Press "Enter" to skip to content

मोर्य कालीन बुद्ध मूर्ति के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों रुपए बाजार में कीमत

पांच अंतरराष्ट्रीय तस्ककर मौर्य कालीन महात्मा बुद्ध की मूर्ति के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े । मूर्ति का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करोड़ों रूपये। तस्करों में तीन नेपाल के तथा दो भारतीय शामिल। पुलिस के बिछाए जाल में फसे तस्कर।

अब तक तो मझौलिया पुलिस शराबियों कारोबारियों वारंटियों को गिरफ्तार करने में आगे थी । लेकिन अब उसका कहर अंतराष्ट्रीय तस्करो पर भी टूटने लगा है । उसके बिछाए जाल में 5 अंतरराष्ट्रीय तस्कर फस गए ।

उक्त जानकारी देते हुए थानाधयक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि काठमांडू नेपाल से सम्राट अशोक कालीन महात्मा बुद्ध की मूर्ति को लेकर भारतीय सीमा में प्रबेश कर रहे थे । इसी दौरान पिपरपाती पुल पर प्रशिक्षु डी एस पी सद्दाम हुसैन थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह राजीव कुमार तकनीकी सेल के सदस्यों द्वारा जाँच के क्रम में मूर्ति सहित पकड़े गए ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों में सहोदरा थाना क्षेत्र राजपुर लालकोठी वार्ड नम्बर 13 निवासी मनोज कुमार कुशवाहा सहोदरा थाना क्षेत्र के भिखना ठोरी निवासी मनोज साह पुर्वी चंपारण जिले के रमगढ़वा बाजार निवासी जितेन्द्र प्रसाद सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल के पारस जिला वार्ड नम्बर 12 ठोरी निवासी लक्ष्मी ख्वास के पुत्र जयनारायण ख्वास तथा प्रेम बहादुर आर्यन के पुत्र दीपक आर्यन शामिल है ।

इनके विरुद्ध कांड संख्या 562/2022धारा 414भादवी 30 (1)30 (2)दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि इन तस्करों के ऊपर पूर्ब में भी सहोदरा थाना में तस्करी से संबंधित मामला दर्ज है ।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »