Press "Enter" to skip to content

एसपी के नेतृत्व में एक बार फिर शकूराबाद बाजार पहुंची पुलिस की टीम, आरोपियों की तलाश जारी

सकुराबाद बढ़ौना गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने कल हमला बोला था और पथराव कर दिया था। इस पथराव में शकुराबाद थाना के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

दरअसल सोमवार को शकुराबाद में नाली विवाद को लेकर हुए विवाद को दो समुदायों के बीच विवाद बनाने की कोशिश की गई।पंचायती के दौरान एक पूर्व मुखिया के देवर और पूर्व प्रमुख के बीच कहा सुनी होते होते एक जनप्रतिनिधि की पिटाई कर दी गई।

पुलिस ने दोनों तरफ से कई लोगों को आरोपी बनाया। जिसके बाद मंगलवार को व्यवसायियों ने शकुराबाद बाजार को बंद कर दिया। बुधवार को एक बार फिर एसपी दीपक रंजन दलबल के साथ पूर्व प्रमुख प्रेमचंद और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सकुराबाद पहुचे।

एसपी ने बताया कि पूर्व प्रमुख प्रेमचंद के पत्नी और सेसम्भा पंचायत की मुखिया रेशमी देवी को भी पुलिस तालाश रही है। साथी एसपी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »