Press "Enter" to skip to content

बड़ी मात्रा में शराब जप्त, दो कारोबारी की भी हुई गिरफ्तारी

पटना । बुधवार की अलहे सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के परेव पुल के समीप से बिहटा पुलिस एवं मद्य निषेध इकाई के नेतृत्व में विदेशी शराब से भड़ा एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया।

जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपया बतायी जा रही है। पुलिस ने दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हरियाणा, सोनीपथ जिले के गनौर थाना में उदेसीपुर निवासी रमेश कुमार का पुत्र जितेंद्र कुमार एवं भीम सिंह का पुत्र कलमचित सिंह के रूप में की जा रही है।

More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »