पटना । बिहार सरकार ने फर्जी शिक्षक मामले में बड़ी कार्रवाई की है, सभी नकली टीचर को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है । हर जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर आदेश दिया गया है कि जिन-जिन नियोजित शिक्षकों पर FIR दर्ज है उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
बिहार पुलिस के DG ने बताया कि इस महीने के अंत तक बैठक का आयोजन होने वाला है जिसमें इस विषय पर चर्चा विमर्श किया जाएगा । कुल मिलाकर इतना कहा जा सकता है कि ऐसा कोई जिला नहीं है जहां फर्जी शिक्षकों की पहचान ना की गई हो।
निगरानी ब्यूरो इस मामले की जांच 2015-16 से ही कर रहा है। इससे पहले भी कुछ फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी जिलास्तर पर ही है। वहां से मुख्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
निगरानी ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक:
- सबसे ज्यादा गया जिला में 71 एफआईआर दर्ज की गयी है, जिसमें 218 आरोपी हैं
- सारण में 42 एफआईआर और 170 आरोपी
- मुंगेर में 44 एफआईआर में 142 आरोपी
- जहानाबाद में 46 एफआईआर और 124 आरोपी
- बेगूसराय में 46 में 136 आरोपी
- भागलपुर में 17 में 113 आरोपी
- सुपौल में 12 में 104 आरोपी
- बांका में 39 में 101 आरोपी
- अरवल में 43 में 87 आरोपी
- नालंदा में 79 में 81
- समस्तीपुर में 33 में 89 आरोपी
- जमुई में 54 में 81 आरोपी
- पटना में 36 में 67 आरोपी
- पूर्णिया में 69 में 70
- रोहतास में 36 में 74 आरोपी
- खगड़िया में 31 में 72 आरोपी और
- गोपालगंज में 59 एफआईआर में 76 आरोपी बनाए गये हैं।