विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जहानाबाद में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल जहानाबाद में आयोजित इस शिविर में दोपहर तक 8 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन जेडीसी के रक्त सेवा टीम के द्वारा किया गया।
ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि सदर अस्पताल में एक ब्लड बैंक है. यहां गरीब लोगों को नि:शुल्क ब्लड दिया जाता है. वैसे व्यक्ति जो अत्यंत गरीब हैं, जिनके पास पैसा नहीं है और जिन्हे ब्लड की आवश्यकता है. ऐसे लोगों को ब्लड बैंक अपने स्तर से नि:शुल्क रक्त देकर सेवा करती रहती है.
सबसे बड़ी बात कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले 8 लोगों को राज्य स्तर पर आज ही के दिन सम्मानित किया गया।