सीवान में तेज आंधी और पानी की वजह से गिरा दीवाल गिरने से दो मासूम बच्चों की दबने से मौत हो गई। पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली के शेख पट्टी गांव की घटना है।
सीवान में आई तेज आंधी की वजह से दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की दबने से मौत हो गई।दोनो मृत मासूम की पहचान सारा प्रवीन और अफरोज आलम के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अचानक हुई मौसम में बदलाव और तेज हवा की वजह से बच्चे अपने घरों से बाहर निकलकर उछल कूद रहे थे इसी दौरान घर के दरवाजे के समीप बाउंड्री का दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद दोनों मासूम उसी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे जिसके बाद आनन-फानन में दीवार के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद सीवान सदर अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई।
अचानक दो मासूमों की दीवार में दबकर मृत्यु होने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से शव लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।जबकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।