पटना एयरपोर्ट पर पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने कहा कि फ्लाइट में बम है। उसके बाद हालात ऐसे हो गए कि यात्रियों में दहशत फैल गया तत्काल पूरे मामले की जानकारी पायलट ने एटीसी को दी फ्लाइट को टेक ऑफ होने से रोका गया।
उसके बाद आनन-फानन में पूरे एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया और इमरजेंसी सिस्टम को फ्लाइट के आस पास बुला लिया गया ।उसके बाद पटना पुलिस की टीम पहुंची एटीएस की भूमि स्क्वायर डॉग स्क्वायर की विशेष टीम पहुंची और लगभग 3:30 घंटे के तलाशी के बाद टीम को कुछ नहीं मिला ।
फ्लाइट में तलाशी अभियान चलाने के बाद एटीएस बम स्क्वायड के बिहार प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि लगभग 3 घंटे की तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला ।
उसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया यात्रियों का कहना था कि फ्लाइट को जल्द भेजा जाए इसी दौरान डीजीसीए ने फ्लाइट टिकट की अनुमति नहीं दी और फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा ।उसके बाद यात्रियों का जमकर हंगामा हो गया। फ्लाइट सुबह 9:00 बजे जाएगी।