जिसको लेकर जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को एल्बेंडाजोल कि दवा खिलाया जाना है जिसके लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर जिला को 746015 बच्चो को दवा खिलाने के लक्ष्य रखा है।इसी क्रम में आज सुबह शाह जुबैर स्कूल घोरघट में भी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा एल्बेंडाजोल कि दवा खिलाया खिलाई गई दवा खाने के कुछ ही देर बाद बच्चे बेहोश होने लगे।
वहीं ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो सभी ग्रामीण स्कूल पर इकट्ठा हो गए और बच्चों को बरियारपुर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद में लाकर भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। वहीं बच्चों के बीमार होने के बाद परिजनों का बुरा हाल है । परिजनों ने कहा की स्कूल से सूचना आने के बाद वे सभी अपने बच्चो को देखने बरियारपुर पीएचसी आए है ।
मुंगेर के सिविल सर्जन आनंद शंकर शरण सिंह ने बताया कि कृमि दिवस के मौके पर सभी स्कूलों में एल्बेंडाजोल की दवा दी गयी थी जिसमे आज बरियारपुर प्रखण्ड के शाह जुबैर मध्य विद्यायल घोरघट के लगभग 50 बच्चे दवा पीने से बीमार हो गए। जिसके बाद सभी बच्चों को बरियारपुर पीएचसी में लाकर इलाज किया जा रहा है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने बताया कि सभी स्कूल के शिक्षकों को निर्देश दिया गया था कि मध्यान भोजन के बाद ही बच्चों को उल्टी की दवा के साथ कृमि की दवा देना है लेकिन बच्चों को भूखे पेट ही दवा दे दी गयी जिसके कारण ये स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल दो चार दिनों के लिए दवा देने पर रोक लगा दिया गया है।