Press "Enter" to skip to content

Posts published in “बड़ी खबर”

Breaking News of Bihar

पूजा सिंघल के करीबी के ठिकाने पर भारी मात्रा में कैश बरामद, पैसे गिनने वाली मशीन बुलाया गया

रांची /दिल्ली । पूजा सिंघल के करीबी के ठिकाने पर भारी मात्रा में कैश बरामद। सेंट्रल बैंक के अधिकारियों को पैसे गिनने वाली मशीन के साथ गिनती के लिए बुलाया गया।

ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले व खान लीज मामले में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह से जारी रेड में पूजा सिंघल के करीबी चाटर्ड अकाउंटेंट के दिल्ली स्थित ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है।

रुपये की गिनती के लिए बैंक कर्मियों को बुलाया गया है. दिल्ली में ही नोट गिनने वाली मशीन से गिनती का काम शुरू कर दिया गया है।

आरटीआई कार्यकर्ता के पुत्र आत्महत्याकांड में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, डीजीपी से जवाब तलब

पूर्वी चंपारण चंपारण जिले के हरसिद्धि निवासी दिवंगत आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के पुत्र रोहित अग्रवाल आत्महत्याकांड मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। इस बाबत आयोग ने सूबे के डीजीपी से चार सप्ताह का समय देकर जवाब तलब किया है। इसको लेकर पटना की बुद्धा कॉलोनी अंतर्गत पहलवान घाट निवासी पत्रकार प्रभाष चंद्र शर्मा ने आयोग में शिकायत की थी। इसमें उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए बताया था कि रोहित अग्रवाल (14 वर्ष) ने आरटीआई कार्यकर्ता पिता की हत्या मामले में लगातार पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाते रहा। इसके बावजूद लगाते न्याय मिलने के कारण क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

क्या है मामला

बता दें कि 24 सितंबर 2021 को हरसिद्धि प्रखण्ड कार्यालय गेट के पास आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हरसिद्धि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में कई लोगों के नाम सामने आए। 15 आरोपितों पर केस सत्य पाया गया। 11 आरोपितों को जांच में रखा गया है। इसमें आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि फरार सात आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी है।

घर पर हमला कर पत्नी से भी हुई थी बदसलूकी

दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हरसिद्धि बाजार की कई एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। इस कारण भू-माफिया समेत कई सफेदपोश विपिन अग्रवाल को टारगेट किए हुए थे। इस दौरान विपिन अग्रवाल पर कई झूठे मुकदमे कराये गए। अतिक्रमणमुक्त करने के दौरान ही थाना से बिल्कुल सटे उनके घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर तोड़फोड़ किया। वहीं पत्नी की पिटाई कर घसीटते हुए ब्लॉक कार्यालय से सटे स्थल पर ले गए थे। इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

मुख्य हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उठाया आत्मघाती कदम

विपिन अग्रवाल के परिजन हरसिद्धि बाजार निवासी सात मुख्या हत्यारोपितों के साथ ही कुछ अन्य भू-माफिया व एक सफेदपोश की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे थे। कई बार परिजन अधिकारियों के यहां गुहार लगा चुके थे और सड़क पर भी उतरे थे। हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता था। एक दफे आरटीआई कार्यकर्ता की पत्नी मोनिका देवी ने कलाई की नस काटकर जान देने के प्रयास भी किया था। और घटना के ठीक छह माह बाद 24 मार्च को न्याय की गुहार लगाते-लगाते पुलिस की कार्यशैली से आजिज आकर किशोर रोहित ने आत्मदाह कर लिया।

आग लगाकर छत से कूदा बिजली करेंट से भी झुलसा

घटना के बाद चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी, डीएम व एसपी पीड़ित परिवार से मिलने आए थे। इसी दौरान रोहित की मां मोनिका देवी ने डीआईजी को दिए आवेदन में बताया कि गुरुवार को एसपी से मिलने के लिये सुबह में ही एसपी कार्यालय पहुंचा था। वहां एसपी के नहीं मिलने पर कार्यालय कर्मियों से उसकी बहस हो गई। इसी कारण नाराज होकर घर लौटे रोहित ने पुलिस को फोन करके 15 मिनट में कार्रवाई नहीं करने पर आत्मदाह की धमकी दी थी। लेकिन पुलिस की कार्रवाई 15 मिनट में पूरा नहीं होने पर उसने शरीर पर किरासन तेल छिड़क लिया। माचिस से आग लगाकर तीन मंजिले भवन की छत से कूद गया। छत से कूदने के पहले उसने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाये थे। छत से कूदने पर वह बिजली प्रवाहित हाई टेंशन तार पर गिरा। इस कारण वह वह बुरी तरह झुलस गया। देर रात मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दादा का वीडियो हुआ था वायरल

जिस अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात रोहित की मौत हुई थी। वहीं से अहले सुबह वीडियो जारी कर दादा विजय अग्रवाल ने बताया था कि पुलिस बयान बदलने के लिए उन पर दबाव बना रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा मचा था।

एसपी ने की है सीआईडी जांच की मांग

घटना के बाद विपिन के परिजन पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे। उनका बार-बार एक ही जवाब था कि मुख्य हत्यारोपित पकड़ से बाहर हैं। उन्हें बचाया जा रहा है। इस आधार पर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने डीजीपी से सीआईडी जांच की सिफारिश की है। इधर मामले में गिरफ्तार आठ आरोपितों का जिला अदालत में ट्रायल भी शुरू हो चुका है।

लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं सरौती तथा पूरी के मठाधीश रंग रामानुजाचार्य उर्फ बड़े स्वामी जी महाराज का निधन हो गया

जहानाबाद । जहानाबाद से बड़ी खबर है, जहां हुलासगंज प्रखंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं सरौती तथा पूरी के मठाधीश रंग रामानुजाचार्य उर्फ बड़े स्वामी जी महाराज का निधन हो गया है।

करीब दो हफ्ता पहले उन्‍हें पटना स्थित कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका उपचार चल रहा था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

बता दें कि लक्ष्‍मी नारायण मंदिर हुलासगंज के मठाधीश स्‍वामी जी की ख्‍याति दूर-दूर तक फैली है। लोगों को जैसे ही उनके निधन का पता चला, अनुयाइयों की बेचैनी बढ़ गई। पटना से हुलासगंज तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

शिक्षा जगत हुआ शर्मसार, एक छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप

जहानाबाद । एक छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप। विद्यालय पहुंचकर परिजन ने किया हंगामा शिक्षक पर कार्रवाई की मांग।

जहानाबाद जिले में शिक्षा जगत शर्मसार हो गया एक छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप। काको प्रखंड के राजकृत मध्य विद्यालय मई की छात्रा ने आरोप लगाया है कि इस विद्यालय के एक शिक्षक प्रवीण कुमार द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हैं।

अपने ऑफिस पर बुलाकर उसे गंदी गंदी बातें करते हैं । और छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षक द्वारा हम लोगों को कमर भी पकड़तेहैंलगातार शिक्षक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था । छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजन को किया जैसे ही शिक्षक की इस हरकत जानकारी छात्रा के परिजन को लगी परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे छात्रा के परिजन एवं शिक्षक के बीच काफी नोकझोंक हुआ ।

कुछ लोगों द्वारा इस लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत किया गया लेकिन शिक्षक प्रवीण कुमार का कहना है बुधवार को गांव के कुछ लोग आकर विद्यालय पर हंगामा करने लगे एक ही परिवार के तीन छात्रा माई गांव की पढ़ाई करती है 30 तारीख कोअभिभावक एवं शिक्षक के बैठक में तीनों छात्रा की शिकायत किया गया था। कि विद्यालय में सही ढंग से पढ़ाई नहीं करता है । इसी बात को लेकर उन लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया है। वही प्रधानाध्यापक का कहना है कि नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए कुछ अभिभावक हम पर दबाव दे रहे थे ।

इसका प्रमाण पत्र बना दीजिए जब मैं गलत करने से इनकार किया था । उन लोगों ने कहा कि इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे साजिश के तहत इस कारनामे को किया गया है । लेकिन जो भी हो मामला जांच का है शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने बताया कीअभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है।

प्राप्त होगा तो जांच किया जाएगा जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब देखना है कि जांच के बाद इसमें कौन दोषी होता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जो भी हो जिस तरह से एक शिक्षक पर छात्रा के साथ गलत करने का आरोप लगा है। कहीं न कहीं शिक्षा जगत को शर्मसार किया है।

लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रहा

ताजा मामला छपरा का है। जहां तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो सामने आया है।

वायरल वीडियो में एक लड़का लड़की के सामने तमंचा लेकर बैठा है और हवाई फायरिंग कर रहा है। युवक द्वारा भीड़ में जिस तरह फायरिंग की जा रही है उससे कई लोगों की जिंदगी खतरे में नजर आ रही है ।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बिहार न्यूज़ पोस्ट वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

नेपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फर्जी बम कॉल से मचा हड़ंकप

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डोमेस्टिक टर्मिनल के अंदर बम होने का दावा किया गया. फोन कॉल आने के बाद यात्रियों से एयरपोर्ट को खाली कराया. इसके बाद खोजबीन शुरू की गई. फोन पर दावा किया गया कि एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के अंदर संदिग्ध वस्तु है, जिसके बाद हड़कंप मच गया.


इसके बाद घरेलू टर्मिनल के परिसर में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. वहीं अब अथॉरिटी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि फोन कॉल आया कहां से था. हवाई अड्डे के प्रमुख प्रेम नाथ ठाकुर ने कहा कि यह एक फर्जी बम कॉल था और सुरक्षा अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ऑल-क्लियर दिए जाने के बाद घरेलू सेवाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं.

कार और बाइक में हुई सीधी टक्कर एक की हुई मौत

सीवान । तेज रफ्तार बाइक और कार में टक्कर हो गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया। कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।

घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा के समीप की है। मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के भरतपुरा मठिया निवासी बारूद साह के पुत्र अरुण कुमार के रूप में हुई। वहीं घायल युवक उसी गांव का सुरेंद्र साह का पुत्र नितेश कुमार है।

बड़ी मात्रा में शराब जप्त, दो कारोबारी की भी हुई गिरफ्तारी

पटना । बुधवार की अलहे सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के परेव पुल के समीप से बिहटा पुलिस एवं मद्य निषेध इकाई के नेतृत्व में विदेशी शराब से भड़ा एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया।

जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपया बतायी जा रही है। पुलिस ने दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हरियाणा, सोनीपथ जिले के गनौर थाना में उदेसीपुर निवासी रमेश कुमार का पुत्र जितेंद्र कुमार एवं भीम सिंह का पुत्र कलमचित सिंह के रूप में की जा रही है।

थोड़ी सी लापरवाही बरती और चली गई जान

पटना–गया रेलखंड के जहानाबाद के मुठेर गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक काको थाना क्षेत्र के सैदाबाद का निवासी बताया जाता है।

वह मजदूरी करने के लिए ट्रेन से पटना की तरफ जा रहा था। तभी पांव फिसल जाने के कारण ट्रेन से नीचे गिर गया। और ट्रेन के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की तफ्तीश में जुट गई है

Bihar News : बिहार में शराबबंदी के 6 साल हो गए लेकिन शराब तस्करी नहीं रुक रही है

शराबबंदी के 6 साल हो गए लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला पटना के बिहटा मका है। जहां बाथरूम के सामान के आड़ में लाया जा रहा ट्रक पर लदा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब लाई जा रही थी । दो अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही ट्रक जप्त की गई है ।

पटना के परेव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली थी।

बिहार बीजेपी का कमान नित्यानंद राय को देने की तैयारी शुरु

हाजीपुर के तेरसिया में   केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के फार्म हाउस पर वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम की सफलता के बहाने आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान यह साफ हो गया कि बिहार बीजेपी का निजाम बदल गया है लेकिन यह ताज नित्यानंद राय के लिए कांटों से भरा ताज है इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है                

वर्षो बरस बाद यह पहला मौका है जब बीजेपी का कोई कार्यक्रम पार्टी कार्यालय और सुशील मोदी के आवास के बाहर आयोजित हुआ है हालांकि पहले दिन पार्टी के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा था कि यह कार्यक्रम पार्टी का कार्यक्रम नहीं है यह कार्यक्रम नित्यानंद राय जी द्वारा आयोजित है, लेकिन तीसरे दिन आते आते पार्टी के विधायक ,विधान पार्षद,सांसद ,पूर्व विधायक पूर्व विधान पार्षद और पार्टी के पदाधिकारियों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के फार्म हाउस पर आना है इसकी सूचना आधिकारिक रूप से पार्टी द्वारा दिया गया ऐसा कई विधायकों का कहना है।वैसे भी जिस तरीके से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीनों दिन मौजूद रहे और संगठन महामंत्री दो दिन पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे उससे साफ लग रहा था कि नित्यानंद राय का कद काफी बढ़ गया है और बिहार बीजेपी का कमान नित्यानंद के हाथों में आ गया है ।

जितने विधायक और सांसद भोज में शामिल होने आये थे उसमें ऐसे विधायक और सांसद की सक्रियता बढ़ी हुई थी जो नीतीश और सुशील मोदी के चहेते नहीं रहे हैं हालांकि ऐसे विधायक भी आये थे जो सुशील मोदी के खासमखास माने जाते थे। भोज के दौरान विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों को जो भाव था उससे भी साफ दिख रहा था कि नित्यानंद राय का कद बिहार बीजेपी में नम्बर वन का हो गया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिस तरीके से केंद्रीय नेतृत्व नित्यानंद राय को तवज्जो दे रहा है उसके पीछे मंशा क्या है।

1–नित्यानंद की अघोषित ताजपोशी के पीछे अमित शाह की मंशा क्या है
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की यह लगातार कोशिश जारी है कि बिहार बीजेपी का कमान नित्यानंद राय के हाथों में आ जाये। इसके लिए पहले सुशील मोदी को बिहार से हटाया गया फिर पार्टी के महामंत्री नागेन्द्र जी को हटाया गया और उनकी जगह सीधे गुजरात से लाकर भीखू भाई दलसानिया को पार्टी का संगठन मंत्री बनाया गया फिर भी बिहार बीजेपी के अंदर मोदी की ही चलती रही लेकिन वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिस तरीके से नित्यानंद राय को आगे बढ़ा कर केन्द्रीय नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि नित्यानंद बिहार में मोदी और शाह की पसंद है हालांकि इसका असर दिखने भी लगा है बिहार बीजेपी के अंदर मोदी के खिलाफ जो लोग थे वो रातो रात नित्यानंद के साथ खड़ा हो गये हैं वही नीतीश कुमार के कार्यशैली से बीजेपी के जो विधायक असहज है वो भी इस खेमे में आ गये हैं।

2– सुशील मोदी कैलाशपति मिश्र नहीं हैं सुशील मोदी बिहार की राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं आज भी सुशील मोदी ही बीजेपी के ऐसे नेता हैं जिन्हें बगहा से लेकर किशनगंज तक और जमुई से लेकर औरंगाबाद तक पार्टी का कौन कार्यकर्ता है और उस कार्यकर्ता की क्या हैसियत है फिर विधानसभा में किस तरह का जातीय और सामाजिक समीकरण है मोदी को छोड़कर बीजेपी में किसी भी नेता को पता नहीं है साथ ही प्रशासनिक समझ के मामले में बिहार बीजेपी में इनका जोड़ा नहीं है इसलिए इनसे सीधे सीधे पंगा लेना अभी भी मुश्किल है।

वही जब तक बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार और लालू की पकड़ मजबूत रहेंगी तब तक सुशील मोदी को बिहार से हिलाना बहुत ही मुश्किल है क्यों कि तीनों के बीच गजब का सामंजस्य है और ये बात बिहार की राजनीति के माहिर से माहिर खेलाड़ी को पता है इसलिए मोदी और शाह की यह कोशिश बहुत जल्द रंग लाने लगेगी ऐसा होता नहीं दिख रहा है ।क्यों कि जब तक बिहार में एनडीए का कमान नीतीश कुमार के हाथों में है तब तक बहुत मुश्किल है बिहार में सुशील मोदी को छोड़ कर दूसरे नेता को स्थापित होना।

3—नीतीश को बिहार से बाहर किये बगैर शाह और मोदी के लिए बिहार सहज नहीं है
मोदी और शाह 2015 में बिहार को अजमा चुके हैं उन्हें पता है कि बिहार को साधना कितना मुश्किल है फिर भी उनकी कोशिश जारी है और इसी कड़ी में नित्यानंद का बिहार में स्थापित करने कि कोशिश चल रही है। लेकिन यह तभी सम्भव है जब नीतीश कुमार बिहार से बाहर चले जाये जानकार बता रहे हैं कि मीडिया में नीतीश कुमार के उप राष्ट्रपति बनने को लेकर जो खबरें चली थी वो पूरी तौर पर प्रायोजित था ताकि नीतीश दबाव में आ सके वैसे नीतीश राष्ट्रपति के अलावा किसी दूसरे पद के लिए बिहार छोड़ दे ऐसा सम्भव नहीं है। ऐसे में मई ,जून और जुलाई बिहार की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण है लालू पटना आ रहे हैं ,राज्यसभा और राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है ऐसे में बिहार बीजेपी के सामने बहुत बड़ी चुनौती है ।

