बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल श्री ललित किशोर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया हैं । उन्होने इस सन्दर्भ मे अपनी भावनाओं से राज्य सरकार को पहले ही अवगत करा दिया था। मिली जानकारियों के अनुसार उन्होंने अब वे इस पद पर रह कर काम करना नहीं चाहते हैं ।
श्री किशोर पिछले करीब 17 वर्षों से किसी न किसी रूप में सरकार का पक्ष पटना हाईकोर्ट में रखते आए हैं। लगभग पिछले 5 वर्षों से वे लगातार बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत रहे है।
राज्य सरकार के एडवोकेट जनरल की नियुक्ति से संबंधित फैसला राज्य की कैबिनेट के द्वारा किया जाता है।कैबिनेट की बैठक में ही एडवोकेट जनरल के नियुक्ति पर निर्णय होता है।