नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से आ रही हैं। जहां सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार पुलिस के दो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इतना ही नहीं गाड़ी को सड़क पर पलट दिया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि नालन्दा थाना क्षेत्र के सबैत गांव के दो युवक बिहारशरीफ से बापस गांव लौट रहा था। तभी वह सड़क हादसे के शिकार हो गया।
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे 112 के दो वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत करा लिया है।