शराबबंदी के 6 साल हो गए लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला पटना के बिहटा मका है। जहां बाथरूम के सामान के आड़ में लाया जा रहा ट्रक पर लदा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब लाई जा रही थी । दो अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही ट्रक जप्त की गई है ।
पटना के परेव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली थी।