सुरक्षा बलों के खिलाफ लगाये गए विस्फोटक को एसएसबी ने किया बरामद । मौके से 10 किलो विस्फोटक पदार्थ,एक 12 वाट की बैटरी,50 मीटर तार एवं एक डेटोनेटर जब्त की गई थी।
नक्सलियों ने विस्फोटक को स्टील के कंटेनर में छिपाकर रखा था ।
कमांडेंट श्री गुप्ता ने बताया कि जो नक्सली समाज के धारा में जुड़ना चाहते हैं,वे हमसे संपर्क करें और आत्मसमर्पण कर अपनी जीवन को सुगम बनाएं !