जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र के सरेन गांव में नदी में डूब कर एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी में 4 बच्चियां नहाने गई थी, इसी दौरान वो डूबने लगी। महिला ने 3 बच्ची को तो बचा लिया, और चौथी को बचाने के चक्कर में खुद भी डूब गई। परिजनों ने बताया जहां बच्चियां नहा रही थी वहां पानी ज्यादा था।
मृतक महिला का नाम उषा देवी है जबकि बच्ची का नाम रेखा कुमारी है। गांव वालों ने किसी तरह शव को निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है।