Press "Enter" to skip to content

Bihar Weather Update: बिहार में भारी ठंड, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

पटना । बिहार में नए साल की शुरुआत भारी ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से होने की उम्मीद है। बुधवार को तापमान में एकदम से गिरावट देखी गई। इससे ठंड में भारी बढ़ोतरी हुई।

पटना में अधिकतम तापमान बुधवार को महज 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार के मुकाबले 5 डिग्री कम रहा।

fogy weather

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं।

इसके बाद ठंड में हल्की राहत मिल सकती है। अगले 72 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। यानी कि नए साल की शुरुआत में ठंड कम होने की उम्मीद है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

पटना में अधिकतम तापमान बुधवार को महज 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार के मुकाबले 5 डिग्री कम रहा।इसी तरह वाल्मीकिनगर में 15.2, मोतिहारी में 15.5, सीतामढ़ी में 15.7 और मुजफ्फरपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। जबकि पूर्वी एवं दक्षिणी बिहार के अन्य हिस्सों में दिन का पारा 20 डिग्री से ऊपर ही रहा।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »