हाजीपुर। वैशाली जिला युथ कांग्रेस के द्वारा अग्निपथ के विरोध में विशाल मशाल जुलूस निकाल गया।रामाशीष चौक से जुलूस निकाला गया जो शहर में घूमते हुए गांधी चौक तक आया। इस मशाल जुलूस में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गूँजन पटेल एवं बिहार प्रभारी राजेश सिन्हा भी भाग लिया।
इस मौके पर जुलूस को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव माननीय राजेश सिन्हा उर्फ सनी जी ने कहा कि आज देश में युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं और यह सरकार तमाशबीन बने देख रही है।