Press "Enter" to skip to content

सिवान के मैरवा में ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी, जीआरपी ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती

सीवान-गोरखपुर रेलखण्ड पर मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद जीआरपी द्वारा घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई।

युवके के पास से एक पॉलिथीन में कुछ पैन और डायरी मिला है लेकिन उसमें पता नहीं है और ना ही इसके पास आधार कार्ड है।

SiwanJN

फिलहाल घायल युवक का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है वही जीआरसी युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »