बिहार पंचायत चुनाव का आठवां चरण का मतदान संम्पन ।
आठवें चरण में 36 जिलो के 55 प्रखंडों के 834 पंचायतों में हुआ मतदान ।
वोटिंग के लिये 7398 भवनों में 11527 बूथ बनाये थे ।
614 बूथ नक्सली प्रभावित थे ।
66 लाख 55 हजार 233 वोटर थे वोटर ।
वोटिंग के लिये तकरीबन 40 हजार पुलिस अधिकारी व जवानों की गई थी तैनाती ।
कुल मतदान 61.95 प्रतिशत
महिला 65.24
पुरुष 58.65।
शांतिपूर्ण रहा मतदान ।
रघुनाथ पुर में हवाई फायरिग की घटना हुई लेकिन बूथ के आसपास नही हुआ।
कुल 705 evm बदले गए ।
आज के चुनाव में क्या खास रहा
जमुई में नक्सली बंद बेअसर, मतदाताओं ने जमकर डाले वोट, जमुई के खैरा में हुई 70% वोटिंग, हर बूथ पर महिलाओं की भीड़, 8 किमी पैदल चल कर वोट देने पहुंची महिलाएं। पहली बार कई लड़कियों ने किया मतदान।
बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: बांका में एक लाख रुपये के साथ मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार, सिवान व बक्सर में फायरिंग
#BiharNewsPost #BiharNews #Bihar #biharpanchayatelection2021 #biharpanchayatchunav #बिहारपंचायतचुनाव