मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में सोये हालत में व्यक्ति की हत्या, भाई ने ही भाई की गडासे से काटकर की हत्या। मुजफ्फरपुर के देवरिया थानाक्षेत्र के सुहासा में हत्या।
साहेबगंज के हुस्सेपुर के रहने वाला है मृतक सुरेश राय, देवरिया थाना क्षेत्र के सुहासा में बथान में सोया था सुरेश राय।
बड़े भाई ने संपत्ति के लिए की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच, शव को पोस्टमार्टम के किये SKMCH भेजा।