Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल किया है कि अब रामनवमी का जुलूस पाकिस्तान में निकाला जाएगा क्या?

कटिहार । देश के कई राज्यों में रामनवमी और हनुमान जयंती के दौरान धार्मिक जुलूस पर हुए हमले की घटनाओं पर बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने है कि यह देश में गंगा जमुनी तहजीब के दावे के विपरीत है। उन्होंने सवाल किया है कि अब रामनवमी का जुलूस पाकिस्तान में निकाला जाएगा क्या?

Giriraj Singh


गिरिराज ने आगे कहा आजादी के बाद देश में बड़ी संख्या में मस्जिद बनाई गई और मुसलमानों की आबादी में कई गुना बढ़ोतरी हुई। लेकिन कहीं से भी इस पर कोई विरोध दर्ज नहीं कराया गया। लेकिन, इसी दौरान पाकिस्तान में बड़ी तादाद में मंदिरों को तोड़ दिया गया और वहां की हिंदू आबादी अब विलुप्त होने के कगार पर है। बीजेपी नेता ने कहा कि अब धैर्य जवाब दे रहा है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »