पटना एयरपोर्ट के पास ही स्पाइसजेट की विमान संख्या एसक्यू725 नंबर की विमान के इंजन में अचानक आग लगी और ब्लास्ट करने के साथ आग और बढ़ती जा रही थी । आग स्पाइसजेट के बाएं साइड में लगे इंजन में आग लगी थी ।
धमाके के साथ लोगों ने भी इस तस्वीर को भरपूर देखा और लोगों में भी इसे देखकर डर का माहौल था । आधे घंटे तक यह माहौल जिंदगी और मौत का स्पाइसजेट के अंदर बैठे यात्रियों का रहा काफी मशक्कत के बाद पटना एयरपोर्ट पर उसे उतारा गया और यात्रियों की जान बची ।
पटना में स्पाइस जेट विमान हादसे पर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने लिया संज्ञान। डीजीसीए ने एक टिक गठित कर मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।
बर्ड हिट के कारण पटना में विमान में टेक्निकल प्रॉब्लम आई थी। पटना एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित लैंडिंग करवा दिया गया।
पटना एयरपोर्ट के पास चिड़ियाघर होने के कारण अक्सर पक्षी आसमान में उड़ती रहती है इस बार इस वजह विमान से टकरा गए जिसके बाद यह हादसा हुई।