Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में NH-27 पर कार में लगी आग

गोपालगंज । गर्मी में अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। गोपालगंज में तो NH-27 पर आग का गोला बनती दिखी।

घटना के वक्त कार में 2 लोग सवार थे। अच्छी बात यह रही कि कार सवार दोनो लोगों की जान बच गई। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

मांझागढ़ के दानापुर से सर्विसिंग कराकर लौट रहे थे कार सवार। तभी नगर थाना क्षेत्र के हाजियापुर मोड़ के पास ये हादसा हुआ।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »