Press "Enter" to skip to content

Posts published in “बड़ी खबर”

Breaking News of Bihar

बेटी की सगाई के लिए पैरोल पर बाहर आया आनंद मोहन, जी कृष्णैया हत्याकांड में काट रहे सजा

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन को शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। आनंद मोहन 15 दिनों के पेरोल पर जेल से बाहर आए हैं।

आनंद मोहन की बेटी की सगाई है और मां की खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें पहली बार 15 दिनों का पेरोल मिला है। आनंद मोहन के स्वागत के लिए पिछले तीन दिनों से उनके समर्थक जेल के बाहर जमे हुए थे। बीते बुधवार को ही उन्हें जेल से बाहर आना था लेकिन कागजातों की कमी के कारण शुक्रवार को 15 दिनों के पेरोल पर आनंद मोहन जेल से बाहर आ गए।

सहरसा जेल के बाहर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी मौजूद थीं। जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने आनंद मोहन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही जेल के बाहर मौजूद थे। जैसे ही आनंद मोहन जेल से बाहर आए समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।

जेल से बाहर आने के बाद आनंद मोहन ने कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा अच्छा हो रहा है और जो होगा वह भी अच्छा होगा। उन्‍होंने कहा कि शुभ काम के लिए वे जेल से बाहर आए हैं।

गौरतलब है कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णय्या हत्याकांड मामले में आनंद मोहन उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। अब आनंद मोहन 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और उनके बेटे चेतन आनंद फिलहाल आरजेडी में है। चेतन आनंद आरजेडी के विधायक हैं। आनंद मोहन लंबे अरसे से जेल में बंद है और उनको रिहा करने की मांग समर्थकों की तरफ से लगातार उठती रही है।

बता दें कि साल 1994 में मुजफ्फरपुर में आनंद मोहन उस प्रोसेशन में शामिल थे, जिसमें छोटन शुक्ला की शव यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान गोपालगंज के तत्कालीन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वे दोषी करार दिए गए और उन्हें उम्र कैद की सजा हुई थी। इस सब के बावजूद फिलहाल वे केवल पैरोल पर ही बाहर आए हैं। आनंद मोहन के जेल से बाहर आने पर उनके विधायक बेटे चेतन आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आज खुशी के आंसू थम नहीं रहे । इन्तजार उस दिन का भी जब आप पूरी तरह से हमारे बीच आ जाएं’।

Mokama By-Election: दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखंड के बूथ नंबर २५और २६ पर मतदाता मतदान करने पहुंचे रहे है।छपेड़ा तर में मतदाता अपने मत का इस्तमाल कर रहे है।हालाकि अभी वोटर धीरे आ रहे है।

मोकामा उप चुनाव को ले कर सुबह 7बजे से मतदान शुरू हो गया।इस उप चुनाव में कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है पर लड़ाई महागठबंधन के राजद उम्मीदवार बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और भाजपा से ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के बीच काटे की टक्कर है।मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कुल 289मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमे 262मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए है।

मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मतों का इस्तमाल करने पहुंच रहे है।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चारो तरफ नजर आ रहा है।

मुजफ्फरपुर में हथियार लेकर कोर्ट पहुंचे अधिवक्ता, जज पर पिस्टल तानने का आरोप, जज ने भिजवाया जेल, घंटो तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अधिवक्ता को सुनवाई के दौरान पिस्टल लेकर कोर्ट आने पर जज ने पुलिस बुला लिया और गिरफ्तार करवा दिया. जिसके बाद कोर्ट में घंटो तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।

मिली जानकारी के अनुसार एडीजे 12 डीके प्रधान ने नगर थाना को अचानक कॉल किया और जानकारी दी कि अधिवक्ता पंकज महंत कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंचे और उनपर पिस्टल तान दी है, सुरक्षा गार्ड ने उनको हिरासत में रखा है जल्द आकर नगर थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई करें.जैसे ही पुलिस की टीम कोर्ट परिसर पहुंची और उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर नगर थाना निकल गई उसके बाद पूरे कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल बदल गया।

न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उक्त अधिवक्ता को नगर थाना पुलिस गिरफ्तार कर जब सिविल कोर्ट परिसर पहुंची तो अधिवक्ताओं की काफी भीड़ लग गई. जज के द्वारा एक अधिवक्ता पर लगाए गए इन आरोपों के खिलाफ पूरा बार काउंसिल एक हो गया और इस मामले को सलटाने की कोशिश में लगा गया. हालांकि अधिवक्ता पंकज महन्थ को उसके लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अधिवक्ता पंकज महंत ने बताया कि पूर्व में एडीजे 12 के जज साहब के खिलाफ जिला जज को कंप्लेंट किए थे इनके द्वारा मेरे केस में बेवजह बेतूका आदेश दे दिया जाता था जिससे मैं परेशान था इसी कारण आज एक अन्य केस के डेट के दौरान जज साहब द्वारा जबरन अंदर बुलाया गया सुरक्षा गार्ड के द्वारा और कोर्ट तथा बैंड उतरवाकर हमारा लाइसेंसी पिस्टल ले लिया गया और उसके बाद कई घंटों तक बैठाकर रखने के बाद नगर थाना को बुलाकर झूठा मुकदमा किया गया है. यह जानबूझकर फसाया गया है.

वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद कल कोर्ट परिसर में आपातकालीन बैठक आम सभा का आयोजन किया है और कहा है कि यह सरासर गलत है ऐसे में काम कर पाना बहुत कठिन है पूर्व में जज साहब का कंप्लेन जिला जज से जिस अधिवक्ता ने किया था, आज उन्हें जबरदस्ती जेल भेजा जा रहा है. कल जो आम सभा में निर्णय लिया जाएगा उसके बाद आगे का काम सभी अधिवक्ता गण करेंगे।

नेपाल भागने की फिराक में थी पाकिस्तानी महिला, एसएसबी ने किशनगंज से दबोचा

बिहार के किशनगंज से पाकिस्तानी महिला को इंडिया नेपाल सीमा के पास से हिरासत में लिया गया है। एसपी की माने तो महिला का वीजा काफी पहले खत्म हो चुका है। उसने अमेरिका की नागरिकता ले रखी है। उत्तराखंड में वो जेल जा चुकी है।

गलगलिया स्थित इंडो नेपाल बार्डर पर किशनगंज पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक संदिग्ध पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन नागरिकता वाली महिला को हिरासत में लिया है। महिला दरअसल भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश कर रही थी इसी दौरान उसे हिरासत में लिया गया।

पकड़ी गयी महिला फरीदा मल्लिक अमेरिका के कैलीफोरनिया की रहने वाली है जिसका दस्तावेज प्राप्त हुआ है। उसे फिलहाल किशनगंज महिला थाना रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी महिला को पूर्व में उतराखंड में एसएसबी ने गिरफ्तार किया था और वो ग्यारह महीना उत्तराखंड की जेल में बंद थी और सजा काटने के बाद वापस उसको यूएसए भेज दिया गया था। किशनगंज पुलिस ने एफएफआरओ को भी सूचित किया है।साथ ही गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग को सूचित किया है और कोलकत्ता में यूएस कन्सलटेंट जनरल को भी सूचित किया है।

एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह महिला मूल रूप से पाकिस्तान की है लेकिन उसने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर अमेरिका की नागरिकता ले ली है। यूएस के पासपोर्ट वीजा और डाक्यूमेंट से इंडिया में ट्रेवल करती है और नेपाल जाने की फिराक में थी।

एसपी ने बताया कि महिला की कागजातों की जांच की अगर अवैध कागजात होगा तो पासपोर्ट अधिनियम में तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महिला से पूछताछ की जा रही है कि आखिर महिला बार-बार भारत क्यों आती थी और भारत के रास्ते नेपाल क्यों जाती थी। वहीं सूत्रों की माने तो महिला का वीजा भी समाप्त हो चूका हैं। हालांकि महिला की डाक्यूमेंट्स को लेकर पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद ही मामले का पता चल पाएगा।

ATM काटकर पैसे चुराने के चक्कर में था अपराधी, लोगों ने पकड़कर कर दी पिटाई, बाद में पुलिस को सौंपा

नवादा नगर के पर नवादा रजौली बस पड़ाव के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम को काटते एक बदमाश को आसपास के लोगों ने दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश वहां से फरार हो गया। पकड़ में आए बदमाश को बुंदेलखंड सहायक थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है।

