Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद जिले के सेबनन पंचायत में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण, किसानों को दी गई जानकारी

भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वार जहानाबाद जिले के सेबनन पंचायत में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पुस्पगुच्छ भेंट कर किया गया एवं मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस दौरान बिहार सरकार के कृषि विभाग से राखी कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी, गयासुद्दीन सहायक निदेशक (रसायन), अनिल कुमार गौरव पौधा संरक्षण निरीक्षक द्वारा प्राकृतिक खेती, जैविक खेती तथा पौधा संरक्षण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के क्रम में प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व , आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों में रसायनों के अधिकतम अनुमेय अंश के संबंध में जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि मोहम्मद गयासुद्दीन द्वारा मिट्टी जांच एवं मृदा तत्वों की आवश्यकता एवं रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल में कार्बन की मात्रा बढ़ाने पर जोर दिया।राखी कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा सूक्ष्म सिंचाई , मल्चिंग का इस्तेमाल ,परंपरागत खेती एवं उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित अनिल कुमार गौरव द्वारा धान के फसल में लगने वाले रोगों तथा आइ पी एम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के कुलदीप कुमार द्वारा धान एवं सब्जियों में लगने वाले विभिन्न रोग व्याधि के बारे में विस्तार से बताया गया।

येलो स्टिकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में बताया गया ।श्री राजेश कुमार द्वारा बीज उपचार का प्रदर्शन ,चूहे का प्रकोप एवं नियंत्रण और फॉल आर्मी बर्म के प्रबंधन तथा मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान के बारे में बताया गया।श्री आर पी सिंह द्वारा नीम आधारित एवं अन्य वनस्पति कीटनाशक के महत्व एवं उपयोग के बारे में बताया ।

श्री विकास कुमार रजक द्वारा कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईपीएम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें आईपीएम के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन किसानों को खेत भ्रमण करा कर के कृषि परिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण के बारे में भी विस्तार से बताया एवं प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार, किसान सलाहकार कृष्ण मुरारी सिंह ,किसान सलाहकार रंजीत कुमार एवं श्री अंकित कुमार तकनीकी सहायक मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »