Press "Enter" to skip to content

सीवान में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,तीन बाइक जप्त, यूपी से सीवान ला रहे थे शराब

यूपी से शराब लेकर सीवान आ रहे हैं तीन तस्कर को मैरवा पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मैरवा थाना क्षेत्र के बिहार यूपी के बॉर्डर धरनी छापर चेक पोस्ट पर तीन बाइक पर शराब लेकर आ रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।

वही तीन बाइक को भी जप्त कर लिया।तीनों तस्कर का नाम कमालुद्दीन अंसारी ,सत्य प्रकाश कुशवाहा और हरे राम है। ये तीनों सीवान जिला के रहने वाले हैं।

Liquorarrest

अहले सुबह ये यूपी से अपने बाइक पर 1070 बॉटल बोरे मे रखकर शराब सीवान ला रहे थे तभी बॉर्डर चेक पोस्ट पर मुस्तैद जवानों ने शराब सहित तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »