Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

मुजफ्फरपुर में सोये हालत में व्यक्ति की हत्या

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में सोये हालत में व्यक्ति की हत्या, भाई ने ही भाई की गडासे से काटकर की हत्या। मुजफ्फरपुर के देवरिया थानाक्षेत्र के सुहासा में हत्या।

साहेबगंज के हुस्सेपुर के रहने वाला है मृतक सुरेश राय, देवरिया थाना क्षेत्र के सुहासा में बथान में सोया था सुरेश राय।

बड़े भाई ने संपत्ति के लिए की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच, शव को पोस्टमार्टम के किये SKMCH भेजा।

पटना हाईकोर्ट ने एक 26 वर्षीय कनाडा की महिला नागरिक के ग़लत तरीक़े से भारत की सीमा में प्रवेश कर जाने के मामले में उसे राहत देते हुए उसके ख़िलाफ़ दर्ज एफआईआर, संज्ञान लेने के आदेश और आरोप तय करने का आदेश रद्द कर दिया

जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने कनाडा की महिला विलियम्स रेबेका की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया ।

कनाडाई महिला पर आरोप लगाया गया था कि वह बग़ैर वीज़ा के नेपाल से लगी भारतीय सीमा में 31.03.2021 में प्रवेश कर गई थी। अप्रवास अधिकारी ने इस बात की सूचना रामगढ़वा पुलिस थाने को दी और महिला को गिरफ़्तार किया गया ।

उससे पूछ ताछ के क्रम में सामने आया कि उसके पास भारतीय वीज़ा नहीं है । उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 447, विदेशी अधिनियम की धारा 14 बी, और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 52 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उसे उसी दिन हिरासत में लिया गया था और हिरासत में 6 महीने बिताने के बाद उसे पटना हाईकोर्ट द्वारा 03.09.2021 जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

याचिकाकर्ता द्वारा इस मामले में क्रिमिनल रिट याचिका दायर की गई थी ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

याचिकाकर्ता की अधिवक्ता सृष्टि सिंह ऐवं प्रणव कुमार ने कोर्ट को बताया कि जांच एजेंसी द्वारा दायर प्राथमिकी के साथ-साथ निचली अदालत के संज्ञान लेने का आदेश एवं आरोप पत्र में त्रुटि है। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता कई गम्भीर मानसिक स्वास्थ्य समस्यायों के साथ साथ खाने के विकारों से पीड़ित है ।

इस पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के विरुद्ध कोई आपत्तिजनक साक्ष्य नहीं पाते हुए मामले में दर्ज एफआईआर, संज्ञान लेने के आदेश और आरोप तय करने का आदेश भी रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कनाडा के दूतावास के परामर्श से याचिकाकर्ता को उसके अपने देश भेजने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है।

बिहार के सुपौल में कोरोना विस्फोट हुआ; 16 छात्राएं एक साथ कोरोना संक्रमित पाई गई

सुपौल में कोरोना विस्फोट हुआ है। छातापुर के जीवछपुर गांव स्थित कस्तूरबा विद्यालय की 16 छात्राएं एक साथ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

इन बच्चियों की जांच तब हुई, जब इनमें सर्दी और बुखार के लक्षण पाए गए थे। एक साथ 16 बच्चों में इस तरह की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी।

इसके बाद एंटीजेन टेस्ट में सभी बच्चियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इधर, पटना एम्स की रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे जगदीप धनखड़

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे जगदीप धनखड़। जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के गवर्नर है।
30 साल तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है। किसान पुत्र है। सामाजिक जीवन में देश की सेवा करते रहे हैं।

झुंझुनूं में लालन पालन हुआ। सैनिक स्कूल से पढ़ाई की। वकालत की फिर राजस्थान हाईकोर्ट में वकील रहे।
सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की।

पटना टेरर ऐंगल में नामजद आरोपी के घर उर्दू बाजार पहुची दरभंगा पुलिस

दरभंगा । SDPO कृष्ण नंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी, आरोपी नूरुद्दीन जंगी के घर की ली गई तालाशी । पटना टेरर ऐंगल में नामजद आरोपी के घर उर्दू बाजार पहुची दरभंगा पुलिस ।

भारी संख्या में बाहर मौजूद रही पुलिस । SDPO कृष्ण नंदन कुमार ने कहा आरोपी घर पर नही मौजूद ।

घर की तालाशी में नही मिले कोई आपत्तिजनक समान, तीनो आरोपी के अलग अलग ठिकाने वाले घर पहुची है दरभंगा पुलिस ।

गिरफ्तारी तक जारी रहेगी छापेमारी ।

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अनीता ने गाड़े सफलता के झंडे, शादी के 13 साल बाद बनी दरोगा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का परिणाम दो दिन पहले घोषित कर दिया है. कुल 2213 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जिसमें दरोगा के लिए 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली में चयनित हुए हैं. दरोगा में 742 और सार्जेंट में 84 महिलाएं सफल हुई जिसमें जहानाबाद की अनीता भी है।

शहर का होरिलगंज मोहल्ला, जहां आटा चक्की का दुकान चलाते हैं संतोष कुमार। किसी तरह संतोष पिता, पत्नी और दो बच्चों का परिवार चला रहे थे। लेकिन पत्नी को गृहस्ती में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शादी के 10 साल बाद इन्होंने कुछ करने की ठानी और पहले पुलिस बन कर अपना दमखम दिखाया। हौसलों को थोड़ा बल मिला और 2020 में जब दरोगा की वैकेंसी निकली तो उन्होंने ठान लिया कि अब यह नौकरी करना है। रोहतास में आरक्षी के पद पर नौकरी करते हुए अनीता ने पहले पीटी फिर फिजिकल और फाइनली एसआई की नौकरी ले ली। रिजल्ट निकलने के बाद जवानी का जहानाबाद पहुंचे तो परिजनों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

कहते हैं हर मर्द की कामयाबी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। लेकिन अनीता की कामयाबी के पीछे उनके पति संतोष का हाथ है। जिन्होंने हर मुश्किल में अनीता का साथ दिया। हालांकि संतोष मानते हैं कि सब कुछ अनीता की इच्छा शक्ति से संभव हुआ।

अनीता की सफलता ये संदेश देता है कि, हर सफलता के पीछे आपकी सोच और विचार का बहुत बड़ा योगदान होता है। कोई भी काम करने से पूर्व यदि आपके मन में उत्साहहीनता या असफलता के भाव और विचार आते हैं तो निश्चित जानिए आप कभी सफल नहीं हो सकते है। ये दृढ़ संकल्प ही था कि शादी के 13साल बाद दो बच्चों की मां ने वैसी नोकरी पाई जिसमें मानसिक के साथ शारीरिक रूप से मजबूत होना जरूरी है।

बिहार में कोरोना ने लिया भयानक रूप

पटना । पटना के एम्स में कोरोना से कल 3 लोगों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। मरने वालों में सुपौल की महिला रंभा देवी जिसकी उम्र 60 साल थी, मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार साह 30 और एक नव निहाल अहद जिसकी उम्र मात्र 3 महीने की थी, मौत हो गई।

बिहार में पिछले 24 घंटों में 460 नए मामले सामने आए हैं। वही कल 497 नए मामलें आए थें। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं।

covid19

पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 202 है। वही कल पटना में 178 नए मामलें सामने आए थें।

बेतिया में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में दिनदहाड़े लूट; 15 लाख रुपए की हुई लूट

बेतिया। बैंक में दिनदहाड़े लूट,बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लूट,15 लाख रुपए की हुई लूट। दो बाइक से आए 6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।

दो के पास था हथियार बाकी अपराधियों ने ले रखा था चाकू, गार्ड को बंधक बनाकर लूट, लौरिया थाना से कुछ दूर स्थित लौरिया चौक की घटना।

