पटना। बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बजट विधानसभा में पेश करते हुए दावा किया राज्य की वित्तीय स्थिति बेहतर है। वर्ष 2023-24 के लिए 2,61,885.40 करोड़ रुपये का कुल प्रस्तावित बजट व्यय, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में “24,194.21 करोड़ रुपये अधिक” है।
बिहार बजट 2023 (Bihar ka Budget 2023) की मुख्य बातें…
- राजस्व बढ़ा, राजकोषीय घाटा नियंत्रण में
- बिहार में बंपर बहाली की घोषणा, 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना सरकार की है
- बिहार में कुल 9 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
- पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी मिली है
- स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी
- इंजीनियरिंग कॉलेज में 522शिक्षक बहाल किए जाएंगे
- शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर धनवर्षा, महिलाओं पर फोकस, कोई नया टैक्स नहीं
- तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को सहायता राशि बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया गया है
- नारी शक्ति योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली महिला अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए क्रमशः 1 लाख और 50 हचार की राशि दी जाएगी
- पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में खादी मॉल बनाने की योजना
- कजरा-पिपरैती में सौर ऊर्जा प्लाट लगाने का प्रस्ताव
- सोलर लाइट के लिए 392 करोड़ का प्रावधान
- राज्य में बढ़ा निवेश, 17 एथेनॉल इकाइयां निर्माणाधीन
- 10.45 लाख स्वयं सहायता समूहों का गठन
- पशुधन मछली पालन के लिए 525.38 करोड़ का प्रावधान
- मई में पूरी होगी जातीय जनगणना