आजादी के 75 वर्ष के मौके पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज से 15 अगस्त तक भारतवासी अपने सोशल पेज पर तिरंगा लगाएंगे ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सोशल पेज पर तिरंगा लगा कर विधिवत इस अभियान की शुरुआत कर दी है । लेकिन इस अभियान से संघ इत्तफ़ाक नहीं रखता है और इस अभियान के साथ संघ नहीं है ऐसी खबरे लगातार आ रही है हालांकि इसको लेकर संघ के पटना दफ्तर से जब प्रतिक्रिया जाननी चाही तो कुछ भी बोलने के इनकार कर दिया।
वैसे संघ तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज नहीं मानती है ,आजादी के 52 साल तक संघ मुख्यालय नागपुर में 15 अगस्त और 26 जनवरी को भी तिरंगा नहीं फहराया जाता था। 2001 में महाराष्ट्र के ही तीन युवक ने जब जबरन संघ मुख्यालय पर तिरंगा फहरा दिया तो काफी बवेवा मचा था और उसके बाद 2002 से 15 अगस्त और 26 जनवरी को संघ मुख्यालय पर तिरंगा फहरा जा रहा है।
हालांंकि तिरंगा को लेकर संघ से जो खबरे आ रही है इसको लेकर संघ को स्पष्ट करना चाहिए की संघ इस अभियान के साथ है या नहीं है।