नवादा के ककोलत जलप्रपात में अचानक जल वृद्धि हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दोपहर बाद ककोलत जलप्रपात में यह नजारा देखने को मिला। जहां अचानक झरने के पानी में जल वृद्धि होने से सभी पर्यटक भयभीत हो उठे। आनन-फानन में सभी पर्यटकों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।
ककोलत जलप्रपात के केयर टेकर यमुना पासवान और उनकी टीम के द्वारा सभी पर्यटकों को सुरक्षित वहां से निकाला गया। बरसात के शुरू होते ही इस तरह का नजारा ककोलत में आम हो जाता है। इसके अलावा झारखंड के हिस्से में भी लगातार हो रही बारिश के कारण पर्वत श्रृंखला से आए पानी के कारण यह स्थिति उत्पन्न होती है और यह नजारा हर साल देखने को मिलता है।
फिलहाल जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं सभी पर्यटकों को जलप्रपात जाने से रोका जा रहा है।फिलहाल धीरे धीरे पानी का स्तर घटता जा रहा है।