मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ परिवारिक विवाद में एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचा लिया।
मामला काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ अघोरिया बाजार के निकट पेट्रोल पंप के पीछे परिवारिक विवाद को लेकर एक महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वही लोगो द्वारा घटना की सूचना थाने को दी गई ।
सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम आनन-फानन में मौके पर पहुची और गेट तोड़ कर महिला को फंदे से निचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने बिना वक्त गवाए महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
वही पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है। महिला ने बताया कि आय दिन उसका पति उसे पिटता रहता है आज भी उसके पति ने उसकी पिटाई की जिससे आहत हो कर उसने यह कदम उठाया।