डेंगू और चिकनगुनिया एवं मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को जहानाबाद सिविल सर्जन ऑफिस में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
अध्यक्षता सीएस इंद्रजीत प्रसाद ने की। डॉ . प्रसाद ने डेंगू और चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी बीमारियों के लक्षण और जांच और उक्त बीमारी से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही कहा कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर पानी में पनपता है। जब कि ठंड लगना, कपकपी , सिरदर्द, उल्टी एवं चक्कर आना, तेज बुखार और अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना ऐसा प्रतिदिन, एक दिन बीच करके या निश्चित अंतराल के बाद होना मलेरिया बीमारी का लक्षण है। उन्होंने इन बीमारियों के लक्षण एवं उससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा ।
वहीं कोविड – 19 जैसी संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने और साबुन से हाथ धोने और दो गज की दूरी का पालने करने पर बल देते हुए 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को कोविड – 19 का टीका लेने हेतु प्रेरित करने को कहा । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग सके।