घटना के बाबत बैंक प्रबंधक अमित कुमार द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी गई है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि 2 बदमाश एटीएम में घुसे और उसके लॉक को तोड़ने लगे। इस दौरान एटीएम में लगा सायरन बजने लगा। सायरन बजते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और माजरा भांपकर बदमाशों को पकड़ लिया। जिसमें एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया।जबकि दूसरे की भीड़ ने अच्छी से पिटाई कर दी। उसके बाद उसे पास में ही स्थित बैंक पहुंचा दिया।

गिरफ्तार बदमाश के नाम पता का सत्यापन कराया जा रहा है। भागे उसके दूसरे साथी की तलाश भी की जा रही है।बैंक प्रबंधक अमित कुमार ने इस बाबत सिर्फ इतना ही कहा कि एटीएम को क्षति नहीं हुई है। कैश भी सुरक्षित है। बदमाश के पास से एक एटीएम और एक एटीएम खोलने की चाबी मिली है।

IOB ATM

इसके पहले भी शहर के कई एटीएम को बदमाश निशाना बना चुके हैं। लेकिन, कामयाबी ज्यादतर मामले में नहीं मिली है।वैसे, गिरफ्तार बदमाश अकबरपुर थाना क्षेत्र के भनैल गांव का प्रिंस कुमार पिता उदय सिंह बताया जा रहा है। आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

शकूराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई लोग झुलसे तो कई जख्मी, सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा इलाज़

जहानाबाद । जहानाबाद के सकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां पंचायत के नोआवां गांव में मंगलवार की शाम अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। दरअसल गांव के ही लालदेव शर्मा नामक एक व्यक्ति के घर में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई थी।

आग लगने के बाद घर के लोग तो बाहर आ गए, लेकिन आसपास के लोग अगलगी की खबर सुनकर घर के अंदर घुस गए। सभी लोग घर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे, तभी सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सिलेंडर ब्लास्ट होने से कई लोग झुलस गए। वहीं पांच अन्य लोग भी अगलगी के दौरान कूदने से घायल हो गए हैं। दरअसल लालदेव शर्मा के घर में लगी आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पास के कुछ घरों में भी आग लग गई बचाव के दौरान कूदने से कई लोगों के पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। सभी का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है।

cylinder blast

घायलों को आनन-फानन में गांव के लोगों के द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों का शकूराबादमें इलाज चल रहा है। सदर अस्पताल आये सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घायलों में चार की स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। जिन्हें सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज कराने के बाद पटना पीएमसीएच भेजा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद सिलेंडर लीक होने पर आग को बुझाने के दौरान बालू एवं पानी ग्रामीणों के द्वारा दिया जा रहा था । इसी क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट होते ही लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में चार की स्थिति ज्यादा खराब है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर में खाना बना रहे महिला के द्वारा जब गैस सिलेंडर लीक होने की सूचना घर से बाहर निकल कर लोगों को दिया गया। इस दौरान आसपास के लोग लालदेव के घर में पहुंचकर सिलेंडर में लगी आग को बुझाना चाह रहे थे। इसी क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । कई लोगों को अफरातफरी के दौरान चटेलगी हैं और कई लोग सिलेंडर के आग से घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घायलों को देखने के लिए गांव से भारी संख्या में लोग सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचे गए । वही सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम भी गांव पहुंच गई है। साथी रतनी फरीदपुर की वीडियो गायत्री देवी और सीओ कौशल्या कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।

BSF ने बांग्लादेश बॉर्डर पर एक युवक को 1.632 kg सोना के साथ किया गिरफ्तार

किशनगंज बी एस एफ हेड क्वार्टर के अधीन 152 बटालियन के जवानों ने पश्चिम बंगाल सीमा से सटे इंडो बांग्लादेश बॉर्डर क्षेत्र में एक युवक को 1.632 kg सोना के साथ किया गिरफ्तार ।

जप्त सोने की कीमत 84.48.999/बताई जा रही है गिरफ्तार आदमी हरसित बिस्वास पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर का निवासी है जिसे कस्टम के सुपुर्द किया गया।

Bihar News Live Updates: October 2022

Latest News of Bihar Live Updates:

पढ़ें हर खबर पुरे दिन की, अपने बिहार की ।
लाइव न्यूज़ अपडेट – बिहार न्यूज़ पोस्ट पर ।।

Bihar Breaking News: नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB के बीच हिंसक झड़प

अररिया । नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB के बीच हिंसक झड़प । SSB के एक जवान को तस्करों ने किया घायल । SSB ने किया लाठीचार्ज, हंगामा।

गेहूं लदा ट्रक नेपाल जाने से रोकने पर हुई घटना, अररिया के नेपाल बॉर्डर के चंदा मोहन गांव की घटना।

छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट पीटकर हत्या, शव को लेकर परिजनों ने थाने पर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर मे दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की छठ घाट के पीछे पिट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसे ईट पथरो से कूचा गया। इसमें प्रेमी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, उसके साथी की भी बांधकर पिटाई की गई है। उसका इलाज सदर अस्पताल मे कराया जा रहा है।

मृतक मेहंदी हसन रोड निवासी 19 वर्षीय निहाल उर्फ अयान था। वह अपनी प्रेमिका से मिलने छठ घाट पर पहुंचा था। इसी बीच प्रेमिका के घर वालों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर प्रेमी को पकड़ लिया। फिर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को घेरकर बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दिया। घटना कांटी थाना इलाके के महरथा गांव में छठ घाट की है। घटना की सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है।

परिजनों ने बताया की 4 साल से अयान व युवती मे प्रेम प्रसंग था। दोनों दो साल पहले घर से भाग गए थे। इसको लेकर केस भी दर्ज हुआ था और प्रेमिका के अपहरण के आरोप में वह जेल गया था। रविवार को छठ की संध्या पर अर्घ्य चढ़ाने के दौरान ब्रह्मपुरा से अयान अपनी प्रेमिका से मिलने महरथा गांव स्थित घाट पर पहुंच गया। इस दौरान उसे लड़की के परिजन ने देख लिया। उन्होंने छेड़खानी के आरोप में युवक को खदेड़ना शुरू कर दिया। छठ घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों मे आक्रोश है। मृतक युवक के परिजनों ने शव को लेकर ब्रह्मपुरा थाना पर जाकर जमकर हंगामा किया और लड़की के पिता शम्भू साह पर कठोर कार्रवाई की मांग की. पुलीस मामले की जांच में जुट गई है.

बेगूसराय: हथियार तस्कर कन्हैया कुमार एवं बिट्टू कुमार गिरफ्तार

बेगूसराय। हथियार तस्कर कन्हैया कुमार एवं बिट्टू कुमार गिरफ्तार। बेगूसराय जिले के श्रीनगर छर्रा पट्टी के रहने वाले हैं दोनों तस्कर। खगरिया रेलवे स्टेशन से एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार।

एक पिस्टल, एक मैगजीन, 7.65 एमएम के 100 कारतूस , दो मोबाइल बरामद।

वैशाली: पक्के मकान में लगी आग,आग लगने से मची अफरा तफरी

वैशाली । पक्के मकान में लगी आग,आग लगने से मची अफरा तफरी ।घर बन्द कर पूजा करने गए थे घरवाले,शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, भगवानपुर थाना के भगवानपुर बाजार की घटना।

जहानाबाद: मुंद्रिका सिंह यादव की पुण्यतिथि में पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नौकरी को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जहानाबाद । डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को जहानाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में नौकरियों की भरमार है। अकेले स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरियां हैं ।वहीं अन्य दूसरे विभागों में भी नियुक्तियों को शुरू किया गया है।

एक बार फिर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार सरकार पर जमकर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी की सरकार पर युवाओं को गुमराह करने और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया।

2 दिन पहले जीतन राम मांझी के दिए बयान पर तेजस्वी यादव ने अनभिज्ञता जाहिर की। जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी में जाते हैं तो जीतन राम मांझी उसका स्वागत करेंगे, तेजस्वी ने कहा कि यह मीडिया का शिगूफा है। हालांकि इस दरम्यान जीतन राम मांझी भी तेजस्वी के बगल में बैठे मंद मंद मुस्कुराते रहे।

तेजस्वी यादव पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने जहानाबाद के नौरू गांव पहुंचे थे। जहां नौरू खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में आरजेडी और जेडीयू के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।

Bihar News: धनतेरस के दिन धाएं–धाएं, जहानाबाद के काको में दो को लगी गोली

जहानाबाद । पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी किस्म के लोग घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जहानाबाद जिले के काको प्रखंड क्षेत्र का है।

जहां काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में गोलीबारी की घटना में 2 लोग घायल हो गए। घायलों के नाम सूरज और लव कुश है। एक को हाथ में जबकि दूसरे को पेट में गोली लगी है। घायल अवस्था में परिजन सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घायल के परिजनों ने बताया कि बैठने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली चला दी। वही काको थाना अध्यक्ष अक्ष्यवर सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची है। हालांकि थानाध्यक्ष ने एक व्यक्ति को गोली लगने की बात बताई है।

वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने बताया कैजुअल्टी के साथ दो लोग सदर अस्पताल आए थे। एक व्यक्ति को पेट में गोली लगी है जबकि दूसरे को बाहों में गोली लगी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल शख्स सूरज कुमार ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह पटाखा दुकान से पटाखा खरीद कर आ रहा था तभी किसी ने गोली मार दी।

घटना के पीछे वजह क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन धनतेरस के दिन गोलीबारी की हुई घटना से लोगों में भय का माहौल बन गया है।

शराबबंदी को लेकर जहानाबाद उत्पाद विभाग लगातार कर रही कार्रवाई, एक बार फिर 53 लोग गिरफ्तार

जहानाबाद। बिहार में पूर्ण शरराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब का कारोबारी और इसका सेवन करने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में हर दिन सैकड़ों लोग पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खासकर दीपावली के त्योहार को लेकर इन दिनों पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम काफी सख्त हो गई है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चलाकर तीन महिला समेत 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात जहानाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों में विशेष अभियान चलाकर शराब बेचने वाली तीन महिला समेत कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में कुछ शराब के कारोबार में लिप्त हैं तो वहीं कुछ लोग शराब का सेवन करने के आरोप में पकड़े गए हैं। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों और शराब पीने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

जहानाबाद के अरवल मोड़ पर दिखा रफ्तार का कहर, पर्व से पहले परेशानी में पड़े पांच लोग

जहानाबाद। गया–पटना एनएच 83 के अरवल मोड़ के समीप शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अनियंत्रित कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया, जिसके मैं दो महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।

बताया जाता है कि वैगन आर एक कार आ रहा था लोग रविवार की सुबह अरवल मोड़ के समीप सड़क के किनारे कुछ लोग जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया इस घटना से थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी मौके पर पुलिस पहुंच कर कार एवं इसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का कहना है कि ड्राइवर नया होने के कारण यह घटना घटी है। ड्राइवर को सही ढंग से वाहन चलाना नहीं आता था और वह सड़क पर वाहन चला रहा था इसी के कारण यह घटना घटी है ।

सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

बिहार के सूखा प्रभावित क्षेत्र के किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, छठ के पहले खाते में जाएगी 3500 रु की राशि

बिहार के सूखा प्रभावित किसानों को धनतेरस के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है। इस साल सूखे की मार झेल रहे किसानों की सहायता के लिए प्रति परिवार 3500 रुपए की राशि छठ से पहले किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।

इसकी घोषणा आज धनतेरस के अवसर पर सीएम ने की। पहले चरण में 500 करोड़ों का जिलों को भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान रिमोट से राशि सभी जिलों को भेजा। इससे पहले सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम से एक एक कर बात की।

सीएम नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों को कहा छठ पर्व से पहले हर हाल में किसानों तक यह राशि पहुंचा दी जाए। इसमें और जितने रुपए की आवश्यकता होगी वह दिया जाएगा। फिलहाल वित्त मंत्रालय ने 500 करोड़ की स्वीकृति दी है। सीएम ने यह रुपए जिलों को भेज दिए।

मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी को सूखा राहत के वितरण की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि आज से ही इसकी शुरुआत कर दें।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी, चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी के अलावे कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

सीएम ने जाते-जाते निर्देश दिया सूखा राहत वितरण का काम प्राथमिकता के आधार पर करना है।

रांची पटना यात्री बस से अहले सुबह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक और कंडक्टर फरार

जहानाबाद । त्योहारों का सीजन आते हैं शराब माफिया भी काफी सक्रिय हो गया है और पुलिस भी उतने ही सक्रियता से शराब माफियाओं पर भारी पड़ती दिख रही है ।

ताजा मामला जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के चुहरमल चौक के पास का है जहां पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुलासगंज थाना की पुलिस ने चुहरमल चौक के पास रांची से पटना आ रही कृष्णा बस की तलाशी ली तो उसमें 475 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है ।

इस मामले में हुलासगंज थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि त्योहारों के सीजन में पुलिस भी काफी सक्रिय है और झारखंड से आने वाले बसों पर कड़ी नजर हम लोग बनाए हुए हैं । आज सुबह-सुबह चुहरमल चौक के पास कृष्णा बरसे 475 बोतल अंग्रेजी शराब बस में छिपाकर ले जाया जा रहा था ।

बस के ड्राइवर और खलासी जैसे ही पुलिस गाड़ी देखी वैसे ही बस रोक कर वह फरार हो गया इस मामले में बस के यात्रियों को दूसरे वाहन से पटना भेज दिया गया है और बस को जप्त कर थाना लाई गई है ।

इस कारोबार में जो लोग शामिल है उसको बारे में पता की जा रही है ।

नवादा के वारसलीगंज से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बंगला, गाड़ी और दूसरे नामों से होती थी ठगी

नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान, मध्यप्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से विभिन्न गांवों से आए दिन छापेमारी कर साइबर क्राइम में लिप्त ठग को गिरफ्तार कर चुकी है।

स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांव से 11 ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं ठग के पास से नगदी सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद की है।

बताया जाता है कि पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव के बधार में ठगी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में गांव में छापेमारी की गई. वहां से पांच ठग को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 15 मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार ठग की पहचान नई दिल्ली सेक्टर-05 के विजय बाजार थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी निवासी रविकांत के पुत्र रजत कुमार, जमुई जिले के सिकंदरा थाना स्थित अकौनी गांव निवासी सतेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष कुमार, नालंदा जिले के कतरडीह निवासी क्रमश अवधेश सिंह के पुत्र संजय कुमार व गेनौरी सिंह के पुत्र संजीव कुमार, स्थानीय थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी सुरेश राउत के पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई।

वहीं बाद में गिरफ्तार इन ठगों के निशानदेही पर थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत स्थित गोसपुर गांव में छापेमारी कर छह ठग को पुनः गिरफ्तार किया गया. इसमें गोसपुर गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र विकास कुमार, संजय सिंह के पुत्र मुरारी कुमार व त्रिपुरारी कुमार, बाल्मीकि सिंह के पुत्र रंजन कुमार, मनोज सिंह के पुत्र रविरंजन कुमार और भाषो सिंह के पुत्र संजीत कुमार शामिल है।

retds

इन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने त्रिपुरारी कुमार के बंगले से की है.इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक लाख 22 हजार 200 रुपये नगदी, 13 कीमती मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन पासबुक, चेकबुक,एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, साइबर क्राइम से जुड़े कागजात आदि मौके से जब्त किया. बताया गया कि गोसपुर गांव निवासी त्रिपुरारी कुमार ठग गिरोह का सरगना है. उसकी देखरेख में ठगी का बड़े पैमाने पर धंधा चलाया जाता है।

इस मामले पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ कर अनुसंधान चल रहा है. कई सुराग भी हाथ लगे हैं. गिरफ्तार ठग को बाद के दिनों में रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ की जा सकती है।

छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा हो गया है। 7 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 38 किलो चांदी बरामद किया गया है।

घटना सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान इलाके का है। जहां महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला से जेवरात खरीद कर पटना के दानापुर पहुंचे व्यवसायी बंधु मोहन और जितेंद्र जायसवाल एक तयशुदा ऑटो से छपरा के साहेबगंज सोनारपट्टी इलाके के लिए निकले।

इसी बीच मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग पर मटिहान के समीप सुनसान जगह पर दूसरे टेम्पू में सवार अपराधियो ने मोहन जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल और जितेंद्र की पत्नी गीता के आंखों पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया और उनके ऑटो को ओवरटेक करके रोक लिया।

उसके बाद जेवर की लूट कर ले लेकिन 1 दिन के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया।