Press "Enter" to skip to content

आज हम जेपी से क्या सीखें।

जेपी का जन्मदिन विजयादशमी, आज हम जेपी से क्या सीखें :

अपनी दुनियादारी को सपनों की
दुनिया का आधार दो।

राज्य शक्ति को मजबूत करने में
लगे हो या लोक शक्ति को इसकी
स्पष्ट समझदारी बनाओ और
लोक शक्ति को मजबूत बनाने में
लगे रहो।

व्यक्ति या समाज के कष्टों के प्रति
अपनी संवेदनशीलता को
भावनात्मक और बौद्धिक दोनों
दोनों आधारों पर खड़ा करो।

मुसीबत जितनी भी हो दिल में
जलती, आशा और हिम्मत की
मशाल को प्रज्वलित रखो. बुझने
मत दो।

मित्रता को व्यापक बनाओ और
मित्रों के प्रति प्रतिबद्ध रहो।

तुम्हारी प्रतिबद्धता मूल्यों के प्रति
हो विचारधारा यह सिद्धांतों के
प्रति नहीं।

अपने जीवन या समाज के उत्थान
के लिए “पहल” करना सीखो।

लेकर–कुमार शुभमूर्ती ( जेपी आंदोलन के नायक रहे है )

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »