अररिया । फारबिसगंज में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ढोलबज्जा स्थित एनएच पर पूर्व से खड़ी एक ट्रैक्टर मेंर बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी।
रफ्तार से हुई टक्कर में बाइक पर सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक जोगबनी से कुड़वा लक्ष्मीपुर बारात जा रहे थे।
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया है।