Press "Enter" to skip to content

पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर कार और बाइक में जोरदार टक्कर

जहानाबाद । जहानाबाद में पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के नन्दनपुरा गांव के समीप की है। घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि घर मे बहन की शादी है। जिसे लेकर कुछ काम से एक ही बाइक पर सवार होकर तीनो जा रहे थे तभी अचानक बाइक का पिछला टायर ब्लास्ट हो गया और सामने से आ रही कार से टकरा गई।

जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गए। मृतक युवक की पहचान गया जिले …गांव निवासी इंद्रदेव मांझी के रूप में की गई। जबकि दोनो घायल मखदुमपुर थाना के कलानौर गांव के रहने वाले है। घायल ने बताया कि मृतक अपने साली की शादी में अपने ससुराल कलानौर आये हुए थे। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और बाइक में हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गए।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »