Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आज बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया

पटना । मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने आज बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर बिहार के कुल 19 जिले हैं जहां हल्की बारिश होने की संभावना है. इन 19 जिलों में आठ ऐसे हैं जहां भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. इसके साथ तेज हवा और बिजली चमकने के साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना है।

Patna-weather

भारी बारिश होने वाले सभी आठ जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. आठ जिलों के अलावा अन्य 11 जिलों में दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के सभी इलाकों में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।

पटना हाईकोर्ट ने शादी समेत अन्य समारोहों में राज्य भर में किये जाने वाले हर्ष फायरिंग के मामले में सुनवाई करते हुए राज्य के डीजीपी को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है

चीफ जस्टिस संजय करोल व जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने राजीव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश को पारित किया है।

याचिकाकर्ता का कहना था कि हर्ष फायरिंग में कई निर्दोष लोगों घायल हो जाते हैं और कितने की तो जान भी चली जाती है, इसलिए इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस मामले में एक सख्त गाइडलाइंस जारी की जानी चाहिए। जनहित याचिका में राज्य के चीफ सेक्रेटरी व डी जी पी समेत अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है। इस मामले में आगे की सुनवाई अब आगामी 4अगस्त को की जाएगी।

पटना हाईकोर्ट के समक्ष राज्य के पूर्व मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की अपील पर सुनवाई की

जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने इस अपील पर सुनवाई की।

कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से यह बताने को कहा कि क्या दोनों पक्षों में सुलह की संभावना है। कोर्ट ने इस मुद्दे पर दोनों पक्षों से जवाब देने को कहा है।

पिछली सुनवाई में इस मामले में तेजप्रताप यादव के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए और नोटिस को स्वीकार किया था। तेजप्रताप यादव की ओर से जवाब दायर किया जाना था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

श्री सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश व भरणपोषण(मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर किया गया है।

इस मामलें की सुनवाई 28 जून,2022 को भोजनावकाश के बाद किया जाएगा।तेज प्रताप के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया कि सुनवाई के दौरान ऐश्वर्या और तेज प्रताप के साथ दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के उपस्थिति में सुनवाई होगी।

पटना हाईकोर्ट ने बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई की।कोर्ट ने केंद्र सरकार को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े स्कीम और फंड के सम्बन्ध में जानकारी देने को कहा।

पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकार का गठन कर दिया गया है। चीफ सेक्रेटरी ने हलफनामा दायर कर जानकारी दी कि राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकार का गठन कर दिया गया है।

आज याचिकाकर्ता की अधिवक्ता आकांक्षा मालवीय ने कोर्ट को बताया कि बिहार की आबादी लगभग बारह करोड़ हैं।उसकी तुलना में राज्य में मानसिक स्वास्थ्य के लिए बुनियादी सुविधाएँ नहीं के बराबर हैं।कुछ अस्पताल,मनोचिकित्सक और नर्स पर्याप्त नहीं है।

उन्होंने कहा कि आम लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और उसके समाधान के लिए राज्य में कोई व्यवस्था नहीं है।जो केंद्र सरकार के स्कीम और फंड है,उसका भी राज्य में सही ढंग से उपयोग नहीं हो रहा है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पिछली सुनवाई में अपर महाधिवक्ता एस डी यादव ने कोर्ट को जानकारी दी कि कोइलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में 272 बेड का अस्पताल बनाया जाना हैं।इसकी लागत 129 करोड़ रुपए होगी और 3 माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

सुनवाई के दौरान कोर्ट को अपर महाधिवक्ता एस डी यादव ने बताया था कि राज्य के इकतीस जिलों मे ज़िला मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम प्रारम्भ हो गया हैं।साथ ही शेष आठ जिलों में इसे स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है।


उन्होंने कोर्ट को बताया था कि मानसिक रोगियों के ईलाज के लिए 61 डॉक्टरों व 47 नर्सों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया हैं।

इस मामलें पर अगली सुनवाई 27 जुलाई,2022 को होगी।

पटना हाईकोर्ट में राज्य के पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर सुनवाई की जाएगी

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह व अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

इस मामलें पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को बताने को कहा है कि गया एयरपोर्ट को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए 268 करोड़ रुपये कब तक देगी।

पटना हाईकोर्ट में पटना-गया-डोभी एनएच 83 फोर लेन के मामले में सुनवाई की जाएगी

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ इस मामलें पर सुनवाई करेगी।

गया के पास दो आर ओ बी के निर्माण के सम्बन्ध में रेलवे के जनरल मैनेजर और डी आर एम,ईस्ट सेंट्रल रेलवे को तलब किया हैं। ये जनहित याचिका प्रतिज्ञा नामक संस्था ने दायर किया हैं।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पटना हाईकोर्ट में पटना सदर के सीओ आलोक पाण्डेय और जक्कनपुर थाना के एसएचओ श्रीकांत ने कोर्ट को आश्वास्त किया कि याचिकाकर्ता के अपनी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराते समय पुलिस बल के साथ उपस्थित रहेंगे

जस्टिस संदीप कुमार ने इस मामलें पर सुनवाई की।
उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि वे संबंधित भूमि पर उपस्थित रहेंगे, ताकि किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। ये मामला पटना हाई कोर्ट के वकील को उनकी ही जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को रोकने से संबंधित है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

इन्होंने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता की अपनी जमीन जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर में स्थित है। इनकी जमीन के बगल के रहने वाले एक व्यक्ति इन्हें अपनी जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने नही दे रहे हैं।
इस मामले की सुनवाई फिर 27 जून,2022 को होगी।

एसपी के नेतृत्व में एक बार फिर शकूराबाद बाजार पहुंची पुलिस की टीम, आरोपियों की तलाश जारी

सकुराबाद बढ़ौना गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने कल हमला बोला था और पथराव कर दिया था। इस पथराव में शकुराबाद थाना के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

दरअसल सोमवार को शकुराबाद में नाली विवाद को लेकर हुए विवाद को दो समुदायों के बीच विवाद बनाने की कोशिश की गई।पंचायती के दौरान एक पूर्व मुखिया के देवर और पूर्व प्रमुख के बीच कहा सुनी होते होते एक जनप्रतिनिधि की पिटाई कर दी गई।

पुलिस ने दोनों तरफ से कई लोगों को आरोपी बनाया। जिसके बाद मंगलवार को व्यवसायियों ने शकुराबाद बाजार को बंद कर दिया। बुधवार को एक बार फिर एसपी दीपक रंजन दलबल के साथ पूर्व प्रमुख प्रेमचंद और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सकुराबाद पहुचे।

एसपी ने बताया कि पूर्व प्रमुख प्रेमचंद के पत्नी और सेसम्भा पंचायत की मुखिया रेशमी देवी को भी पुलिस तालाश रही है। साथी एसपी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

लगातार चार सालों से काम लेते रहने के बावजूद शिक्षकों को वेतन नहीं देने के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया

जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने उमेश कुमार सुमन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सरकार के वित्त सचिव को आदेश दिया है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव समेत जिला के वरीय शिक्षा पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाएं ।

मामला वैशाली जिले के 30 ब्लॉक शिक्षकों की नियुक्ति का है ,जो 2008 की शिक्षक नियोजन की रिक्तियों के आलोक में जिला शिक्षक प्राधिकार के आदेश पर 2018 में हुई थी । उन तमाम शिक्षकों से लगातार काम भी लिया जाता रहा ,लेकिन जब भी वेतन भुगतान की बारी आई, तो शिक्षा विभाग उनकी अहर्ता पर सवाल उठाते हुए वेतन पर रोक लगाए रखा ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

हाई कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में ही शिक्षा विभाग को आदेश दिया था कि नियुक्ति होने के बाद वेतन पर , अहर्ता को लेकर रोक लगाना अनुचित है । अहर्ता पर सवाल उठाने की बजाए शिक्षकों को सेवा के दौरान ही अपनी अहर्ता को अपग्रेड करने का मौका देना चाहिए।

इस दिशा में हाई कोर्ट ने विभाग को ठोस कदम उठाने का भी निर्देश दिया था।लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी विभाग की तरफ से न ही कोई ठोस उपाय निकाले गए और न ही शिक्षकों को वेतन मिला । इसी रवैया पर नाराज होकर कोर्ट ने अफसरों की वेतन पर रोक लगाने का दिया ।

इस मामलें पर अगली सुनवाई 11 जुलाई,2022 को सुनवाई की जाएगी।

कौन हैं द्रौपदी मुर्मू? जिन्हें एनडीए ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

👉द्रौपदी मुर्मू का जन्म 20 जून 1958 को ओडिशा में हुआ था. वह दिवंगत बिरंची नारायण टुडू की बेटी हैं. मुर्मू की शादी श्याम चरम मुर्मू से हुई थी. द्रौपदी मुर्मू ने जीवन में आई हर बाधा का मुकाबला किया है. पति और दो बेटों को खोने के बाद भी उनका संकल्प और मजबूत हुआ है. द्रौपदी मुर्मू को गरीबों के उत्थान के लिए काम करने का 20 वर्षों का अनुभव है

👉द्रौपदी मुर्मू ओडिशा में मयूरभंज जिले के कुसुमी ब्लॉक के उपरबेड़ा गांव के एक संथाल आदिवासी परिवार से आती हैं.

👉उन्होंने 1997 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. द्रौपदी मुर्मू 1997 में ओडिशा के राजरंगपुर जिले में पार्षद चुनी गईं.

👉1997 में ही मुर्मू बीजेपी की ओडिशा ईकाई की अनुसूचित जनजाति मोर्चा की उपाध्यक्ष भी बनी थीं.

👉मुर्मू राजनीति में आने से पहले श्री अरविंदो इंटीग्रल एजुकेशन एंड रिसर्च, रायरंगपुर में मानद सहायक शिक्षक और सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक के रूप में काम कर चुकी थीं.

👉द्रौपदी मुर्मू ने 2002 से 2009 तक और फिर 2013 में मयूरभंज के भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.

👉द्रौपदी मुर्मू ओडिशा में दो बार की बीजेपी विधायक रह चुकी हैं और वह नवीन पटनायक सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थीं. उस समय बीजू जनता दल और बीजेपी के गठबंधन की सरकार ओडिशा में चल रही थी.

👉ओडिशा विधान सभा ने द्रौपदी मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए नीलकंठ पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया.

👉द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में भाजपा की मयूरभंज जिला इकाई का नेतृत्व किया था और ओडिशा विधानसभा में रायरंगपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

👉वह झारखंड की पहली महिला राज्यपाल भी रह चुकी हैं. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने मुर्मू को शपथ दिलाई थी.

ट्रेन का परिचालन हुआ तो काउंटरों पर लगी भीड़, यात्रियों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार

जहानाबाद । जहानाबाद स्टेशन पर पहले जहां एक दो लोग रिजर्वेशन काउंटर पर मौजूद होते थे। वहीं अग्नीपथ योजना को लेकर ट्रेनों के परिचालन बंद होने के बाद हालात सुधरते ही रेलवे के द्वारा ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।

और ऐसे में जहानाबाद रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर पर टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। जिसके कारण टिकट काउंटर पर काफी भीड़ लग रही है। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ पुलिस को तैनात किया गया है।

टिकट लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि आरक्षण काउंटर की संख्या 1 रहने के कारण टिकट लेने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

आज़म ख़ान, यात्री

यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन बंद होने के कारण ट्रेन कैंसिल हुए थे और ऐसे में इस काउंटर पर कैंसिल कराने और टिकट जारी कराने के लिए भीड़ बढ़ी हुई है।

पंकज, यात्री

लेकिन भीड़ से निपटने के लिए रेलवे के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जिससे यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

traincancel

Patna HighCourt News: मुज़फ़्फ़रपुर के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत राजन साह की 5 वर्षीय बेटी खुशी के अपहरण के मामलें पर सुनवाई हुई

पटना हाईकोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत राजन साह की 5 वर्षीय बेटी खुशी के अपहरण के मामलें पर सुनवाई की।जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने इस मामलें की जांच पर गहरा असंतोष जाहिर करते हुए वर्तमान जांच अधिकारी को जांच करने से रोक दिया।

कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए एस एस पी, मुजफ्फरपुर और सिटी डी एस पी को जांच का जिम्मा सौंपा हैं। कोर्ट ने सिटी डी एस पी, मुजफ्फरपुर को 27 जून,2022 कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया है।

ये मामला 16 फरवरी 2021 को 5 साल की खुशी का अपहरण किये जाने से सम्बंधित हैं। मुजफ्फरपुर पुलिस को इस मामलें सुराग अब तक नहीं मिला है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

ख़ुशी के पिता राजन साह ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत पमरिया टोला के रहने वाले है। वे सब्जी विक्रेता हैं।उन्होंने मुजफ्फरपुर पुलिस के रवैए से असंतुष्ट हो कर पटना हाईकोर्ट में अपनी बेटी ख़ुशी की बरामदगी के लिए याचिका दायर की।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कोर्ट को बताया कि लड़की के अपहरण हुए सवा साल का समय बीत चुका है,लेकिन पुलिस अब तक उसका सुराग तक नहीं पा सकी हैं।

इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी जयंतकांत से रिपोर्ट भी तलब की थी। बिहार विधान सभा मे भी मामले को संज्ञान में दिया गया था।

काफी दबाव के बाद पुलिस ने एक युवक को जेल भेजकर चार्जशीट दायर की, लेकिन खुशी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। बच्ची का सुराग नहीं मिलने से परिजन चिंतित है।इस मामलें पर अगली सुनवाई 27 जून,2022 को की जाएगी।

आपसी विवाद को धार्मिक रंग देने की कोशिश नाकाम, पुलिस की सूझबूझ से नियंत्रण में स्थिति

पुलिस की सूझबूझ से जहानाबाद के सकुराबाद में एक बड़ी घटना होते होते बच गई। दरअसल एक नाली को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें पूर्व मुखिया एक पक्ष से पंच थे तो वर्तमान मुखिया पति और पूर्व प्रमुख प्रेमचंद दूसरे पक्ष से थे।

पंचायती के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गई। बाद में घटना को धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई। लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। मामले को लेकर दोनों तरफ के सात-सात लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनको पुलिस ने नोटिस जारी किया है। आज अभियुक्त प्रेमचन्द यादव की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस उसके गांव बढौना गई थी। जहां ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।

एसपी दीपक रंजन के नेतृत्व में छापेमारी जारी है। दरअसल प्रेमचंद की पत्नी वर्तमान मुखिया रश्मि देवी को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लेकर थाने ला रही थी। तभी ग्रामिणो ने हमला कर दिया और मुखिया को छुड़ाकर ले गए।

अशोक पांडेय, डीएसपी, जहानाबाद

इधर कल हुई घटना के विरोध में व्यवसायियों ने शकूराबाद बाजार को बंद करा दिया है। बाजार में फिलहाल पुलिस बल की मौजूदगी है वही आला अधिकारी आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रहे हैं सभी।

आरोपियों के घर पर नोटिस चिपकाया जा रहा है। मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

अग्निवीर बहाली के विरोध कम होने पर रेलवे ने परिचालन को फिर से शुरू किया

आज से दिन में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है

प्रमुख ट्रेनों और कुछ पैसेंजर ट्रेन आज दिन से चलाए जाएंगे

12365 जन शताब्दी एक्सप्रेस

222 13 दुरंतो एक्सप्रेस

22466 वैद्यनाथ एक्सप्रेस

123 55 अर्चना एक्सप्रेस

12391 संजीवी एक्सप्रेस परिचालित हुई

12393संपूर्ण क्रांति ,12309राजधानी एक्सप्रेस, 12303पूर्वा एक्सप्रेस ,
12367 विक्रमशीला एक्सप्रेस,
22459 मधुपुर आनंद विहार हमसफर
15126 पटना बनारस हमसफर
15658 ब्रह्मपुत्र मेल
12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
अपने निर्धारित समय पर खुलेगी

20801 इस्लामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी

IndianRailways

बोधगया में आयोजित हुआ योग दिवस, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह हुए शामिल, कहा- प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में शुरू कराया योग दिवस

गया के बोधगया स्थित उद्यान भवन में योग दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह रहे. केंद्रीय मंत्री सह जदयू नेता आरसीपी सिंह ने करीब एक हजार की संख्या में मौजूद रहे लोगों के साथ योग किया. कपालभांति समेत कई आसन कर योग का ध्यान लगाया. केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने लोगों को योग के फायदे बताए. कहा कि मन स्वस्थ रहने से शरीर स्वस्थ रहता है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे विश्व में योग दिवस शुरू कराया गया. आज योग दिवस के अवसर पर देश के 75 स्थानों पर सरकार द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया है. इसमें बिहार के 2 स्थान शामिल हैं. इसमें गया का बोधगया और दूसरा नालंदा शामिल है. वह बोधगया में आयोजित योग दिवस में शामिल होने आए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग का मतलब जोड़ होता है. योग हमें जोड़ता है. यह काफी फायदेमंद है,

पटना हाईकोर्ट में 21 जून, 2022 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

मानवता के लिए योग विषय पर मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम को पटना हाई कोर्ट के परिसर में मनाया गया।

इस योग कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल समेत कई जजों ने भी इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्री के अधिकारीगण,अधिवक्तागण व कर्मचारियों ने भी इस योग कार्यक्रम में बड़ी तादाद में भाग लिया।

बार एसोसिएशन के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लिया।

देश भर के 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में इस योग के अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समन्वय स्थापित किया गया।

पटना हाई कोर्ट में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के स्टेट आयुष सोसाइटी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

अग्निवीरों के लिए कारपोरेट जगत का समर्थन स्वागत योग्य – सुशील कुमार मोदी

पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अग्निवीरों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से विभिन्न सेवाओं में आरक्षण तथा प्राथमिकताओं की घोषणा के बाद ब॒ड़ी कारपोरेट कंपनियों ने भी नौकरी के दरवाजे खोलने के जो संकेत दिये, वह सराहनीय है। इससे यह विश्वास बढा कि अब कोई भी अग्निवीर वंचित नहीं रहेगा।

श्री सुशील मोदी ने कहा कि महिन्द्रा, अपोलो, आरपीजी, बिकॉन और टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियों ने अनुशासन तथा कौशल से लैस हो कर सेना से निकलने वाले अग्निवीरों को विभिन्न उद्योगों में अवसर देने के प्रति उत्साह दिखाया है।

sushilModi

श्री मोदी ने कहा कि कारपोरेट जगत की अन्य कंपनियों को भी अग्निवीरों को अवसर देने की घोषणा करनी चाहिए।

#AgnipathProtests Updates: कई राज्यों में हो रहा विरोध, रेलवे ने RPF और GRP रखा अलर्ट मोड पर; 500 ट्रेनें कैंसिल

सेना की अग्निपथ योजना का कई राज्यों में विरोध हो रहा है। कई संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। इसके मद्देनजर रेलवे ने RPF और GRP अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उधर कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर 40 मिनट तक ट्रेन रोकी। बाद में पुलिस ने ट्रेन रोकने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

fireontruck

विरोध के कारण 500 ट्रेनें कैंसिल
रेल मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गईं हैं। जबकि कोई ट्रेन डायवर्ट नहीं की गई।

Read Latest News on Agnipath protests Live Updates

स्पाइस जेट विमान में आग मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू

पटना । स्पाइस जेट के विमान में आग लगने का मामला, मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन डीजीसीए की टीम पटना एयरपोर्ट पहुंची ।

विमान की हो रही है जांच। पूरे मामले में टीम जांच कर रही है । टीम में कई तकनीकी लोग हैं मौजूद । पायलट और कैप्टन से भी पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि कल हवा में विमान में आग लगने के बाद सभी आपातकालीन सिस्टम को पटना एयरपोर्ट पर अलर्ट पर रखा गया था। हालांकि पायलट और कैप्टन की सूझबूझ से विमान की सफल लैंडिंग कराई गई थी उसके बाद डीजीसीए और मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन ने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था।

सरकार को गरीबी से नहीं गरीबों से नफरत है

कल मुजफ्फरपुर में युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था उस सम्मेलन में एक वक्ता के रूप में मुझे भी बुलाया गया था। इस सम्मेलन में ऐसे लोग शामिल हुए थे जो मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाकों में सामाजिक सरोकार के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं या वैसे युवा शामिल हुए थे जो पंचायती राज व्यवस्था में चुनाव जीत कर आये हैं और उसी माध्यम से आज की राजनीति में कैसे जगह मिले इसके जुगत में हैं।

सम्मेलन का विषय था राजनीति में युवाओं की भूमिका एवं बिहार में बढ़ते अराजकता ।आयोजक ने सम्मेलन के दौरान अलग अलग फील्ड में काम रह रहे युवा को अपना अनुभव शेयर करने के लिए मंच पर बुलाया था, इस दौरान एलएस कॉलेज छात्रसंघ के एक पूर्व अध्यक्ष को भी मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया जिस दौरान वो बताया कि एलएस कॉलेज का जो छात्रावास है उस छात्रावास को कॉलेज ने एसटीएफ को ट्रेनिंग सेंटर के लिए दे दिया है और सभी छात्रों को एक सप्ताह पहले हॉस्टल खाली करा दिया गया है ।

एलएस कॉलेज और ड्यूक हॉस्टल से मेरा भावनात्मक रिश्ता रहा है मैं यही का छात्र रहा हूं और इस हॉस्टल में ना जाने कितनी रातें गुजारी होगी।

मैं मंच पर बैठे बैठे कॉलेज के उस दौर में खो गये और आंखों के सामने वो सारा दृश्य घूमने लगा कैसे बंदूक के साये में भी छात्र मेडिकल ,इंजीनियरिंग आईआईटी और बीपीएससी निकाल रहा था ।

जी है वो दौर था मिनी नरेश बनाम छोटन शुक्ला का जिस दौरान आये दिन हत्या हुआ करता था अपराध का हाल था कि उत्तर भारत में पहली बार AK46 का इस्तेमाल यही हुआ था ।एलएस कॉलेज से लेकर पीजी हॉस्टल तक में बेगूसराय का अपराधी रहा करता था लेकिन पढ़ने वाले छात्रों को कभी परेशान नहीं करता था यह सब मेरे आंखों के सामने चल ही रहा था कि मंच संचालक की और से घोषणा हुआ कि मैं अब संतोष सिंह कशिश न्यूज के संपादक को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित करता हूं नाम सुनते ही एलएस कॉलेज की दुनिया में जो खो गये थे उससे वापस आते हुए डेस्क की तरफ बढ़ने लगे मेरे अंदर में एक क्रोध था कैसे सुनियोजित तरीके से बिहार के शिक्षण संस्थानों को खत्म कर दिया ।

1— देश के युवा राजनीतिक वीर बनो

मैं अपने स्पीच की शुरुआत एक अनुभव के साथ किया मेरी एक फेसबुक फ्रेंड है जो दिल्ली में सरकारी नौकरी कर रही थी उसके पति भी सरकारी नौकरी में ही है दोनों मियां बीवी दिल्ली में साथ साथ रह रहे थे ।

पत्नी राजनीतिज्ञ शास्त्र की छात्रा रही है और उनका सक्रिय राजनीति में आने की बड़ी इच्छा थी इसी को लेकर वो पहले वाली नौकरी छोड़ कर तीन चार वर्ष पहले बिहार में लेक्चरर की जो वैकेंसी आई थी उसमें शामिल हुई और पास होने के बाद बिहार के एक विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में ज्वाइन की ।

ज्वाइन करने के पहले दिन से ही वो बिहार की राजनीति में कैसे प्रवेश करें इसके जुगत में लग गयी इसी दौरान हमारी उससे मुलाकात हो गयी और एक माह के क्लास में वो राजनीति से इतनी दूर हो गयी कि अब राजनीति में आने को लेकर सोचती भी नहीं है ।

उसका पति आज भी कहता है कि संतोष जी से एक बार मैं भी मिलना चाहता हूं जिसने तुझे ऐसा क्या समझाया जो तुम राजनीति में आने का सपना त्याग दी जबकि राजनीति में आने के लिए दिल्ली की नौकरी छोड़ दी खैर आज मुझे लगता है कि मैं गलत था मुझे उस लड़की को राजनीति में आने से नहीं रोकना चाहिए था।

2—राजनीतिक वीर बनने की जरूरत क्यों है

मेरा मानना था कि राजनीति में आये बगैर भी देश के सकारात्मक बदलाव में बहुत कुछ करने कि गुनजाइस है वही राजनीति में आने की जो प्रक्रिया है उसमें अपने विचार और सोच को बचाये रखना बहुत मुश्किल है जबकि एक पत्रकार के रुप में, एक समाजिक कार्यकर्ता के रुप में ,एक ब्यूरोक्रेट के रुप में या फिर भी न्याययिक अधिकारी के रुप में आप एक विधायक सांसद और मंत्री से बेहतर समाज और देश को दे सकते हैं ।

लेकिन 2014 के बाद जिस तरीके से संवैधानिक संस्थान और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने वाले दबाव समूह को एक रणनीति के तहत इतना कमजोर किया गया कि आज सत्ता में बैठे लोग हिटलर से भी ज्यादा तानाशाह हो गया है ।

ऐसे में बदलाव की बात सोचने वाले लोग राजनीति में आये ऐसा मेरा मानना है लेकिन मेरी इक्छा है कि देश की एक पूरी पीढ़ी को जनता को यह समझाने में लगानी चाहिए कि एक वोट से ही अस्पताल में आपको डाँक्टर और दवा मिलेगा यह तय होता है, एक वोट ही से आपके बच्चे को स्कूल में बेहतर शिक्षा मिलेगा की नहीं यह तय होता है ।आपका अनाज जो डीलर खा जाता है या फिर हर काम के लिए आपको जो घूस देना पड़ता है प्रखंड और सीओ के साथ साथ थाने का चक्कर लगाना पड़ता है उस व्यवस्था को भी एक वोट से बदला जा सकता है ।

वोटर को आपको समझाना पड़ेगा कि नेता का चुनाव वैसे ही करे जैसे आप दमाद को चुनने के दौरान करते हैं तभी आप बेहतर भारत की बात कर सकते हैं इसलिए राजनीति में युवा आये ।

3—बात अग्निवीर की भी हो ही जाये
मेरे आने से पूर्व कई वक्ताओं ने अग्निवीर के विरोध में जो हिंसक आंदोलन चल रहा है उसको लेकर बड़ी बड़ी बातें कर गये थे गांधी के देश में ये नहीं चलेगा ये छात्र नहीं गुंडा है जिसको जो मन आया इस आंदोलन को लेकर कह गया था ।

अग्निवीर को लेकर जो चल रहा है उस संदर्भ में मेरा बस इतना ही कहना है कि ये जो हिंसा हो रहा है ना इसके लिए छात्र नहीं हम सब जिम्मेवार है और छात्रों पर हिंसा करने का आरोप लगा कर हम आप अपने जिम्मेवारी से नहीं भाग सकते ।

सवाल अग्निवीर का नहीं है सवाल यह है कि इस देश में गरीबों को रहने का अधिकार है कि नहीं मंच पर विधान पार्षद सच्चिदानंद राय बैठे है आप छपरा के जिस प्राथमिक विधालय या फिर हाई स्कूल से पढ़ कर आईआईटी पहुंचे और आज आप जैसे ही मेधावी छात्र उस स्कूल से पढ़ कर चपरासी भी बनने कि स्थिति में है। आप जिस जगदम कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की वहां आज उस स्तर की पढ़ाई है। नीतीश कुमार जिस बख्तियारपुर हाई स्कूल से पढ़कर इंजीनियर बने उस स्कूल से पढ़ कर बच्चे चपरासी भी बनने की स्थिति में है। दिल पर हाथ रख कर सोचिए आप लोगों ने बिहार के बच्चों से पहले गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को छीन लिया ,बिहार के बच्चों से सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा को छीन लिया ,टीएनबी कॉलेज भागलपुर को छीन लिया, साइंस कॉलेज पटना को छीना ,गया कॉलेज गया जो छीना ,एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर को छीना इससे भी जी नहीं भरा तो आप लोगों ने बिहार के बच्चों से जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय भी छीन लिया ।

मंच और सामने बैठे युवा से मेरा आग्रह है पता करिए जेएनयू में कौन पढ़ता था बिहार के किसी भी बड़े शहर और बड़े बाप का बेटा जेएनयू छाकने भी नहीं जाता था हमारे आपके गांव का वह मेधावी बच्चा जिसके परिवार को दिल्ली जैसे जगह पर पढ़ाने का पैसा नहीं था उसका बच्चा वहां पढ़ता था।

ठीक है आपको लगता होगा की जेएनयू में पढ़ने वाला छात्र एक खास विचारधारा का बन जाता है अभी बिहार कैडर में बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस जेएनयू से पढ़े है उसकी कार्यशैली को देखिए समझ में आ जायेगा जेएनयू ने इस देश को क्या दिया है उस जेएनयू को ऐसा बदनाम इन लोगों ने किया जैसे वह राष्ट्र को तोड़ने और बेचने वालो को पैदा कर रहा है ।
ऐसा नहीं है इन लोगों के एक साजिश के तहत गरीबों को बेहतर शिक्षा से वंचित करने के लिए ऐसा किया है गरीब पढ़े नहीं ये यही चाहते हैं ।

कारगिल युद्ध के बाद हम लोगों में सेना को लेकर एक अलग तरह का प्रेम जागृत हुआ और जब से देश में राष्ट्रवादी सरकार बनी है सेना और राष्ट्र को लेकर एक अलग तरह की फिजा बनाने कि कोशिश चल रही है।

मंच और सामने जितने मेरे युवा साथी बैठे हैं कारगिल से लेकर गलवान घाटी तक में हमारे जो सेना शहीद हुए हैं या फिर बीच बीच में आतंकी कार्यवाही के दौरान हमारे जो सेना शहीद हुए हैं कोई बता दे शहीद सेना किसी अधिकारी, नेता ,व्यापारी या सरकारी नौकरी वाले का बेटा रहा हो ।

ऐसे सैनिकों के सम्मान में आयोजित अंतिम यात्रा को कई बार कवर करने का मुझे मौका मिला है मेरा अनुभव यही है कि देश की सीमा की सुरक्षा की रक्षा में शहीद हुए मेरे अधिकांश जवानों के घर पर फूस और खपरैल का घर भी बा मुश्किल था ।
कई शहीद जवान के गांव तक पहुंचने का रास्ता तक नहीं था शहादत की खबर मिली तो प्रशासन रातो रात रास्ता बनाने पहुंचा।

ये लोग अग्निवीर के सहारे उस गरीब से देश की रक्षा में शहीद होने का हक भी छीन लिया है ताली बजाने की जरूरत नहीं है दोस्त इस सच्चाई को समझिए ये लोग गरीबी नहीं गरीब को ही खत्म करने पर लगे हैं ऐसे में ये सवाल पूरी तौर पर बेमानी है कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है हिंसा करने वाले अराजक तत्व है ।

आप वैसे छात्रों को अराजक कहे या देशद्रोही कहे जो नाम देना है दे दीजिए लेकिन यह तो बता दीजिए गरीबों से इतना नफरत क्यों है धन्यवाद कुछ ज्यादा समय आपका ले लिया इसके लिए माफी चाहता हूं पत्रकार हूँ ना इन नेताओं की चालबाजी को बहुत जल्द समझ जाता हूं धन्यवाद ।