बारिश का मौसम है ऐसे में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन राज्य के किसी न किसी हिस्से में ठनका गिरने लोगों की मौत हो रही है।
मगंलवार को गया जिला के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत पुनावा गांव के समीप पहाड़ी पर वज्रपात गिरने से करीब आधा दर्जन युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है ।
बताया जाता है कि सारे दलित समाज के युवक शाम के वक्त पहाड़ी पर घूमने गए हुए थे। तभी वज्रपात की चपेट में करीब आधा दर्जन युवक आ गए। घायल युवक का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।