Press "Enter" to skip to content

Posts published in “बड़ी खबर”

Breaking News of Bihar

गया में एके-47 के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

गया। एक एके-47 के साथ दो नक्सली गिरफ्तार। नक्सली श्रवण कुमार यादव और अनिल भारती गिरफ्तार। एके 47 की 183 गोलियां बरामद, 3 मैगजीन 1 वॉकी टॉकी 1 डेटोनेटर व अन्य सामान बरामद।


एसटीएफ, एसएसबी और कोबरा व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, इमामगंज के भदवर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।

एक-47

लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए । फिलहाल लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे थे।

पिछले दिनों पटना में शिढी से फिसलकर गिरने पर लालू प्रसाद यादव की बॉडी में मल्टीपल फैक्चर आया था। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव को पटना के पारस अस्पताल से दिल्ली एम्स एयर एंबुलेंस के जरिए शिफ्ट किया गया था।

LaluPrasadYadav
LaluPrasadYadav

दिल्ली एम्स में लालू प्रसाद यादव डॉक्टर की देखरेख में स्वस्थ हो गए हैं। आज लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम से छुट्टी मिल गई।

शनिवार शाम तक लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने वाले थे।

CBSE ने इंटरमीडिएट (CBSE 12th Result 2022) के नतीजों का किया ऐलान

दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इंटरमीडिएट (CBSE 12th Result 2022) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस तरह लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया।

जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

CBSE
#CBSE

CBSE Board 12th Results: 94.54% छात्राएं हुईं पास

छात्र डिज‍िलॉकर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं

इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं

राजधानी से सटे नौबतपुर में अंधविश्वास का खेल सौतेली मां को डायन बताकर कुल्हाड़ी से काटा, पिता को भी किया घायल

समय आधुनिक भले ही होता जा रहा है लेकिन ग्रामीण इलाके में अभी भी डायन कमाएं का अंधविश्वास नही कमा है और इसी का परिणाम है की राजधानी पटना के सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई मुसहरी में एक अंधविश्वास के पुजारी ने अपनी पत्नी की हार्ड अटैक से मौत के बाद आपनी सौतेली मां की पहले तो डायन बताकर पिटाई किया और फिर अपनी मृत पत्नी को जीवित करने को कहा नही करने पर सौतेली मां को कुल्हाड़ी के वार से मारकर मौत की नींद सुला दिया।

जबकि पिता ने जब रोकना चाहा तो उसे भी मौत देने के लिए कुल्हाड़ी से वार किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी बेटा घटना को अंजाम देने के बाद रात के अंधे में फरार को गया।

घटना पटना से सटे नौबतपुर थाने के कराई गांव में गुरुवार रात घटित हुई। जिसमे अपनी पत्नी की मौत पर गुस्साए एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां-बाप की कुल्हाड़ी से काट डाला। जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गयी और पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतका लालपरी देवी 70 वर्ष। कराई निवासी रामा शीष मांझी की पत्नी थी।

बताया जाता है कि कराई गांव निवासी रामअशीष मांझी की बहू कारू देवी गुरुवार की दोपहर गांव में मवेशी चराने के लिए गई थी। घर आई तो अचानक सीने में दर्द हुआ। इसके बाद बद्री मांझी ने अपने सौतेली मां लालपरी देवी को जाकर बोला कि तुम डायन हो। तुम्हीं ने मेरी पत्नी को कुछ किए हो… चलो ठीक करो जल्दी… मां लालपरी देवी जब उसके कमरे में जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से गुस्साए बद्री मांझी ने अपने पिता रामाशीष मांझी और मां लालपरी देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें बद्री मांझी की मां लालपरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

जबकि पिता रामाशीष मांझी बुरी तरह घायल हो गए और नौबतपुर रेफरल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा बद्री मांझी ने मां और पत्नी का शव घर में ही छोड़कर फरार हो गया। चीख-पुकार सुन आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने घटना की सूचना नौबतपुर पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को और आरोपित के बेटा को उठा कर थाने ले गई। जहां से सुबह में पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स दोनों शवों को भेजा जाएगा।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव के लोग सकते में है। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। इधर, नौबतपुर थाना के दरोगा राजा राम कुमार ने कहा कि आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।

पटना एयरपोर्ट पर पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह

पटना एयरपोर्ट पर पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने कहा कि फ्लाइट में बम है। उसके बाद हालात ऐसे हो गए कि यात्रियों में दहशत फैल गया तत्काल पूरे मामले की जानकारी पायलट ने एटीसी को दी फ्लाइट को टेक ऑफ होने से रोका गया।

उसके बाद आनन-फानन में पूरे एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया और इमरजेंसी सिस्टम को फ्लाइट के आस पास बुला लिया गया ।उसके बाद पटना पुलिस की टीम पहुंची एटीएस की भूमि स्क्वायर डॉग स्क्वायर की विशेष टीम पहुंची और लगभग 3:30 घंटे के तलाशी के बाद टीम को कुछ नहीं मिला ।

फ्लाइट में तलाशी अभियान चलाने के बाद एटीएस बम स्क्वायड के बिहार प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि लगभग 3 घंटे की तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला ।

उसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया यात्रियों का कहना था कि फ्लाइट को जल्द भेजा जाए इसी दौरान डीजीसीए ने फ्लाइट टिकट की अनुमति नहीं दी और फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा ।उसके बाद यात्रियों का जमकर हंगामा हो गया। फ्लाइट सुबह 9:00 बजे जाएगी।

हिन्दू होने पर मुझे गर्व है -ऋषि सुनक

भारतीय मूल के ऋषि सुनक जिनको‌ अपने हिंदू होने का गर्व है, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. इंग्लैंड ईसाइयों का देश है. वहां हिंदुओं की आबादी मात्र 1.5 प्रतिशत है. उस समाज में ऋषि सुनक अपना धार्मिक परिचय छिपाते नहीं हैं. बल्कि घोषणा करते हैं कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं. इसके पूर्व 2020 में बोरिस मंत्रीमंडल में इंग्लैंड के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ लिया था.

इंग्लैंड ही नहीं अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं. किन्हीं कारणों से अगर राष्ट्रपति की मौत हो जाती है तो वैसी हालत में अमेरिकी संविधान के अनुसार उपराष्ट्रपति ही राष्ट्रपति का स्थान लेता है.

इन दोनों मुल्कों में कभी भी इन लोगों के धर्म या मूल को लेकर किसी ने इनकी देशभक्ति पर उंगली नहीं उठाई है.
आज हमारे मुल्क में जिस विचारधारा के हाथ में सत्ता है वह सांप्रदायिकता को ही राष्ट्रवाद का पर्याय मानती है.
इसका नतीजा है देश का वातावरण विषाक्त बन गया है. उसमें यह अकल्पनीय स्थिति लगती है.

दरअसल हमारे देश में राष्ट्रवाद का अभ्युदय और विकास साम्राज्यवाद के विरुद्ध आजादी के संग्राम में हुआ था. समान नागरिकता का सिद्धांत उसी संग्राम में निर्मित हुआ था. अंग्रेज़ों ने उस संग्राम को विभाजित करने के लिए सांप्रदायिकता का सहारा लिया. जिसको हम बांटो और राज करो की नीति के रूप में जानते हैं. अंग्रेज़ों की वह नीति आंशिक रूप से सफल रही. आजादी तो हमें मिली लेकिन उसकी कीमत देश के विभाजन के रूप में हमें चुकानी पड़ी.

यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आजादी के बाद सांप्रदायिकता के उस विष वृक्ष को जड़ से हम उखाड़ नहीं पाए. आज अंग्रेज़ों द्वारा रोपित वही विष वृक्ष देश के सामने पुनः गंभीर चुनौती बनकर खड़ा है. त्रासदी यह है कि अपने आपको साम्प्रदायिकता से लड़ने वाली और सेकुलर घोषित करने वाली राजनीतिक जमातों में, देश के समक्ष राष्ट्रवाद की आड़ में साम्प्रदायिकता रुपी जो गंभीर चुनौती है उसको जिस गंभीरता से लेना चाहिए उसका नितांत अभाव दिखाई दे रहा है.

लेखक –शिवानन्द तिवारी

साजिश के पीछे हिन्दू संगठन का हाथ तो नहीं है

पत्रकारिता कोई रॉकेट साइंस नहीं है सब कुछ समझदारी और अनुभव पर ही चलता है कभी कभी बड़ी भूल भी हो जाती है लेकिन आज की पत्रकारिता तो ऐजेंडे पर केन्द्रीत हो गयी हैं और अधिकांश राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल के संपादक अपने रिपोर्टर को रोजाना सुबह सुबह टास्क देते हैं कि हिन्दू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाली खबर करके लाए और कुछ भी नहीं मिल रहा है तो ऐसे नेता से बात करे जो हिन्दू मुसलमान के मसले पर भड़काऊ बयान देता हो।

ऐसे में धीरे धीरे पत्रकारिता खत्म होती जा रही है ,वही अब जिला और प्रखंड स्तर पर पत्रकारिता करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है वही जो लोग फिल्ड में है उनका दिमाग इस तरह से बदल गया है कि अब आपके पास अनुभव और समझदारी है तभी आप घटना की वजह के आस पास पहुंच सकते हैंं।

कल देर शाम से एक खबर आ रही है कि सीतामंढ़ी में निपुर शर्मा मामले में बहस के दौरान मुस्लिम युवक ने एक हिन्दू युवक को चाकू मार दिया है,हालांकि सीतामंढ़ी एसपी से बात हुई तो वो खबर का खंडन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि निपुरु शर्मा वाला मामला नहीं है नशेड़ी गैंग के बीच आपसी सर्घष का मामला है और इस मामले में नामजद दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पत्रकारिता का अनुभव और समझदारी यही कहता है कि मामला नशेड़ी गैंग के बीच का हो सकता है लेकिन तात्कालिक कारण निपुरु शर्मा होगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है क्यों कि मुसलमानों के हिंसक स्वभाव से कभी इनकार नहीं किया जा सकता है। जैसे हिन्दूओं में भी कुछ खास जाति है जो विवाद होने पर मुसलमानों की तरह हिंसक तरीके से वारदात को अंजाम देता रहता है लेकिन इन जातियों से इतर अगर कोई दूसरे जाति से जुड़े लोगों द्वारा हिंसा करने कि खबर आती है तो बहुत सोच समझ कर खबर लिखना पड़ता है और बहुत तहकीकात करना पड़ता है।

इसी तरह हाल के दिनों में बिहार और यूपी में मंदिर में गाय का मांस फेकने, मस्जिद में सूउर का मांस फेके जाने की खबर इन दिनों लगातार आ रही है ऐसे में पत्रकारिता का अनुभव और समझदारी यही कहता है इसके पीछे जरुर गहरी साजिश है और बाद में सच सामने आ ही जाता है कि धार्मिक भावना भड़काने के लिए इस तरह की घटना को प्लान्ट किया गया था। अधिकांश मामलों में ये देखा गया है कि मुसलमान आमने सामने मरने मारने में भरोसा रखता है। लेकिन षड्यंत्र और साजिश करने वाली प्रवृति कई मौके पर हिन्दुओं में देख गया है इसलिए जहां कही से भी साजिश जैसी बात सामने आती है तो सबसे पहले हिन्दू संगठन पर ही ध्यान जाता है और अधिकांश मामले में पत्रकारिता का यह फर्मूला सही भी साबित हुआ है।

LuLuMall

इसी तरह कही से दंगा की कोई खबरआती है तो शुरुआती दौर में समझना मुश्किल होता है कि यह साजिश है या फिर अचानक भड़का है देर लगता है स्थिति को समझने में। इसी तरह दंगा लम्बा खींचता है और मुस्लिम आबादी पर हमला तेज होने की खबर आती है तो सबसे पहले पत्रकारिता का अनुभव और समझदारी यही कहता है पता करिए आस पास के इलाके में किस जाति के लोग रहते हैं और जैसे ही जाति के बारे में पता चलता है समझ में आने लगता है कि यह दंगा कहां जा कर खत्म होगा ।

इसी तरह उदयपुर की घटना हो या फिर लखनऊ की घटना हो जिस तरीके से मुसलमानों ने निर्ममता पूर्वक हत्या किया है ,कौन हैं ये लोग इनके जाति का चरित्र क्या रहा है जबतक आप इस दृष्टिकोण से चीजों को नहीं देखेगे बहुत कुछ समझ में नहीं आयेंगा ।

अभी भी ग्रामीण समाज में बहुत कुछ नहीं बदला है जिस जाति का जो चरित्र रहा है उससे अभी भी वो बाहर नहीं निकल पाये हैं इसलिए जाति आज भी एक ऐसा सत्य है जिसके सहारे आप बहुत कुछ समझ सकते हैं।लेकिन जब बड़े शहर में इस तरह की घटनायें घटित होती है तो समझना बहुत मुश्किल है क्यों कि वहां की आबादी मिली जुली होती लेकिन अगर दंगा लम्बा खीचा तो फिर वही जाति वाला फर्मूिला के सहारे ही समझा जा सकता है।

आज भी क्राइम रिपोर्टिंग और पुलिसिंग का यही पैमाना है और इसी आधार पर पुलिस भी कानून व्यवस्था और दंगा जैसे माहौल को नियंत्रित करता है।

अभी भी जिंदा है सेंधवा का कुख्यात पप्पू, शागिर्द की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

दो लोगों के साथ झुनाठी से गिरफ्तार हुआ पप्पू का शागिर्द नंदन।
खुद का श्राद्ध कर्म करा कुख्यात परसबिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा निवासी पप्पू शर्मा कोरोना काल में अपने आप को मृत घोषित करवा चुका था। ताकि पुलिस के रिकॉर्ड से उसका नाम समाप्त हो जाए। लेकिन उसके एक शागिर्द की गिरफ्तारी के बाद पप्पू का राज खुल गया।

एसपी दीपक रंजन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एरोड्रम के समीप श्याम नगर निवासी संवेदक रविंद्र कुमार की गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में पप्पू के शागिर्द नंदन कुमार उर्फ नंदनमा, कुणाल कुमार और प्रिंस कुमार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी से गिरफ्तार किया गया।

नंदन कुमार के पास से एक लोडेड छह चक्रीय देसी रिवाल्वर, कुणाल के पास से सात चक्र कारतूस तथा प्रिंस कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं चार कारतूस बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि वे लोग किसी दूसरे को गोली मारने आए थे लेकिन पहचान में दिक्कत हो जाने के कारण रविंद्र को गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नंदन द्वारा कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए जाने के साथ-साथ पप्पू शर्मा के राज का भी खुलासा गया है।

मुजफ्फरपुर में सोये हालत में व्यक्ति की हत्या

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में सोये हालत में व्यक्ति की हत्या, भाई ने ही भाई की गडासे से काटकर की हत्या। मुजफ्फरपुर के देवरिया थानाक्षेत्र के सुहासा में हत्या।

साहेबगंज के हुस्सेपुर के रहने वाला है मृतक सुरेश राय, देवरिया थाना क्षेत्र के सुहासा में बथान में सोया था सुरेश राय।

बड़े भाई ने संपत्ति के लिए की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच, शव को पोस्टमार्टम के किये SKMCH भेजा।

बिहार के सुपौल में कोरोना विस्फोट हुआ; 16 छात्राएं एक साथ कोरोना संक्रमित पाई गई

सुपौल में कोरोना विस्फोट हुआ है। छातापुर के जीवछपुर गांव स्थित कस्तूरबा विद्यालय की 16 छात्राएं एक साथ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

इन बच्चियों की जांच तब हुई, जब इनमें सर्दी और बुखार के लक्षण पाए गए थे। एक साथ 16 बच्चों में इस तरह की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी।

