें।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

अगर कंट्रोल रूम बन जाता है, तो उसे सेटेलाइट से जोड़ कर वहीं से इस इलाके की जमीन पर किये जा रहे किसी भी निर्माण को देखा जा सकता है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »