Live News of Bihar – इस समय की बड़ी खबरें
- भागलपुर: SIT की छापेमारी, 35 बोतल विदेशी शराब बरामद। ईशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर स्थित छोटी लाइन के पास की घटना ।
- बक्सर: बिहार के बक्सर में पुलिस पर हमला; पावर प्लांट का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने पीटा, तो पुलिस पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े । उग्र प्रदर्शन के बाद बना तनाव का माहौल, भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात ।
- दिल्ली/पटना: बिहार में जातिगत जनगणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, नितीश सरकार के नोटिफिकेश को रद्द करने की मांग। 20 जनवरी को SupremeCourt करेगा मामले की सुनवाई।
- मधुबनी: CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज मधुबनी में; विकास कार्यों का लेंगे जायजा, लोगों से करेंगे मुलाकात, करेंगे समस्याओं का समाधान
- पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड स्थित राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल में आग लगी । मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
- आरा: घूस लेते पदाधिकारी को निगरानी टीम ने रंगे हाथों दबोचा ।
- पटना: दिल्ली से पटना जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा। रविवार की रात दिल्ली से पटना जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में तीन नशे में धुत यात्रियों ने अपने सह-यात्रियों से छेड़छाड़ की, हंगामा किया और फ्लाइट कैप्टन के साथ मारपीट की।
- दिल्ली/पटना: SC ने बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड मामले की सुनवाई से किया इनकार, याचिकाकर्ता को HC का रुख करने को कहा ।
- वैशाली: बिहार के वैशाली में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए बयान पर फंसे CM नीतीश कुमार । BJP बोली- बिहार की छवि खराब कर रहे।
- Bihar Board Class 10th Exams: बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का किया एडमिट कार्ड जारी । 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आयोजित होंगी । बिहार बोर्ड की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी से 15 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे ।
- बिहार में वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव । तीसरी बार हुआ पथराव , बिहार के बारसोई इलाके में हुआ पथराव ।
- गोपालगंज: शहीद कमांडो को श्रद्धांजलि देने जुटे हजारों लोग । ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे, सैन्य सम्मान के साथ शहीद दीपक को अंतिम विदाई।
- बिहार में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल; स्कूल 14 जनवरी तक बंद ।
- बेतिया: SSB की बस हादसा का शिकार हो गयी । घायल SSB जवानों को स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया ।
बिहार न्यूज़ पोस्ट