Press "Enter" to skip to content

ट्रेन का परिचालन हुआ तो काउंटरों पर लगी भीड़, यात्रियों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार

जहानाबाद । जहानाबाद स्टेशन पर पहले जहां एक दो लोग रिजर्वेशन काउंटर पर मौजूद होते थे। वहीं अग्नीपथ योजना को लेकर ट्रेनों के परिचालन बंद होने के बाद हालात सुधरते ही रेलवे के द्वारा ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।

और ऐसे में जहानाबाद रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर पर टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। जिसके कारण टिकट काउंटर पर काफी भीड़ लग रही है। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ पुलिस को तैनात किया गया है।

टिकट लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि आरक्षण काउंटर की संख्या 1 रहने के कारण टिकट लेने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

आज़म ख़ान, यात्री

यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन बंद होने के कारण ट्रेन कैंसिल हुए थे और ऐसे में इस काउंटर पर कैंसिल कराने और टिकट जारी कराने के लिए भीड़ बढ़ी हुई है।

पंकज, यात्री

लेकिन भीड़ से निपटने के लिए रेलवे के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जिससे यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

traincancel
More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »