Press "Enter" to skip to content

निगरानी के हत्थे चढ़ा पीएचसी का घूसखोर लिपिक, 18 हजार रुपए लेते गिरफ्तार

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने राजधानी पटना के दनियावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छापेमारी कर 18 हजार रिश्वत लेते के साथ पीएचसी के प्रधान लिपिक अजय प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 13 सदस्ययी निगरानी की टीम प्रधान लिपिक अजय प्रसाद को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेते गई।

बताया जाता है कि दनियावा पीएचसी में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात अजय प्रसाद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर की सप्लाई देने वाले जनरेटर संचालक रविंद्र कुमार से जून और जुलाई माह के बिल के भुगतान को लेकर 18 हजार रिश्वत की मांग की थी।

इस संबंध में रविंद्र कुमार ने निगरानी की टीम से पूरे मामले की शिकायत की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद निगरानी की टीम ने पूरे मामले की जांच की। जांच के बाद मामला सत्य पाए जाने पर डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में 13 सदस्ययी निगरानी की टीम ने दनियावा पीएससी में छापेमारी कर 18 हजार रिश्वत लेते प्रधान लिपिक अजय प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की हुई इस छापेमारी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »