सीवान । सीवान में एक अज्ञात युवती का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया हैं। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का शव बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के चंवर से बरामद किया गया है।
गांव के छोटे बच्चे शौच करने गये हुए थे तभी उन्होंने एक युवती का सिरकटा शव देखा। बच्चों ने जब शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की।
लेकिन सिर कटा होने की वजह युवती की पहचान नहीं हो सकी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवती का सिर कहीं काटा गया है। फिर शव को लाकर सूनसान स्थान पर फेंक दिया गया होगा। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया और युवती की पहचान में जुटी हुई है। लोग कई तरह के चर्चा कर रहे है।