Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित तेल टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, घटना स्थल पर हुई मौत

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में एक बार फ़िर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं, सकरा के सरमस्तपुर यज्ञशाला के निकट जहा सुबह मंडी में सब्जी ले जा रहें बाइक सवार एक व्यक्ति को तेज रफ़्तार से आ रही टैंकर ने रौंद दिया, जिससे बाईक सवार की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई।


मृतक की पहचान वैशाली जिला के बलिगाव थाना क्षेत्र के अलीनगर नैढल निवासी श्री लाल बहादुर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाने की पुलीस ने तेल टैंकर को जप्त कर लिया है। वही बाईक सवार के मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया हैं।

oiltanker

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »