वैशाली। लाइन होटल के बाहर से रंगे हाथ गाड़ी चोरी करते पकड़े जाने पर केस न करने की दी धमकी। चोर की जमकर पिटाई के बाद केस किए जाने पर आरोपी चोर के साथियों ने होटल और गाड़ी ऑनर के घर पर चलाई गोली। चोरी और सीनाजोरी में चली 50-60 राउंड गोली।
होटल के बाहर और घर के बाहर लगे दर्जनों गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने दो दर्जन राउंड खोखा किया बरामद, तीन लोगों को लिया हिरासत में, बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर जंदाहा हाईवे पर रहीमापुर गांव की घटना।