इसके बाद एंटीजेन टेस्ट में सभी बच्चियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इधर, पटना एम्स की रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे जगदीप धनखड़

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे जगदीप धनखड़। जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के गवर्नर है।
30 साल तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है। किसान पुत्र है। सामाजिक जीवन में देश की सेवा करते रहे हैं।

झुंझुनूं में लालन पालन हुआ। सैनिक स्कूल से पढ़ाई की। वकालत की फिर राजस्थान हाईकोर्ट में वकील रहे।
सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की।

पटना टेरर ऐंगल में नामजद आरोपी के घर उर्दू बाजार पहुची दरभंगा पुलिस

दरभंगा । SDPO कृष्ण नंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी, आरोपी नूरुद्दीन जंगी के घर की ली गई तालाशी । पटना टेरर ऐंगल में नामजद आरोपी के घर उर्दू बाजार पहुची दरभंगा पुलिस ।

भारी संख्या में बाहर मौजूद रही पुलिस । SDPO कृष्ण नंदन कुमार ने कहा आरोपी घर पर नही मौजूद ।

घर की तालाशी में नही मिले कोई आपत्तिजनक समान, तीनो आरोपी के अलग अलग ठिकाने वाले घर पहुची है दरभंगा पुलिस ।

गिरफ्तारी तक जारी रहेगी छापेमारी ।

बिहार में कोरोना ने लिया भयानक रूप

पटना । पटना के एम्स में कोरोना से कल 3 लोगों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। मरने वालों में सुपौल की महिला रंभा देवी जिसकी उम्र 60 साल थी, मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार साह 30 और एक नव निहाल अहद जिसकी उम्र मात्र 3 महीने की थी, मौत हो गई।

बिहार में पिछले 24 घंटों में 460 नए मामले सामने आए हैं। वही कल 497 नए मामलें आए थें। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं।

covid19

पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 202 है। वही कल पटना में 178 नए मामलें सामने आए थें।

बिहार में बहार है; जहां देखे उधर कदाचार है

“ये बिहार है भाई; हम ना सुधरेंगे और ना ही सुधरने देंगे”
जी हां, एक बार फिर बिहार परीक्षा में चोरी को लेकर सुर्खिया बटोर रहा है मामला भोजपुर जिले से जुड़ा है जहां जैन कॉलेज में शुक्रवार को बीएड की परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर कदाचार की सूचना पर पहुंंचे डीएम को दिन में तारे दिखायी देने लगा।

परीक्षा हांल का हाल देख हैरान डीएम राजकुमार ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए 50 से ज्‍यादा परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल और 100 से ज्यादा चोरी करने के लिए पासपोर्ट, चिट-पुर्जा की बरामदगी हुई।डीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि आज की परीक्षा रद की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि आज की परीक्षा रद करने की अनुशंसा कुलपति से की जाएगी।

डीएम को मिली थी कदाचार की सूचना
बताया जाता है कि जैन कालेज के दो कमरों में बीएड की परीक्षा चल रही है। इसी दौरान जिला प्रशासन को सूचना मिली कि वहां बड़े पैमाने पर कदाचार हो रहा है। परीक्षार्थी जमकर नकल कर रहे हैं। इसके बाद डीएम अफसरों के साथ वहां पहुंचे। डीटीओ चितरंजन प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा, डीआरडीए के डायरेक्टर सुनिल कुमार पांडे, एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव समेत आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों के वहां पहुंचने से हड़कंप मच गया।

जब जांच-पड़ताल शुरू की गई तो वहां की स्‍थि‍ति देख डीएम हैरान रह गए। मोबाइल और चिट-पुर्जे की भरमार लग गई। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कहा कि आज की परीक्षा रद करने की अनुशंसा किया है साथ ही 80 परीक्षार्थियों को निष्‍कासित किया गया है।

एचडी जैन कालेज परीक्षा केंद्र पर आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के बीएड, पार्ट टू की परीक्षा चल रहा था ।

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 497 नए मरीज मिले

पटना । बिहार में गुरुवार को कोरोना के 497 नए मरीज मिले।

इस लिस्ट में पटना एक बार फिर से टॉप पर रहा। यहां कुल 178 नए संक्रमित पाए गए।

संक्रमण के नए मामलों में पटना में 178, मुजफ्फरपुर में 50, खगड़िया में 28, भागलपुर में गुरुवार को 25 और बेगूसराय में 24 नए संक्रमित मिले। सहरसा में 23, गया में 18, अररिया, अरवल व सारण में 11-11, जहानाबाद में 13, सुपौल में 10, समस्तीपुर में 9, भोजपुर में 8 नए संक्रमित मिले हैं।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पटना के SSP एमएस ढिल्लो का फूंका पुतला

रोहतास। RSS को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर फूंका पुतला। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पटना के SSP एमएस ढिल्लो का फूंका पुतला।

पोस्ट ऑफिस चौराहा पर की नारेबाजी।

बिहार में लगातार शराब भेजने वाले 5 बड़े तस्कर को मद्य निषेध विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया

झारखंड से बड़े शराब तस्कर विकी कुमार को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड से ही दिनेश कुमार राय और रोशन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

Liquorarrest

जबकि अरुणाचल प्रदेश से कृष्णा यादव और शशि पंडित को गिरफ्तार किया गया है पांचों को गिरफ्तार करके पटना लाया जा रहा है के सभी बड़े शराब तस्कर हैं जो बिहार में शराब तस्कर को अपने राज्यों से शराबी भेजते थे।

पटना एसएसपी के बयान पर बवाल बीजेपी ने खोला मोर्चा

पीएफआई से संघ की तुलना आपत्तिजनक, एसएसपी बयान वापस लें – सुशील कुमार मोदी

धर्मनिरपेक्ष भारत को इस्लामी देश बनाने की साजिश में लिप्त पीएफआई के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रतिबंधित संगठन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन की तुलना करना नितांत निंदनीय और अज्ञानतापूर्ण है।
पटना के एसएसपी को ऐसा बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसा संगठन है, जो देशप्रेम, उच्च आदर्श और सर्वधर्म समभाव का प्रवर्तन करने में लगभग एक सदी से निष्ठापूर्वक लगा है।

जिस संगठन ने अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे अनेक यशस्वी नेतृृत्व देश को दिये, उसकी तुलना आतंकवाद और कट्टरता को बढ़ावा देने वालों से बिल्कुल नहीं की जा सकती।

बिहार विधान सभा शताब्दी समापन समारोह कल; पीएम आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई पटना दौरे को लेकर पटना के रूट में बदलाव किया गया है । कल शाम 4 बजे से कई मार्गो पर नही चलेंगे वाहन।

ऑर ब्लॉक से हार्डिंग रोड पर वाहनो का परिचालन रहेगा बंद। ऑयर ब्लॉक के ऊपर से वीरचंद पटेल पथ होकर जाएंगे बेली रोड।

NarendraModi in Bihar

पीएम आगमन को लेकर राजधानी वाटिका रहेगा बंद , मैंगल्स रोड से हार्डिंग रोड जाना रहेगा बंद।

एयरपोर्ट जाने के लिए डुमरा टीओपी की तरफ से जाना होगा। पटना एयरपोर्ट से विधानासभा तक 70 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात।

पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहार विधानसभा तक भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहार विधानसभा तक अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

केनरा बैंक के एटीएम से 22 लाख की लूट, मैकेनिक बनकर आया था लुटेरा

वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम से दिनदहाड़े नाटकीय ढंग से लगभग 22 लाख रुपए की लूट हुई है।

एटीएम बनाने वाला बन कर आया लुटेरो ने एटीएम में घुसकर शटर गिरा दिया और घटना को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर वैशाली एसपी मनीष एसडीपीओ महुआ पूनम केसरी, जंदाहा पुलिस सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है।हालांकि अभी रकम के बारे में अधिकारिक पुष्टी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि एटीएम में लगभग 22 लाख रुपया था जिसे लुटेरे दिनदहाड़े लूट ले गए है।

canarabank loot