पहली चुनौती है नीतीश को साथ रखना दूसरी चुनौती है लालू को काउंटर करना और तीसरी चुनौती है राष्ट्रपति के चुनाव में नीतीश पिछले दो चुनाव की तरह अलग  स्टैंड ना ले इन तीनों चुनौती को साधने में अगर नित्यानंद राय सफल रहे तो फिर बिहार बीजेपी का एक नये युग में प्रवेश तय है ।

मुंगेर यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने मानी अपनी गलती, छात्र के अंक पत्र को किया सही

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-3 के बीए का रिजल्ट जारी किया गया है । लेकिन इसमें विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है ।

जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को स्नातक के तीनों पार्ट को मिलाकर कुल 800 की जगह 868 अंक दे दिया गया है. केकेएम कॉलेज, जमुई के इतिहास ऑनर्स के एक छात्र दिलीप कुमार साह (जिसका रौल नंबर 118040073) को उसके पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दे दिया गया है । जिसके कारण ही उसका कुल प्राप्तांक भी 1,130 हो चुका है ।

इतना ही नहीं सबसे आश्चर्य की बात है कि उसे कुल 108.5% प्राप्त हुए हैं. बता दें कि कई तकनीकी कारणों और सही से रिजल्ट प्रकाशन को लेकर ही परीक्षा विभाग अपने दो बार रिजल्ट प्रकाशित करने के दावे की तिथि पर इसे प्रकाशित नहीं कर पाया था । विश्वविद्यालय द्वारा जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसे चेकर, मेकर के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक से लेकर कुलपति और प्रतिकुलपति द्वारा भी अनुमोदित किया गया है । और रिजल्ट जिसके टीआर के वेबकॉपी को विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया ।

मीडिया में ख़बर आने के बाद परीक्षा विभाग की नींद टूटी और उस विधार्थी के रिजल्ट को सही किया । साथ ही इस मामले में परीक्षा नियंत्रक रामाशीष ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा की काम के काफी प्रेशर और समय पे परीक्षा फल प्रकाशित करने के कारण ये मिस्टेक हुई पर इसे सुधार दिया गया । साथ ही एक अन्य मामला जिसमे भी गलत हुआ था उसे ठीक कर दिया गया । साथ ही कहा की अब आइंदा इस तरह की गलती नहीं होगी ।

पीएम मोदी आज से यूरोप दौरे पर रहेंगे

पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा करेंगे। बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी।

जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कॉलज़ के साथ पहली बार मुलाकात। भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे।

जर्मनी में पीएम मोदी और जर्मन चांसलर भारत और जर्मनी के टॉप CEOs से राउंडटेबल बैठक करेंगे।

जर्मन चांसलर ने आज पीएम मोदी के स्वागत में डिनर का आयोजन किया है।

मुजफ्फरपुर में बड़े अंतरराजकीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह मुजफ्फरपुर के शहरी इलाका से बाइक चुराकर नेपाल में बेच दिया करता था।

दरअसल नगर पुलिस को लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी। डीएसपी टाउन आर एन पासवान ने नगर थानेदार अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई और अहियापुर के सोडा गोदाम चौक छीट भगवतीपुर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार युवकों को दबोच लिया। इन सभी से सख्ती से पूछताछ की गई तो कई अहम खुलासे हुए।

इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने सीतामढ़ी के बथनहा मे तैनात चौकीदार मोहम्मद मुन्ना के पुत्र फैयाज को दबोच लिया। इनके पास से पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की गई भी बाइक को बरामद कर लिया है । कई बाइक का तो इंजन निकाल कर इन लोगों के द्वारा बेच दिया गया है।

पकड़े गए युवकों की पहचान सीतामढ़ी के मोहम्मद फैयाज, अहियापुर के सोडा गोदाम छीट भगवतीपुर के मोहम्मद ताज मोहम्मद तंजीर, जावेद और सोनू के रूप में हुई है। इस गिरोह का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड चौकीदार का पुत्र फैयाज उर्फ लुल्ला है, जो कि इन युवकों से चोरी का बाइक खरीद कर नेपाल में 5 से दस हजार में बेच दिया करता था।

डीएसपी प्रशिक्षु सियाराम यादव ने बताया यह युवक मुजफ्फरपुर के कई इलाकों से बाइक चोरी कर सीतामढ़ी के फैयाज को दे चुका है। और फैयाज नेपाल में जाकर बाइक का पार्ट पार्ट अलग कर बेच दिया करता था। इन लोगों की गिरफ्तारी से बाइक चोरी में कमी आएगी।

गोपालगंज में NH-27 पर कार में लगी आग

गोपालगंज । गर्मी में अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। गोपालगंज में तो NH-27 पर आग का गोला बनती दिखी।

घटना के वक्त कार में 2 लोग सवार थे। अच्छी बात यह रही कि कार सवार दोनो लोगों की जान बच गई। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

मांझागढ़ के दानापुर से सर्विसिंग कराकर लौट रहे थे कार सवार। तभी नगर थाना क्षेत्र के हाजियापुर मोड़ के पास ये हादसा हुआ।

नेपाल ने दुस्साहस दिखाते हुए नो मेंस लैंड पर फिर अतिक्रमण कर लिया

बेतिया में एक बार फिर नेपाल ने दुस्साहस दिखाते हुए नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण कर लिया। नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित भिखनाठोरी में सितखोली के पास बैरिकेडिंग कर धार्मिक झंडे-बैनर लगाने से दोनो देश के बीच कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही नरकटियागंज एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और बातचीत कर अतिक्रमण हटवाया। । बता दे नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली ने जुलाई 2020 में बयान दिया था कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था। उन्होंने दावा किया था कि जिस अयोध्या में राम का जन्म हुआ था वह वीरगंज के पश्चिम में स्थित भिखनाठोरी गांव है। 


उन्होंने यहां मंदिर बनवाने की घोषणा भी की थी। जानकारी मिली है कि नेपाल के स्थानीय लोग पिलर संख्या-436 के समीप सीताखोला के पास मंदिर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। घटना के बाद से एसएसबी के जवान बॉर्डर पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। गौरतलब हो कि भिखनाठोरी बॉर्डर पर कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है।

दोनों देशों के लोगों के बीच कई बार मामला मारपीट तक पहुंच चुका है। वर्ष 2005-06 में भी यहां विवाद हुआ था। जिसके बाद पैमाइश के लिए दोनों देशों की सर्वे टीम बुलानी पड़ी थी। इतना ही नहीं पानी को लेकर भी यहां कई बार विवाद हो चुका है।

बिहार के पूर्णिया में एथेनॉल के पहले प्लांट की शुरुआत हुई हो गयी

पूर्णिया । आज बिहार के पूर्णिया में एथेनॉल के पहले प्लांट की शुरुआत हुई हो गयी। केंद्र और राज्य की एथेनॉल पॉलिसी 2021 के तहत देश का यह पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट है।

पूर्णिया के कृत्यानंद नगर के परोरा में ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्रा. लि. (EIBPL) द्वारा 105 करोड़ की लागत से स्थापित ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड एथेनॉल प्लांट के शुरु होने से मकई के किसानों को खासा लाभ मिलेगा इस मौके पर सीएम ने कहा कि बिहार इस क्षेत्र में आगे बढ़ेगा ।

खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने वाले फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर शुक्रवार को गिर गया

रात 1 बजे तेज आंधी और बारिश में ये स्ट्रक्चर गिरा है। सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4,5,6 के बीच ढलाई का काम चल रहा था। इसके लिए ये स्ट्रक्चर बनाया गया था।

इस सुपर स्ट्रक्चर को केबल पर खड़ा किया गया था। बावजूद इसके ये गिर गया। ये स्ट्रक्चर करीब 100 फीट से ज्यादा का था। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया।

इस पुल का निर्माण 1710.77 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। जो एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी कर रही है।

बिहार के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है

बिहार के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है । उन्होंने आरा के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी लगाई है।

फैमिली कोर्ट में सुनवाई के लिए उनकी पत्नी पहुंची थी,लेकिन पवन सिंह नही पहुंच पाए। फिलहाल कोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया है। इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 26 मई की दी है।