भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 30 और 31 जुलाई को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित भाजपा के सातों मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पटना पहुंचेंगे।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 31 जुलाई को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन करने पटना सिटी पहुंचेंगे, वही कंगन घाट स्थित पर्यटक भवन में वे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को भी सुनेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना सिटी आगमन को लेकर पथ निर्माण विभाग द्वारा कंगन घाट की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा कंगन घाट पर विशेष साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़कों पर भी रंग रोगन का काम किया जा रहा है, जिसे लेकर मजदूर दिन-रात जुटे नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आगामी 30 और 31 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।