BOB

मुजफ्फरपुर से जुड़ा फुलवारीशरीफ आतंकी केंद्र का कनेक्शन, बकरीद में घर आया था सकरा का मज़हरुल इस्लाम

फुलवारी शरीफ आतंकी मामले में मुजफ्फरपुर के मजहरुल इस्लाम का नाम जुड़ने के बाद उसके गांव के लोग सकते में हैं।मदरसा से शिक्षा प्राप्त मजहरूल मदरसा में शिक्षा देता है,और अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर के पंखा टोली इलाके में रहता है।

पिछले दिनों पटना में कई आतंकियों की गिरफ़्तारी हुई। इस मामले में कुल 26 लोगों के नाम सामने आए थे जिनमे एक नाम मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड के गौरिहार गांव के मजहरुल इस्लाम का भी है । बेहद ही साधारण से टूटे फूटे घर में रहनेवाला यह परिवार और उसके पड़ोसी दोनो इस घटना से हतप्रभ हैं । मजहरूल ने अपने इस आतंकी कनेक्सन की भनक अपने परिजनों और ग्रामीणों तक को नहीं लगने दी है ।

मजहरुल की मां जमीला खातून ने बताया कि उनका बेटा क्या करता हैं ये मालुम नहीं. उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ ज्यादातर मुजफ्फरपुर में रहता हैं, और अपने रोजगार के लिए भटकता रहता हैं, हालांकि उसने इस्लामी शिक्षा ली हैं, तो मदरसों में पढ़ाता हैं. वहीं मजहरूल इस्लाम के पडोसी मो हकीम बताते हैं कि वो अपने पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर रहता है । पहले वह बगल के छपरा गांव में मदरसा में पढ़ाता था । मौलवी तक की पढ़ाई कर रखा मजहरुल इस्लाम परोसि के नजर में भगवान से कम नहीं है । वह इस कुर्बानी में घर आया था और फिर चला गया ।

परोसी बताते हैं की इन सब चीजों में वह शामिल नही हैं, उसपर गलत आरोप लग रहें हैं ।वहीं गांव के पूर्व मुखिया बताते हैं कि उनकी गतिविधिया कभी संदिग्ध नहीं रही हैं, हालांकि उसपर बड़ा आरोप लगा हैं तो ये जांच का विषय हैं. कुछ दिन पहले तक वह छपरा में एक मदरसा में पढ़ाते थे लेकिन मुजफ्फरपुर रहते हैं ।सबसे गौरतलब बात यह है की जिस गांव के मदरसा में मजहरुल इस्लाम के पढ़ाने की बात सामने आई है वह वैशाली जिला का छपरा गांव पड़ता है । और इसी छपरा गांव के रियाज अहमद ,छोटकी छपरा कटहरा वैशाली का नाम भी उन 26 लोगों की सूची में जुड़ा हुआ है जिनपर पटना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर रखा है ।

ग्रामीणों और परिजनों के बयान से यह स्पष्ट हो चुका है की मजहरुल इस्लाम मौलवी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद एक मदरसा में पढ़ाता था । और जिस गांव के मदरसा में पढ़ाता था उसी गांव का एक अन्य व्यक्ति भी इस आतंकी गतिविधि में आरोपी बना है । परिजनों और परोसियों के बयान ने पूरे मामले को गहन जांच के दायरे में ला दिया है।

बिहार में बहार है; जहां देखे उधर कदाचार है

“ये बिहार है भाई; हम ना सुधरेंगे और ना ही सुधरने देंगे”
जी हां, एक बार फिर बिहार परीक्षा में चोरी को लेकर सुर्खिया बटोर रहा है मामला भोजपुर जिले से जुड़ा है जहां जैन कॉलेज में शुक्रवार को बीएड की परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर कदाचार की सूचना पर पहुंंचे डीएम को दिन में तारे दिखायी देने लगा।

परीक्षा हांल का हाल देख हैरान डीएम राजकुमार ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए 50 से ज्‍यादा परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल और 100 से ज्यादा चोरी करने के लिए पासपोर्ट, चिट-पुर्जा की बरामदगी हुई।डीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि आज की परीक्षा रद की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि आज की परीक्षा रद करने की अनुशंसा कुलपति से की जाएगी।

डीएम को मिली थी कदाचार की सूचना
बताया जाता है कि जैन कालेज के दो कमरों में बीएड की परीक्षा चल रही है। इसी दौरान जिला प्रशासन को सूचना मिली कि वहां बड़े पैमाने पर कदाचार हो रहा है। परीक्षार्थी जमकर नकल कर रहे हैं। इसके बाद डीएम अफसरों के साथ वहां पहुंचे। डीटीओ चितरंजन प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा, डीआरडीए के डायरेक्टर सुनिल कुमार पांडे, एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव समेत आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों के वहां पहुंचने से हड़कंप मच गया।

जब जांच-पड़ताल शुरू की गई तो वहां की स्‍थि‍ति देख डीएम हैरान रह गए। मोबाइल और चिट-पुर्जे की भरमार लग गई। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कहा कि आज की परीक्षा रद करने की अनुशंसा किया है साथ ही 80 परीक्षार्थियों को निष्‍कासित किया गया है।

एचडी जैन कालेज परीक्षा केंद्र पर आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के बीएड, पार्ट टू की परीक्षा चल रहा था ।

मगध यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक सत्र को लेकर विधान परिषद सभापति ने जताई चिंता, हालात में सुधार की जताई उम्मीद

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह शुक्रवार को गया से लौटने के दौरान जहानाबाद पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मगध यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र को लेकर विधान परिषद सभापति ने चिंता जताई।

अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सरकार तक बात को वे पहुंचाएंगे। बता दे कि लेटलतीफी को लेकर मगध यूनिवर्सिटी के छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। वहीं वित्त रहित शिक्षकों को लेकर पूछे गए सवाल पर अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सरकार इस को लेकर गंभीर है।

वेतन विभेद को लेकर उन्होंने कहा कि एक ही काम के लिए अलग-अलग मानदेय सही नहीं है और यह लगातार इसको लेकर कोशिशें जारी है। जल्द ही इसका निदान भी निकाला जाएगा। आदेश नारायण सिंह ने कहा कि विधान परिषद को शिक्षा का सदन भी कहा जाता है।

अवधेश नारायण सिंह

जाहिर है सभापति होने के नाते शिक्षकों और छात्रों के हितों की बात करना हमारी जिम्मेवारी है।

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 497 नए मरीज मिले

पटना । बिहार में गुरुवार को कोरोना के 497 नए मरीज मिले।

इस लिस्ट में पटना एक बार फिर से टॉप पर रहा। यहां कुल 178 नए संक्रमित पाए गए।

संक्रमण के नए मामलों में पटना में 178, मुजफ्फरपुर में 50, खगड़िया में 28, भागलपुर में गुरुवार को 25 और बेगूसराय में 24 नए संक्रमित मिले। सहरसा में 23, गया में 18, अररिया, अरवल व सारण में 11-11, जहानाबाद में 13, सुपौल में 10, समस्तीपुर में 9, भोजपुर में 8 नए संक्रमित मिले हैं।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पटना के SSP एमएस ढिल्लो का फूंका पुतला

रोहतास। RSS को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर फूंका पुतला। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पटना के SSP एमएस ढिल्लो का फूंका पुतला।

पोस्ट ऑफिस चौराहा पर की नारेबाजी।

संघ के तर्ज पर काम करता है PFI

“PFI संघ के तर्ज पर काम करती है “
“एसडीपीआई की वजह से कर्नाटक में बाजेपी की सरकार बनी है”
रुपया लगातार गिर रहा है 80 के करीब पहुंच गया मेन स्ट्रीम मीडिया या फिर सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर कहीं कोई चर्चा है ,सरकार की और से कोई बयान आया है।

जबकि जैसे जैसे रुपया कमजोर होगा देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी महंगाई आसमान छुएगा ।
इसी तरह बिहार की बात करे तो इतना बड़ा मेधा घोटाला हुआ है तीस हजार से अधिक बहाली जांच के घेरे में है मुख्य मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक कहीं कोई चर्चा भी है ।

मतलब हर सुबह मेरे जेब पर डाका डाला जा रहा है मेधावी छात्र लूटे जा रहे हैं लेकिन मेन स्ट्रीम मीडिया ,और सोशल मीडिया पर चर्चा तक नहीं होती है ।

होता क्या है मुसलमान ऐसा, मुसलमान ऐसा, जैसे मुसलमान ही देश की सबसे बड़ी समस्या है और इस खबर से आप बाहर ना निकले इसके लिए रोजाना सुबह से ही मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया लगा रहता है।

झारखंड में जहां 70 प्रतिशत से अधिक मुसलमान है वहां शुक्रवार को स्कूल बंद हो रहा है कोई ये पुछने वाला नहीं है कि झारखंड गठन के बाद से लगातार बीजेपी की सरकार रही है क्या बीजेपी के शासन में रविवार को स्कूल बंद होता था, स्कूल में मुस्लिम बच्चे हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते थे,कौवा कान ले गया बस सबके सब कौवा के पीछे भाग चलते हैं कोई अपना कान नहीं देखता है ।

चलिए मुद्दे पर आते हैं फुलवारी शरीफ मामले में दो संगठन चर्चा में है एक पीएफआई और दूसरा एसडीपीआई है जिसके सदस्य गिरफ्तार हुए हैं ।

यह संगठन जब देश विरोधी काम करता है तो इस संगठन को प्रतिबन्धित क्यों नहीं किया जा रहा है ।
इसके पीछे बड़ा खेल जब आप समझेंगे तो हैरान रह जाएंगे ।

1—क्या है पीएफआई
पटना के एसएसपी डाँ मानवजीत सिंह ने पीएफआई के कार्यशैली को संघ के कार्यशैली के सहारे समझाने का प्रयास किया क्या हंगामा खड़ा हो गया मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर मानो बादल फट गया हो। देखते देखते एसएसपी को खालिस्तानी धोषित कर दिया गया ,फुलवारी से गिरफ्तारी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित कर दिया इससे भी खून गर्म नहीं हुआ तो बिहार दौरे के दौरान पीएम को निशाने पर लेने की तैयारी में जुटे थे आतंकी यहां तक लिख डाला गया लेकिन किसी ने यह समझने कि कोशिश नहीं किया कि पीएफआई है क्या ।

पीएफआई संघ के तर्ज पर बना एक ऐसा स्वयंसेवी संगठन है जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है 2006 में यह संगठन बना है और इसका पूरा नाम है पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (Popular Front of India; संक्षिप्त: PFI) यह संस्था अपने आप को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है।मिश्रा आयोग (राष्ट्रीय धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यक आयोग) की रिपोर्ट के अनुरूप मुस्लिम आरक्षण के लिए अभियान चलाता है।

संघ की तरह ही ये भी शाखा लगाता है जहां लाठी डंडे चलाने की ट्रेनिंग देते हैं संघ की तरह ही इस संगठन का राजनीतिक मंच एसडीपीआई है जिसका गठन 2009 में किया गया था,सीएफआई इसका छात्र संगठन इसी तरह SDTU (Social Democratic Trade Union)इसका मजदूर संगठन है। स्कूली छात्रों के लिए भी इसका अलग संगठन है।
ये सारे संगठन सार्वजनिक तौर पर काम कर रहे हैं और इनमें से अधिकांश का मुख्यालय दिल्ली है कई राज्य सरकारे इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने का पत्र केन्द्र सरकार को भेजा चुका है लेकिन वजह जो भी हो अभी तक प्रतिबंध नहीं लगा है ।


2—एसडीपीआई राजनीतिक पार्टी का लक्ष्य 2047 तक भारत इस्लामिक शासन स्थापित करना है।
जिस तरीके से संघ का राजनीतिक मंच बीजेपी है वैसे ही पीएफआई का यह राजनीतिक मंच है जैसे संघ हिन्दू राष्ट्र की बात करता है वैसे ही यह इस्लामिक राष्ट्र की बात करता है ।

इस पार्टी के संविधान में जिस लक्ष्य को प्राप्त करने कि बात लिखा है उसमें लिखा है कि 2047 तक भारत में इस्लामिक राष्ट्र स्थापित करना है इस पार्टी के हर कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से इस बात की चर्चा होती है।यह पार्टी चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है।याद करिए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पप्पू यादव ने इसी पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ा था।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस तरह के नारे के साथ राजनीति करने वाली पार्टियों पर केन्द्र सरकार प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रही ही चुनाव आयोग खामोश क्यों है इसकी वजह है इस तरह के पार्टियों की वजह से बीजेपी को फायदा पहुंचता है।

3–कर्नाटक में बीजेपी के सत्ता में पहुंचने में एसडीपीआई की बड़ी भूमिका रही है
जी है एसडीपीआई का कर्नाटक में बड़ा जनाधार है 2018 के विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के तीन विधानसभा सीट- नरसिम्हाराजा (मैसुरू), चिकपेट (बेंगलुरू) और गुलबर्गा सिटी पर एसडीपीआई ने कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया था नरसिम्हाराजा सीट पर 38 हजार वोट लेकर यह दूसरे स्थान पर रही थी. वहीं चिकपेट सीट पर इसे 15 हजार वोट मिले थे. इस वजह से बीजेपी यहां जीत गई थी.राज्य में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही एसडीपीआई ने ऐलान कर दिया था कि वह तीन सीटों को छोड़ कर हर जगह सेक्युलर ताकतों का समर्थन करेगी क्योंकि यह वक्त की मांग है. इसके ऐलान की वजह से पूरे तटवर्ती इलाके में बीजेपी भारी बहुमत से जीत गई।

इसी राजनीति को समझने कि जरूरत है आज दुनिया में लोकतांत्रिक सरकार जिस तरीके से ताश के पत्तों की तरह ध्वस्त हो रही है इसकी वजह यही है सत्ता के लिए किसी भी हद तक पहुंचना ।

श्रीलंका और अब ब्रिटेन में जो कुछ हो रहा है उससे भारत को सीख लेने कि जरूरत है नहीं तो फिर श्रीलंका और ब्रिटेन से भी बुरा हाल भारत का हो जाये तो कोई बड़ी बात नहीं होगी ।

युथ कांग्रेस के द्वारा अग्निपथ के विरोध में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया

हाजीपुर। वैशाली जिला युथ कांग्रेस के द्वारा अग्निपथ के विरोध में विशाल मशाल जुलूस निकाल गया।रामाशीष चौक से जुलूस निकाला गया जो शहर में घूमते हुए गांधी चौक तक आया। इस मशाल जुलूस में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गूँजन पटेल एवं बिहार प्रभारी राजेश सिन्हा भी भाग लिया।

इस मौके पर जुलूस को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव माननीय राजेश सिन्हा उर्फ सनी जी ने कहा कि आज देश में युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं और यह सरकार तमाशबीन बने देख रही है।

पटना हाईकोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर के ब्रह्मपुरा अंतर्गत राजन साह की 5 वर्षीय पुत्री खुशी के अपहरण के मामले पर सुनवाई की

जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद के समक्ष सुनवाई के दौरान मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी कोर्ट में उपस्थित थे ।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस केस में संलिप्त संदिग्ध का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया जाएगा। एक बार पुनः इस केस को नए सिरे से अनुसंधान किया जाएगा ।

उन्होंने कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में कोई सकारात्मक परिणाम निकाल कर देंगे । इस पर कोर्ट ने कहा मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी से कहा कि इस केस को चैलेंज के रूप में ले और सकारात्मक जांच रिपोर्ट 4 सप्ताह में दायर करें।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में एकलपीठ ने अनुसंधान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि पूर्व के अनुसंधानकर्ताओं ने अनुसंधान के नाम केवल काग़ज़ी कार्यवाही की है । कोर्ट ने केस डायरी का अवलोकन कर यह पाया कि पुलिस ने संदिग्धों पर उचित ढंग से कार्यवाही नहीं करते हुए अनुसंधान में उदासीन रवैय्या अपनाया ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कोर्ट ने इस मामले पहले से गठित एसआईटी को समाप्त कर मुज़फ़्फ़रपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नए एसआईटी को गठित करके जांच करने का आदेश दिया था । हाईकोर्ट ने मामले के अवलोकन पर पाया कि अनुसंधान में पाए गए संदिग्ध व्यक्ति आकाश कुमार के बयान को भी पुलिस द्वारा नज़रअंदाज़ किया गया।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कोर्ट को बताया कि 16 फरवरी 2021 को बच्ची का अपहरण कर लिया गया था लेकिन 1 साल 4 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।

बिहार में लगातार शराब भेजने वाले 5 बड़े तस्कर को मद्य निषेध विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया

झारखंड से बड़े शराब तस्कर विकी कुमार को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड से ही दिनेश कुमार राय और रोशन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

Liquorarrest

जबकि अरुणाचल प्रदेश से कृष्णा यादव और शशि पंडित को गिरफ्तार किया गया है पांचों को गिरफ्तार करके पटना लाया जा रहा है के सभी बड़े शराब तस्कर हैं जो बिहार में शराब तस्कर को अपने राज्यों से शराबी भेजते थे।

पटना एसएसपी के बयान पर बवाल बीजेपी ने खोला मोर्चा

पीएफआई से संघ की तुलना आपत्तिजनक, एसएसपी बयान वापस लें – सुशील कुमार मोदी

धर्मनिरपेक्ष भारत को इस्लामी देश बनाने की साजिश में लिप्त पीएफआई के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रतिबंधित संगठन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन की तुलना करना नितांत निंदनीय और अज्ञानतापूर्ण है।
पटना के एसएसपी को ऐसा बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसा संगठन है, जो देशप्रेम, उच्च आदर्श और सर्वधर्म समभाव का प्रवर्तन करने में लगभग एक सदी से निष्ठापूर्वक लगा है।

जिस संगठन ने अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे अनेक यशस्वी नेतृृत्व देश को दिये, उसकी तुलना आतंकवाद और कट्टरता को बढ़ावा देने वालों से बिल्कुल नहीं की जा सकती।

मौसम विभाग ने किया एलर्ट जारी

वैशाली, पटना, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा जिले में मेघ गर्जन के साथ बज्रपात की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने किया एलर्ट जारी ।

Patna-weather

मौसम विभाग ने किसान से, लोगों से अपील किया है कि वर्षा होने के दौरान और इनमें के गरजने के दौरान किसी कच्चे घर या पेड़ के नीचे ना रहे और खेतो में न जाएं।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दरोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का परिणाम किया घोषित

पटना । बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दरोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है । 24 अप्रैल 2022 को जो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई थी करीब 48000 अभ्यर्थियों मैं से 45000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।

1998 एसआई 215 सर्जन के पदों पर नियुक्ति होने वाली है आयोग ने 6 मई 2022 को मुक्त परीक्षा का परिणाम जारी किया था। आयोग ने मुख्य परीक्षा में शारीरिक जांच परीक्षण के लिए 14856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था शारीरिक परीक्षण के लिए संपूर्ण अभ्यर्थियों का जांच 10 जून से 26 जून तक दानापुर में हुआ था ।

BiharPolice

आज आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।